Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-06-18
    2017-06-18 19:37:35 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों। नमस्कार। नीहाओ। आपका स्वागत है, हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनीज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- दोस्तों। जैसा कि 18 जून को फाडर्स डे है यानि पिता-दिवस। पूरी दुनिया में आज के दिन फाडर्स डे मनाया जा रहा है। प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है…मेरे पिता

    मित्रों, फादर्स डे के उपलक्ष्य में अब प्रस्तुत है चीनी गायक... द्वारा गाया गया《मेरे पिता》नाम का गीत। जिसमें पिता की महानता का गुणगान किया जाता है। गीत के बोल कुछ इस प्रकार है:

    याद है बचपन की यादें मुझे, जब पिता के कंधे पर बैठा करती थी मैं

    सातवें आसमान का एहसास करवाते मुझे, मेरे पिता

    लाड-प्यार के साथ बड़ा किया मुझे, मेरे पिता ने

    बड़ी होने के बाद मैं निकल गई अपने सपने जीने के लिए

    हज़ारों मील की दूरी से भी भेजा करते थे चिट्टी-पत्र, मेरे पिता

    बड़े ही मेहनती और परिश्रमी है, मेरे पिता

    कभी नहीं जताते अपनी थकान हमें

    मैं सिर्फ़ एक गीत गाती हूँ आपके लिए

    कामना है दुनिया में माता-पिता

    सुखमय और स्वस्थ रहें

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- तो दोस्तों, अभी हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज मैं और सपना जी फाडर्स डे पर देंगे खास जानकारी।

    (फाडर्स डे पर खास स्पेशल)

    दोस्तों, पिता एक ऐसा शब्द जिसके बिना किसी के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। एक ऐसा पवित्र रिश्ता जिसकी तुलना किसी और रिश्ते से नहीं हो सकती। बचपन में जब कोई बच्चा चलना सीखता है तो सबसे पहले अपने पिता की उंगली थामता है। नन्हा सा बच्चा पिता की उंगली थामे और उसकी बाँहों में रहकर बहुत सुकून पाता है। विश्व के अधिकतर देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। दुनिया के अलग-अलग देशों में फादर्स डे यानी पिता-दिवस मनाया जाता है।

    फादर्स डे पिताओं के सम्मान में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व हैं जिसमे पितृत्व (फादरहुड), पितृत्व-बंधन तथा समाज में पिताओं के प्रभाव को समारोह पूर्वक मनाया जाता है। अनेक देशों में इसे जून के तीसरे रविवार, तथा बाकी देशों में अन्य दिन मनाया जाता है। यह माता के सम्मान हेतु मनाये जाने वाले मदर्स डे (मातृ-दिवस) का पूरक है।

    तो क्या दोस्तों आप जानते हैं कि दुनिया में फादर्स डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई? किसने मनाया सबसे पहले फादर्स डे? नहीं पता, चलिए हम आपको बताते हैं कि दुनिया में कब, किसने और कहाँ पर फादर्स डे मनाने की शुरुआत की। सबसे पहले फादर्स डे 19 जून, 1910 को वॉशिंगटन में मनाया गया था। इसे मनाने की शुरुआत की सोनेरा स्‍मार्ट डोड नाम की महिला ने।

    सोनेरा अपने पापा से बहुत प्‍यार करती थी। दरअसल सोनेरा के बचपन में उसकी माँ का देहांत हो गया था। सोनेरा के पिताजी विलियम स्‍मार्ट ने अकेले ही सोनेरा और उसके पाँच भाई-बहनों की देखभाल की। एक बार सोनेरा ने कई लोगों को साथ मिलकर मदर्स डे मनाते हुए देखा था, तब सोनेरा के मन में ख्‍याल आया कि जब वर्ष का एक दिन माँ के नाम हो सकता है तो एक दिन पिता के नाम पर क्‍यों नहीं।

    इस विचार से प्रेरित होकर सोनेरा ने फादर्स डे मनाने का फैसला किया। उसके पिता विलियम स्‍मार्ट का जन्‍मदिन जून के महीने में आता था, इसलिए उसने तय किया कि फादर्स डे जून के महीने में मनाया जाए। इस तरह 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया।

