चीनी आर्थिक वेबसाइट से मिली खबर के अनुसार इक्नौमिक डेली के चीनी आर्थिक प्रवृत्ति अनुसंधान संस्था ने हाल में चीनी परिवारों की संपत्ति संबंधी जांच रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में चीन के 24 प्रांतों की 435 काउंटियों के 36 हजार परिवारों के आंकड़े एकत्र किए गए, जिनमें चीनी परिवारों की संपत्ति का पैमाना व ढांचा, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बीच भिन्नताएं, वित्तीय पूंजी एवं निवास स्थान, पारिवारिक पूंजी निवेश के निर्णय और इंटरनेट वित्त जैसे विषय शामिल हैं।
रिपोर्ट से जाहिर है कि 2016 चीन के परिवारों की औसत व्यक्ति की संपत्ति करीब 1.69 लाख युआन थी, जिसमें 2015 की तुलना में भारी वृद्धि दर्ज की गयी। चीनी शहरी व ग्रामीण परिवारों की औसत व्यक्ति संपत्ति 2.4 लाख और 76 हजार चीनी युआन थी, जिनकी वृद्धि दर 15.22 प्रतिशत और 18.49 प्रतिशत थी।
चीनी परिवारों की औसत व्यक्ति संपत्ति में वृद्धि का एक मुख्य कारण है कि संपत्ति के बाजार मूल्य में बढ़ोतरी देखी गयी है। 2016 में चीनी मकानों की कीमतों में लगातार इजाफ़ा हुआ। ज़्यादा से ज़्यादा नागरिकों को घरों के दाम बढ़ने से लाभ मिला। शहरों में इसका भारी अनुपात है।