Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2017-05-17
    2017-05-17 11:20:39 cri

    अनिलः आपका पत्र मिला प्रोग्राम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडेय का नमस्कार।

    ललिताः सभी श्रोताओं को ललिता का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः दोस्तो, आज के प्रोग्राम में भी हम हमेशा की तरह श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। लीजिए पेश है श्रोताओं के पत्र। पहला पत्र हमें आया है, गुलशन कॉलोनी. पिको चौक. बादामी उद्यान लाहौर पाकिस्तान से सील अब्दुस्सत्तार सल्फ़ी का। लिखते हैं कि मैं पिछले लंबे समय से आपका रेडियो प्रोग्राम सुन रहा हूं। आज के दौर में हम रेडियो को इंटरनेट के माध्यम से भी सुन पा रहे हैं। इसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारा प्यार आगे भी आपके साथ बना रहेगा। सीआरआई हिंदी परिवार को हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार।

    सील अब्दुस्सत्तार जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। और हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान में हमारे अन्य जो भी श्रोता हैं हमारा प्रोग्राम सुन रहे होंगे, तो आने वाले समय में हमें पत्र जरूर भेजेंगे, शुक्रिया।

    ललिताः अगला पत्र हमें आया है आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से सादिक आज़मी का। लिखते हैं कि इस बार कार्यक्रम आपका पत्र मिला में मेरे पत्र को भी जगह मिली, धन्यवाद। इस बार श्रोता भाई रवि शंकर बासु जी के पत्र से ज्ञान हुआ की उनके क्लब द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और खुले मन से जन सेवा की वाकई यह अत्यंत गौरव की बात है। मैं ह्रदय भाव से उनको धन्यवाद देता हूँ। सच में ये मानवता का सबसे बड़ा उदाहरण है। इस बार की आपकी वेबसाइट का वीडियो केंद्रित था एक पट्टी एक मार्ग पर, जो निसंदेह हमारे ज्ञान में बढ़ोतरी का बिंदु बना। धन्यवाद।

    सादिक आज़मी जी, हमें ई-मेल भेजने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। आशा है आप आगे भी यूं ही पत्र भेजते रहेंगे। शुक्रिया।

    अनिलः लीजिए दोस्तों, अब पेश है अगला पत्र, जिसे भेजा है दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू और उनके तमाम दोस्तों ने। लिखते हैं कि हमारे क्लब के सभी सदस्य हर बार आपके द्वारा पेश प्रोग्राम सुनते आ रहे हैं। 8 मई को पेश कार्यक्रम अतुल्य चीन में "एक पट्टी एक मार्ग" में अली बाबा ग्रुप के नान स्टॉप व्यापार सेवा में मलेशियाई उपभोक्ता से संबंधित रिपोर्ट अच्छी लगी! चीन भारत आवाज में मनोज जी से भेंटवार्ता अच्छी लगी! वहीं आर्थिक जगत में विनीता जी से "एक पट्टी एक मार्ग" से अन्तराष्ट्रीय सहयोग जैसे रिपोर्ट की जानकारी भी ठीक लगी।

    कार्यक्रम नमस्कार चाइना में अनूप जी से भेंट वार्ता अच्छी लगी! जबकि चीनी कहानी कार्यक्रम में पेश तमाम कहानियां भी हमें बेहद पसंद आईं! वाकई यह कार्यक्रम हमें रोचक और जानकारीप्रद लगा। धन्यवाद।

    जबकि कार्यक्रम विश्व का आईना में एक पट्टी एक मार्ग पर आयोजित मुम्बई संगोष्ठी में दिये गये भाषण पर जानकारी पसंद आयी। आपका पत्र मिला प्रोग्राम में मेरे पत्रों को नियमित तौर पर स्थान देने के लिए शुक्रिया।

