Web  hindi.cri.cn
    "एक पट्टी एक मार्ग" के लिए विशेषज्ञों, विद्वानों और पत्रकारों में संगोष्ठी
    2017-07-11 10:49:28 cri

    कजाखस्तान स्थित चीनी दूतावास, कजाखस्तान के पहले राष्ट्रपति पुस्तकालय द्वारा आयोजित की गई "एक पट्टी एक मार्ग" के लिए विशेषज्ञों, विद्वानों और मीडिया के पत्रकारों के बीच संगोष्ठी जून माह में अस्ताना में आयोजित हुई। चीनी विदेश मंत्रालय की सार्वजनिक कूटनीति सलाहकार समिति के सदस्य मा चेंग कांग और सुन यू शी, अंतर्राष्ट्रीय मामले के अनुसंधान संस्थान के कार्यकारी उपाध्यक्ष य्वान चोंग चई ने आमंत्रण पर इसमें भाग लिया और भाषण भी दिया। कजाखस्तान स्थित चीनी दूतावास के राजनयिकों, कजाखस्तान के पहले राष्ट्रपति पुस्तकालय, पहले राष्ट्रपति फाउंडेशन, राष्ट्रपति प्रशासन संस्थान, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मंत्रालय जैसी संस्थाओं के प्रधानों, चीन और कजाखस्तान के संवाददाताओं समेत 50 से अधिक लोगों ने इस संगोष्ठी में भाग लिया।

    चीनी विदेश मंत्रालय की सार्वजनिक कूटनीति सलाहकार समिति के सदस्य मा चेंग कांग ने भाषण देते हुए कहा कि दो हजार वर्ष पहले यूरेशिया में हमारे पूर्वजों ने मित्रवत आवाजाही करने की सरल इच्छा के अनुसार प्राचीन काल के रेशम मार्ग खोला था, जिससे मानव सभ्यता के इतिहास में आपसी मेलजोल और संचार का युग शुरू हुआ। हजारों साल से अब तक शांतिपूर्ण सहयोग, खुलेपन और समावेश, एक दूसरे से सीखने, आपसी लाभ वाली समान जीत की सिल्क रोड की भावना का प्रचार-प्रसार हो रहा है, जो मानव जाति की सभ्यता को आगे बढ़ाने में सहायक रहा है। वर्ष 2013 चीनी राष्ट्रपति शी चीनफिंग ने कजाकिस्तान और इंडोनेशिया की यात्रा के दौरान समान रूप से रेशम मार्ग के आर्थिक क्षेत्र और 21वीं शताब्दी के समुद्री सिल्क रोड का निर्माण करने यानी "एक पट्टी एक मार्ग" का निर्माण करने का प्रस्ताव पेश किया था। इस वर्ष मई में चीन सरकार ने पेइचिंग में सफलता से "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर मंच का आयोजन किया। 29 देशों के नेताओं,130 देशों और 70 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से आए 1 हजार 5 सौ प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया। इस शिखर मंच पर उन्होंने विचार-विमर्श किया और मंच में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं। कई जानकारों का समान विचार है कि यह समान जीत वाला एक कार्य है। इस शिखर मंच से विभिन्न पक्षों द्वारा एक साथ मिलकर "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आगे बढ़ाये जाने, मानव जाति के भाग्य समुदाय का निर्माण किया जाने की सकारात्मक सूचनाएं दी गईं, जो विश्व और चीन के लिए महत्वपूर्ण है। प्राचीन काल के रेशम मार्ग की भावना का प्रचार-प्रसार करना, समान रूप से "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण पर विचार-विमर्श करना ऐतिहासिक प्रवृत्ति की निरंतरता के साथ साथ भविष्य के लिए एक सही चुनाव भी है।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040