Web  hindi.cri.cn
    कंबोडिया स्थित चीनी दूतावास ने 1 जून को खुला दिन आयोजित किया
    2017-06-08 15:59:14 cri
    कंबोडिया स्थित चीनी दूतावास ने 1 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस का खुला दिन आयोजित किया। कंबोडिया के आईसीएएन अंतर्राष्ट्रीय स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी निमंत्रण पर दूतावास में आये। चीनी राजदूत श्योंग बो दंपति, दूतावास में काम करने वाले अधिकारियों व उन के बच्चों ने इस गतिविधि में भाग लिया।

    राजदूत श्योंग बो ने आईसीएएन स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न देशों से आए हैं। विश्वास है कि खुले दिन के आयोजन से बच्चों को विश्व संस्कृति खास तौर पर चीन व चीनी संस्कृति के प्रति ज्यादा जानकारियां मिल सकेंगी।

    अंतर्राष्ट्रीय स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने दूतावास के पार्क, मोर पार्क आदि जगहों का दौरा किया, और चीन-कंबोडिया के बीच विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग का परिचय भी सुना। साथ ही उन्होंने चीनी कार्टून फिल्म बंदर राजा की वापसी और वृत्तचित्र सुन्दर चीन को देखा। उन के अलावा उन्होंने चीनी परंपरागत भोजन का स्वाद भी लिया।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040