    ललिताः कार्यक्रम बाल महिला स्पेशल में ख़राब पर्यावरण की वजह से हर साल विश्व के 17 लाख पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मौत होती है। रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एक साथ कार्रवाई कर बच्चों के लिये एक अनवरत विकास वाली दुनिया बनाने की अपील की गयी। उक्त दो रिपोर्टों में एक का शीर्षक है अनवरत विकास वाली दुनिया बनानाः बच्चों का स्वास्थ्य और पर्यावरण। जिसमें संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्ष 2030 के अनवरत विकास लक्ष्य और बच्चों के स्वास्थ्य के बीच संबंधों पर ध्यान केंद्रित हुआ है। दूसरी रिपोर्ट का शीर्षक है हमारे भविष्य को प्रदूषित मत करोः बच्चों के स्वास्थ्य पर पर्यावरण का असर। जिसमें व्यापक रूप से बच्चों के स्वास्थ्य पर पर्यावरण की भूमिका को बताया गया है।

    कार्यक्रम आपकी पसंद में गर्मियों में पानी के संकट विषय पर रिपोर्ट में खास तरह के फ़िल्टर जिससे समुद्र के खारा पानी को मीठा व पीने योग्य बना देते है! यह नवीन जानकारी बेहद पसंद आया! विज्ञान से संबंधित जानकारी में सिर का ट्रांसप्लांट की चूहे पर प्रयोग सफल होने से भविष्य में मनुष्य पर सफलता की उमीद जगी है! एक बेहतरीन प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर से धन्यवाद।

    शंभू जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत शुक्रिया।

    अनिलः वहीं दोस्तों अगला पत्र हमें भेजा है केसिंगा ओड़िशा से हमारे सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि 8 मई को पेश साप्ताहिक "अतुल्य चीन" हमने ध्यानपूर्वक सुना, जिसके तहत अलीबाबा समूह के सहयोग से 'एक पट्टी एक मार्ग' परियोजना को ई-हब से जोड़ने हेतु चीन के हांगचो शहर में EWTP की स्थापना की कोशिशों पर महती जानकारी प्रदान की गयी। ई-हब के ज़रिये 'एक पट्टी एक मार्ग' के पूरे क्षेत्र को डेटा और इण्टरनेट की बेहतरीन सेवाओं से जोड़ा जा सकेगा, जिससे देशों के बीच वन स्टॉप व्यापार सेवा और लॉजिस्टिक सुविधाएँ आसान हो सकेंगी। एक अन्य रिपोर्ट में एनिमेशन उद्योग पर हांगचो में आयोजित गतिविधि से चीन में एनिमेशन बाज़ार की संभावनाओं पर अच्छी जानकारी हासिल हुई। इसके अलावा चीन में व्यस्क और युवा लोगों में कागज़ी और ई-पुस्तकें पढ़ने के औसत पर भी सूचनाप्रद जानकारी प्राप्त हुई। वास्तव में, ई-पुस्तक कागज़ी पुस्तक का विकल्प कभी नहीं बन सकती, क्यों कि कागज़ी पुस्तक साहित्य-सौन्दर्य का अहसास कराती है।

    वहीं कार्यक्रम "चीन-भारत आवाज़" के अन्तर्गत इसी माह पेइचिंग में होने वाले 'एक पट्टी एक मार्ग' सम्मेलन पर वरिष्ठ पत्रकार मनु पवार से ली गयी भेंटवार्ता सुनी, जिसमें उन्होंने उक्त परियोजना के उद्देश्यों के अलावा BCIM और भारत में हर मौसम में चारों धाम को जोड़ने मॉनसून मार्ग पर भी महती जानकारी प्रदान की। बातचीत से यह भी पता चला कि यह मार्ग प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रॉजेक्ट है और इसके निर्माण में चीन से तकनीकी सहयोग लिया जा सकता है।