    फादर्स डे मनाने के सिलसिला इसी तरह चलता रहा। सन् 1924 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति कैल्विन कोली ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर फादर्स डे मनाने के विचार पर अपनी सहमति प्रकट की। अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में पहली बार इसे जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया। इसके बाद कई देशों ने अलग-अलग तारिखों पर फादर्स डे मनाने की घोषणा की। अंतत जून के दूसरे सप्‍ताह में निर्धारित किये गए दिन को विश्‍व भर में फादर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा। 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने पहली बार इस दिन को नियमित अवकाश के रूप में घोषित किया।

    खैर, दुनिया के अलग अलग हिस्सों में फादर्स डे अलग-अलग दिन और विविध परंपराओं के कारण मनाया जाता है। हिन्दू परंपरा के मुताबिक पितृ दिवस भाद्रपद महीने की सर्वपितृ अमावस्या के दिन होता है। रूस में आधिकारिक तौर पर इस छुट्टी के दिन रूस की सशस्त्र सेनाओं में कार्यरत अथवा कार्य कर चुके स्त्री-पुरुषों का सम्मान किया जाता था। लेकिन पारंपरिक तौर से सभी पिताओं तथा वयस्क पुत्रों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बधाइयाँ स्वीकार की जाती हैं। चीन में 1949 से पूर्व के गणतंत्र के समय में 8 अगस्त 1945 को पहला 'फादर्स डे' शंघाई में आयोजित किया गया था।

    सोचिए, सोनेरा अपने पिता से कितना प्‍यार करती थी कि उसने पूरी दुनिया के पिताओं को खुश करने के लिए साल का एक दिन उनके नाम कर दिया और हम सभी को अपने पिताओं को खुश करने का एक खास मौका भी दे दिया।

    दोस्तों, आज संडे है और ऊपर से फादर्स डे, इससे बढ़िया दिन और कोई नहीं हो सकता। आप बच्चों के साथ यह दिन धूम-धाम से मनाएं। आज हम आपको कुछ सुझाव देते हैं, जो आपका दिन आपके बच्चे के लिए बनाने में आपकी मदद करेगा।

    1 सबसे पहले आप पूरे दिन प्रसन्नचित मन से रहिये, अभिभावक का हंसमुख चेहरा बच्चे के लिए सबसे बड़ा तोहफा होता है ।

    2 अपने बच्चों के साथ मिलकर खाना पकाने का मजा ही कुछ और होता है । भोजन तैयार करते समय आप जो भी काम मिल बाँट कर करते हैं, उसकी खुशनुमा यादें आपके मन और सम्बन्ध दोनों को अच्छा करती हैं ।

    3 आप उन्हें मजेदार चुटकुले सुना सकते है, और उनके साथ कुछ अच्छी मनोरंजक किताबें पढ़ सकते हैं । एक साथ हंसना परिवार को करीब लाने का अच्छा जरिया होता है ।

    4 आप जब अपने बच्चों से बात करें, तो जो भी कार्य कर रहें हैं उसे रोक दें, आपका पूरा ध्यान उनकी बातों को सुनने में होना चाहिए । इससे उन्हें यह महसूस होगा, कि उनकी बातों का आपके लिए महत्त्व है ।

    5 आपके उनके लिए एक प्यार भरा पत्र लिखें, और उनके रूम में रख दें । प्यार जताने का इससे बढ़िया तरीका नहीं हो सकता ।

    6 आप उनके साथ उनके मनपसंद संगीत का आनंद लें ।

    7 उनके साथ मिल बैठ का पुरानी यादों, तस्वीरों को देखें, और उसके बारे में बातें करें ।

    8 और हाँ, उन्हें प्यार की झप्पी देना ना भूलें ।

    9 इलेक्ट्रॉनिक सामान से दूरी बनाइये, और बच्चों के साथ बोर्ड-गेम खेलिए, पार्क में जाइये ।

    10 उन्हें उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति करने का मौका दें, बीच में उन्हें टोकें नहीं ।

