170611qszm
|
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना
(Music)
अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनीज गानों का भी।
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।
सपना- मित्रों अब आप सुनिए सुप्रसिद्ध चीनी गायक ली युकांग द्वारा गाया गया गीत, जिसका नाम है《सपने जैसा》।
गीत के बोल कुछ इस प्रकार है:
चंदन की अगरबत्ती का धुआं, महका देता है हर कोना-कोना
खिड़की के बाहर फूल, भर देते हैं सुगंध से जग सारा
रात-रात भर बैठा रहता हूँ खिड़की के सामने
हो गये हैं मेरे बाल सफेद,
जिंदगी की कहानी नहीं है कोई आम
मन में बहता है अंशांत का सागर
जीवन है आधी नींद आधी रतजगा
सपने जैसा
मदहोश में याद सताती है तेरी
सपने में
खुद को देखता हूं शीशे में
हो गया हूं बेजान तेरी याद में
(Chinese Song)
अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|