Web  hindi.cri.cn
    चीन में 3 करोड़ 60 लाख विद्यार्थियों को ग्रामीण विद्यार्थियों की पोषण सुधार योजना से लाभ मिला
    2017-06-08 15:31:34 cri

    बाल दिवस के मौके पर चीनी विकास अनुसंधान कोष द्वारा 1 जून को जारी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2011 के अंत से केंद्र सरकार ने अनिवार्य शिक्षा स्वीकार करने वाले ग्रामीण छात्रों के लिए पोषण सुधार योजना के कार्यांवयन में 1 खरब 59 अरब 10 करोड़ युआन की पूंजी की व्यवस्था की। इस योजना से 3 करोड़ 60 लाख से अधिक छात्रों को लाभ मिला और उनकी शारीरिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

    अधिक ग्रामीण छात्रों को स्कूल में पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने नवंबर 2011 में यह योजना बनायी और अनिवार्य शिक्षा स्वीकार करने वाले छात्रों को पोषण भत्ता और कैंटीन के निर्माण में राशि प्रदान करना शुरू किया।

    उसी दिन जारी गरीब क्षेत्रों में ग्रामीण छात्रों के पोषण सुधार में मिली प्रगति नामक रिपोर्ट से यह जाहिर हुआ कि पेइचिंग, थ्येनचिन व शानतोंग के अलावा देश के 29 प्रांतों की 1590 काउंटियों में पोषण सुधार योजना लागू हुई और 1 लाख 34 हजार स्कूलों को इस योजना के दायरे में लाया गया। कुल 3 करोड़ 60 लाख विद्यार्थियों को इस से लाभ मिला। अधिकतर प्रांतों में विद्यार्थियों की शारीरिक गुणवत्ता में स्पष्ट रूप से सुधार आया।

    वित्त मंत्रालय के विज्ञान व शिक्षा विभाग के उप प्रधान ल्यू शिनआन ने कहा कि पोषण सुधार योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। इस वर्ष इस योजना को और विस्तृत दायरे में लागू किया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार लगातार इस के लिये समर्थन व पूंजी देगी।

    पोषण सुधार योजना खेत से मेज़ तक का एक कार्यक्रम है। इसे विभिन्न पक्षों का समन्वय व सहयोग चाहिये। चीनी राज्य परिषद के विकास अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष, चीनी विकास अनुसंधान कोष के अध्यक्ष ली वेई ने कहा कि अगले चरण में हमें व्यापक रूप से कैंटीन में भोजन की तैयारी और निगरानी को मजबूत करना होगा। ताकि पोषण सुधार योजना में और सुधार लाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोषणयुक्त भोजन मिल सके।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040