170702qszm
|
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना
(Music)
अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनीज गानों का भी।
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।
सपना- इस चीनी गीत का नाम है…《समय कहां गया》
मित्रों, अब आप सुनिए चीनी गायक वांग चंगल्यांग का गाया एक गीत, जिसका नाम है《समय कहां गया》। यह गीत चीनी टीवी धारावाहिक《नियो के परिवार में संघर्ष》और《मेरे दादा जी》का मुख्य गीत है। 《समय कहां गया》नाम के गीत को संगीतकार तोंग तोंग-तोंग और छन शी दंपत्ति ने मिलकर रचा है। कहते हैं कि छन शी की मां ने अपना 60वें जन्म दिवस मनाया। जन्मदिवस पार्टी में छन शी को पता नहीं था कि समय कहां गया, और देखते-देखते मां तो बूढ़ी हो गई है। इससे प्रभावित होकर उन्होंने एक ही सांस में《समय कहां गया》गीत के बोल लिखे और पति तोंग तोंग-तोंग ने तुरंत ही इसकी धुन रची। गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं:
द्वार के सामने पर एक पुराना पेड़, उगा है नया पौधा, आँगन में मर चुकी लकड़ी पर, फिर खिला है एक फूल
आधी जिंदगी की बातें हैं मुझसे बताना चाहती हो तुम, सब छिप जाती हैं तुम्हारे सफेद बालों में
यादों में छोटे-छोटे पैर, प्यारा-प्यारा मुंह, जीवन भर के प्यार को दे दिया उसे, वजह है मां-बाप बन गया
समय कहां गया, न जाने तुम इतनी जल्दी बूढ़ी क्यों हो गई,
बच्चे को जन्म देना, उनका पालन करना, चलते-चलते सारी जिंदगी बीत गई
कानों में सब कुछ है बच्चे के हंसने और रोने की आवाज़
समय कहां गया, महसूस न होने पर भी तुम जवान से बूढ़ी हो गई
बच्चों का पालन करने, उन्हें खाना-पानी देने में गुज़रा है सारा जीवन
अभी केवल बचे हैं तुम्हारे पास सफ़ेद बाल और माथे पर सिलवटें
मित्रों, साल 2014 में चीनी परंपरागत त्योहार वसंत त्योहार के दौरान, केंट्रीय टीवी यानी सीसीटीवी द्वारा आयोजित भव्य वसंत आगमन समारोह में गायक वांग चंगल्यांग ने खुद गिटार बजाते हुए《समय कहां गया》नाम का ये गीत गाया। गीत के बोल ने चीनियों के मन को छू लिया और लोग अपने वृद्ध माता-पिता का अधिक सम्मान करने लगे।
7 फरवरी 2014 को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूस के सोची शहर की यात्रा के दौरान स्थानीय टीवी स्टेशन को दिए एक खास इन्टरव्यू में कहा कि इस वर्ष वसंत त्योहार के दौरान चीन में《समय कहां गया》नाम का गीत बहुत लोकप्रिय है। मैं खुद से पूछता हूं कि मेरा समय कहां गया। मेरा समय तो काम करते हुए बीत गया। मैं कभी कभार किताब पढ़ता हूँ। किताब पढ़ना मेरे जीवन का तरीका बन गया है। शी चिनफिंग के सोची टीवी के साथ हुए इस साक्षात्कार के बाद वहां के नागरिकों में"समय कहां गया"विषय पर खूब बातचीत की।
(Chinese Song)