170604qszm
|
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना
(Music)
अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनीज गानों का भी।
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।
सपना- मित्रों, अब आप सुनने जा रहे हैं मशहूर चीनी गायक ली यूकांग का गीत《छांगआन की कहानी》। छांगआन प्राचीन काल में चीन के थांग राजवंश की राजधानी थी। गायक ली यूकांग की आवाज़ की एक बड़ी विशेषता है। वह महिला और पुरुष दोनों की आवाज़ में गाने में निपुण हैं। पुरुष की आवाज़ में उनका गाना काफी भारी-भरकम जैसा लगता है जबकि महिला की आवाज़ में उनका गीत बहुत ही मीठा प्रतीत होता है। कभी कभार वह अपने प्रदर्शन में महिला और पुरुष दोनों की आवाज़ में गीत गाते हैं। अगर लोग उन्हें ना देखें और केवल उनकी आवाज़ ही सुने, तो लगेगा कि एक महिला और एक पुरुष दोनों एक साथ गाना गा रहे हैं। तो चलिए ली यूकांग द्वारा गाये गये"छांगआन की कहानी"नामक गीत का मज़ा लेते हैं।
गीत के बोल कुछ इस प्रकार है:
तुम छांगआन से आती हो, स्वप्न की खोज में लगा दिये हज़ार वर्ष
खिले फूल गिर गए हैं अब, मन में है बसी तुम्हारी छवी
फूल जैसे चेहरा है, किसके लिए खिलता
सुन्दर नाम है, किसके लिए रखा
बहते पानी की तरह है समय
तुम्हारी आवाज़ है स्वर्ग की ध्वनि जैसी
मन की चाह है नहीं बदलता, सालों बाद फूलों का समुद्र बन गया
सुन्दर छांगआन में है प्रेमी-प्रेमिका,
तीन पीढ़ियों तक का प्यार
नाचते हुए कितने सुन्दर लगते हो तुम
खड़ी हूं जन्म दर जन्म तुम्हारे इंतजार में
(Chinese Song)
अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक संवेदनशील कहानी
सपना जी की कहानी- अड़तालिसवाँ साल लेखक:जेम्स स्टीफ़ंस (आयरलैंड)
अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए।।। दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।
(Music)
अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि चीन की एंबुलेंस में मिलेगी अब ये सुविधा
दोस्तों, चीन ने मध्य हेनान प्रांत में सीटी स्कैन से लैस पहली 'स्ट्रोक (आघात) एंबुलेंस' लांच की है। इस एंबुलेंस में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों या आघात मरीजों का मौके पर ही सीटी स्कैन किया जा सकता है। यह एंबुलेंस बीजिंग की एक कंपनी ने तैयार की है। इस कंपनी को चिकित्सीय वाहन कारोबार और उसकी मरम्मत करने में विशेषज्ञता हासिल है । अस्पताल के इंटरवेंशन थेरेपी सेंटर के निदेशक ली तियानशियो ने कहा,''इस एंबुलेंस में आघात के मरीजों को अस्पताल भेजने से पहले उनके मस्तिष्क की जांच की जा सकेगी और खून का नमूने लेने की सुविधा भी इसमें है।'' उन्होंने कहा, ''इससे आघात के उन मरीजों को लाभ पहुंचेगा जिन्हें यातायात जाम या अस्पताल से लंबी दूरी के कारण समय पर उपचार नहीं मिल पाता।'' सीटी स्कैन, खून के थक्के जमने के कारण होने वाले विभिन्न तरह के आघात का पता लगा सकता है। इस तरह के आघात में लक्षण नजर आने के 6 घंटों के भीतर खून के थक्के हटाना बेहद आवश्यक होता है।
सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि परफेक्ट फोटो के लिए दुल्हन ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
दोस्तों, एक परफेक्ट वेडिंग फोटो के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। एक ऐसा ही हैरान कर देना वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां परफेक्ट फोटो के लिए कोई दुल्हन के कपड़ों में आग लगा दी। चीन की एक दुल्हन ने यह साहसी कारनामा किया एक अच्छी तस्वीर पाने के लिए। यह न सिर्फ भयावह था साथ ही खतरनाक भी था। इस फोटो को खींचने के दौरान एक वीडियो भी बनाया गया। जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक शख्स दुल्हन के वैडिंग गाउन को आग लगा देता है और दुल्हन भी शांति से फोटो के लिए पोज दे रही होती है। लेकिन जैसे ही आग नियंत्रण से बाहर होती है तो दुल्हन भी थोड़ी घबरा जाती है। इतने में एक महिला आकर आग को बुझाती है।
अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि समुद्र की गहराई में मिला अजीबोगरीब जीव, साइंटिस्ट भी हैरान
दोस्तों, ऑस्ट्रेलिया में समुद्र की गहराई में बिना सिर वाली एक मछली मिली है। शोधकर्ताओं का कहना था कि इससे पहले उन्होंने आज तक ऐसा भयानक जीव कभी नहीं देखा है। जानकारी मुताबिक, सेन्ट्रल क्वींसलैंड में समुद्र के 4 किलोमीटर अंदर साइंटिस्ट को बिना सिर वाली मछली मिली है । CSIRO के कुछ शोधकर्ता समुद्र के अंदर खोजबीन का काम कर रहे थे,उसी दौरान डीप सी कैमरे में ये मछली दिखी। शोधकर्ताओं का कहना था कि इस मछली की नथुना (नॉस्ट्रिल) और मुंह थी लेकिन उसका चेहरा नहीं था,इसकी आंख भी काफी अजीबोगरीब थी। इसकी मदद से समुद्र के अंदर वो सर्फिंग तो कर सकती है, लेकिन उसे दिखाई नहीं देता है। फिलहाल इस मछली पर शोध का काम चल रहा है।
सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ
(Hindi Song)
अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना.... चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'दोबारा : सी योर एविल'
(Music)
अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को हॉरर फिल्म'दोबारा : सी योर एविल'रिलिज हुई है। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस फिल्म 'दोबारा : सी योर एविल' में अपने भाई साकिब सलीम के साथ काम किया है। फिल्म के निर्देशक प्रवाल रमन हैं, और इसमें लीजा रे, आदिल हुसैन के अलावा अन्य कलाकार भी हैं। इस फिल्म की कहानी एक आईने के बारे में है जिसे भूतिया माना जाता है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं दोबारा : सी योर एविल फिल्म का ट्रेलर
(Trailor- Dobara: See your Evil)
सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'दोबारा : सी योर एविल' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स
(Music)
अखिल- 1. एक गांव का बंदा कम्प्यूटर की दुकान में जाकर बोला- सुना है, आजकल सब काम कम्प्यूटर से हो रहा है। हमारे यहां बारिश नहीं हो रही, जरा पानी डाउनलोड करवाना था। (हंसी की आवाज)
2. मायके से पत्नी फोन पर : सुनो जी, आपके बिना जी नहीं लगता..
पति बोला : अरे पगली, ZEE नहीं लगता तो स्टार, कलर और सोनी लगा कर देख लिया कर.. वो भी अच्छे चैनल हैं! (हंसी की आवाज)
सपना- दोस्तों, अब अगला जोक पेश करने जा रहे हैं, उसे भेजा है केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने।
3. पति: मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं।
पत्नी: तुम बीच में मत बोलो, जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे। अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी.....!!! (हंसी की आवाज)
अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, मजेदार जोक भेजने के लिए।