    11 उनसे बातें करिये, उनके कमरे में जाकर उनके सामान के बारे में उनसे बात करिये । वे खुश होंगे जब आप उनके कार्य की तारीफ़ करेंगे ।

    12 एक घंटे के लिए आप अपनी भूमिका बदलिए । आप के बच्चे के लिए यह एक जागरूकता भरा अनुभव होगा, और उन्हें एक पिता की भावनाओं का अहसास होगा ।

    13 याद रखिये, जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज, परिवार और उसका प्यार होता है । एक पिता बनकर आप बिना शर्त प्यार करना, और एक बेहतर इंसान बनना सीखतें हैं।

    हमारा यह कार्यक्रम सुनने वाले सभी पिताओं को फादर्स डे यानी पिता-दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

    अंग्रेज़ी गीत— My Father' Eye

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हमारी अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि इस शख्स के पेट से निकली ऐसी भयंकर चीज कि पूरा मेडिकल जगत रह गया हैरान

    दोस्तों, विज्ञान की दुनिया में चमत्कार होना कोई नहीं बात नहीं है। हर बार कुछ ऐसा होता है, जिससे वैज्ञानिक सोच में पड़ जाते हैं। अब चीन में रहने वाले 22 साल के शख्स के पेट से कुछ ऐसी चीज निकली है जिसने सारे मेडिकल जगत को हैरान कर दिया है।

    जानकारी मुताबिक शख्स के पेट में पिछले कुछ महीनों से दर्द था हद तो तब हो गई जब इस लड़के का पेट अपने औसत आकार से कई गुना ज्यादा बढ़ गया। पेट बढ़ने के कारण शख्स लंबे समय से कुछ खा नहीं पा रहा था। 22 साल बाद पेट से आप्रेशन के दौरान इतनी भयंकर चीज निकली कि उसे देखकर डॉक्टर्स की हालत खराब हो गई। शख्स के पेट से करीब 30 इंच की आंत को बाहर निकाला गया है। चीन में हुए इस आप्रेशन को 10 डॉक्टर्स की टीम ने अंजाम दिया। आप्रेशन के बाद अब यह शख्स बिलकुल ठीक है।

    डॉक्टरो का कहना है कि अगर जल्द ही इस आंत को बाहर नहीं निकाला जाता, तो उसकी मौत निश्चित थी। उसके पेट का आकार एक बड़े ट्यूमर की तरफ इशारा कर रहा था, लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि ये आंत करीब 30 इंच बड़ी हो सकती है। इस आंत का वजन 13 किलो है और आज तक निकले ट्यूमर में सबसे भारी है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि आमतौर पर घरों में लोग चूहों से परेशान रहते हैं। अगर यही चूहा आपको कैफे में मिल जाए तो कहां भागकर जाएंगे आप। जी हां, इस कैफे में घुस गए, तो चूहे के साथ बैठकर पीनी पड़ेगी कॉफी

    दोस्तों, दुनिया में तरह-तरह के कॉफी कैफे खुले हैं जो अपनी अजीबोगरीब रूल्‍स को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक नया कैफे इन दिनों अमेरिका के सैन फ्रांसिस्‍को में खुलने जा रहा है। जहां आपको चूहे के साथ बैठकर काफी पीनी पड़ेगी। इस कैफ का नाम 'द ब्‍लैक रैट' कैफे रखा गया है। यहां आप एक ही टेबल पर बैठकर चूहे के साथ कॉफी का मजा ले सकते हैं। कॉफी पीने के साथ-साथ आप उन चूहों के साथ दोस्ती भी कर सकते हैं और तो और अगर आपको कोई चूहा अगर पसंद आ गया तो आप उन्हें गोद भी ले सकते हैं।

    वैसे यह कैफे काफी अजीब है लेकिन वहां के स्‍थानीय लोगों के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं। यह कैफे उन लोगों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है, जो चूहों से काफी प्‍यार करते हैं। इस कैफे का संचालन कैलिफोर्नियां की रैट्टि रैट्ज नाम की अडॉप्शन संस्था करेगी। जिसे एक जुलाई से आठ जुलाई तक ही ओपन रखा जाएगा। संस्‍था का मुख्‍य उद्देश्‍य है कि लोग चूहों को पालना सीखें। आप भी इस कैफे का मजा लेना चाहते हैं, तो 50 अमेरिकी डॉलर खर्च कर काफी पी सकते हैं।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि बनवाएंगे! बोलने वाला टैटू, आइए सुनते हैं हाथ पर बने टैटू की आवाज

    दोस्तों, आपने तरह-तरह के डिजाइन वाले टैटू देखे होंगे लेकिन कभी बोलने वाला टैटू सुना या देखा है। मार्केट में इन दिनों ऐसा ही टैटू चर्चा में है जो बोल-बोलकर सबको हैरान कर रहा है। अभी तक हम लोगों ने लाइट वाले टैटू या फिर नए-नए तरह के टैटू बनवाए होंगे। लेकिन अब बोलने वाला टैटू ट्रेंड में आया है। अमेरिका में रहने वाले नेट सिगॉर्डकर ने अपनी पत्‍नी को सरप्राइज देने का काफी अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। नेट ने एक ऐसे टैटू का निर्माण किया जो सिर्फ देखने में आकर्षक तो होगा, साथ ही आवाज भी निकाल सकेगा। इसे साउंट वेव टैटू कहा जाता है।

    इस साउंड वेव टैटू में आप एक एप के जरिए टैटू की आवाज सुन सकते हैं। यह टैटू भी काफी अलग होता है। इस तरह के टैटू बनवाने के लिए साउंडट्रैक को बड़ी ही बारीकी से टैटू में उकेरा जाता है। इसके बाद जैसे ही आप स्‍किन मोशन एप को टैटू के ऊपर स्‍कैन करते हैं, तो उससे आवाज निकलने लगती है। यह आवाज कोई मैसेज, गाना या फिर कोट भी हो सकता है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, आज की प्रेरक कहानी के सेगमेंट में आपको एक प्रेरक कहानी का ओडियो सुनवाने जा रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको यह ओडियो पसंद आएगा

    (Audio-1)

    सपना- चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'बैंक चोर'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को बॉलीवुड एक्‍टर रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की फिल्‍म 'बैंक चोर' रिलिज हुई है। इस फिल्म का निर्माण यशराज बैनर का यूथ प्रोडक्शन हाउस वाई फिल्म्स ने किया है। यह फिल्म ऐसे तीन लोगों की कहानी है, जो बैंक लूटने के लिए गलत दिन चुन लेते हैं और पुलिस, उद्योगपति तथा भ्रष्ट नेताओं के चक्कर में फंस जाते हैं। इस फिल्म में रितेश के साथ विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं। विवेक एक सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में है। दोनों स्‍टार्स इससे फिल्‍म 'मस्‍ती', 'ग्रैंड मस्‍ती' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती' में एकसाथ काम कर चुके है। आइए... सुनते हैं 'बैंक चोर' फिल्म का ट्रेलर

    (Trailor- Bank Chor)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'बैंक चोर' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, आज के सभी जोक्स केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल से द्वारा भेजे गये वाले हैं। उम्मीद करते हैं कि आप सभी को पसंद आएंगे।

    1. मेरा एक पड़ोसी है जिसका नाम भगवान है और उसकी बेटी का नाम साधना है, मम्मी कहती थी कि भगवान की साधना में मन लगाया कर। अब मम्मी को कैसा बताऊं कि साधना में तो मन लगया है लेकिन भगवान नहीं मान रहें।

    2. पति पत्नी से बोलता है- काश मैं गणपति होता, तुम रोज मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती, बड़ा मजा आता। पत्नि बोली- हां, काश तुम गणपति होते। रोज तुम्हें लड्डू खिलाती, हर साल विसर्जन करती, नए गणपति आते, बड़ा मजा आता।

    3. भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा

    स्टूडेंट- ये ले, मेरी बी.क़ॉम की डिग्री रख ले

    भिखारी- अब रूलाएगा क्या पगले, तुझे चाहिए तो मेरी इंजनियरिंग की डिग्री रख ले

    सपना- बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी हमें मजेदार जोक्स भेजने के लिए।

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040