    साप्ताहिक "आर्थिक जगत" के तहत चीन-श्रीलंका राजनयिक सम्बन्ध स्थापना की 65वीं वर्षगाँठ और चीन-श्रीलंका आर्थिक सहयोग की चर्चा के अलावा 'एक पट्टी एक मार्ग' के प्रस्ताव से अंतरराष्ट्रीय सहयोग आगे बढ़ा' शीर्षक विशेष रिपोर्ट पेश की गयी, जो कि अहम् लगी। धन्यवाद् एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    ललिताः सुरेश जी ने आगे लिखा है कि साप्ताहिक "नमस्कार चाइना" हर बार की तरह आज भी रुचिकर लगा। कार्यक्रम की शुरुआत में चीन में विगत कई वर्षों से रह कर आयात-निर्यात का कारोबार करने वाली फर्म के जिन महानुभाव से बातचीत पेश की गयी। वह काफी महत्वपूर्ण थी, परन्तु रिसैप्शन में आयी गड़बड़ी के चलते उनका नाम नोट करना सम्भव नहीं हुआ। उनके साथ बातचीत सुन कर ज्ञात हुआ कि चीन की तरह आगामी कुछ वर्षों में भारत में भी सोशल नेटवर्किंग पर क्रय, भुगतान और निवेश आदि की महती सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। यह जान कर और भी ख़ुशी हुई कि इस कार्य में चीन से तकनीकी सहयोग प्राप्त होगा। सब से अच्छी बात यह लगी कि नई प्रणाली के लिये ऐसा एप्प विकसित किया जायेगा, जो अंग्रेज़ी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करेगा। कार्यक्रम में आगे चीन की पांच शीर्ष सुर्ख़ियों में -चीन ने कक्षा में अंतरिक्ष यानों में ईंधन भरने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की; चीन को ब्रिटेन से जोड़ने वाली मालगाड़ी 12 हज़ार किलोमीटर का फासला तय कर यीबू पहुँची; चीन निर्मित ज़मीन और पानी में उतर सकने वाले पहले विमान ने सफलता की उड़ान भरी; पचासवें वर्ल्ड फ़िल्म फेस्ट में चीन की दस फ़िल्में पेश की गयीं और लिंगडन के उपयोगकर्ताओं की संख्या 50 करोड़ के पार, आदि ख़बरें काफी अहम् लगीं।

    कार्यक्रम "चीनी कहानी" के अन्तर्गत होस्ट लीला भट्ट द्वारा आज पेश 'बेटों को शिक्षा', 'चंग राजवंश के व्यक्ति का जूता ख़रीदना', 'झिंगुर मेंटेस और चिड़िया' और 'बरछी और ढ़ाल' शीर्षक चारों प्राचीन नीति-कथाएं शिक्षाप्रद लगीं।

    अनिलः जबकि कार्यक्रम "विश्व का आइना" के तहत भारत स्थित चीनी दूतावास के मिनिस्टर ल्यूचिनसुंग द्वारा भारतीय ऑबजर्वर रिसर्च फाउंडेशन के निमंत्रण पर मुम्बई में आयोजित 'एक पट्टी एक मार्ग' संबंधी संगोष्ठी में दिये गये भाषण पर रिपोर्ट बहुत ही विचारोत्तेजक लगी। इस मौके पर उन्होंने 14 से 15 मई तक चीन की राजधानी पेइचिंग में एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच के आयोजन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की। हाल के दिनों में भारतीय मीडिया, विद्वानों और थिंकटैंक द्वारा एक पट्टी एक मार्ग के मद्देनज़र व्यक्त विचारों पर उनकी चर्चा केंद्र था कि क्या भारत को एक पट्टी एक मार्ग में भाग लेना चाहिए? भारत को एक पट्टी एक मार्ग से लाभ मिलेगा या नहीं? भारत के इन संदेहों की चर्चा में उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुये छह पहलुओं पर प्रकाश डाला।

    साप्ताहिक "आपका पत्र मिला" के अन्तर्गत आज़मगढ़ के श्रोता भाई सादिक़ आज़मी की लम्बे समय बाद पत्रोत्तर में धामाकेदार वापसी किसी ख़ुशी के पैग़ाम जैसी लगी। वहीं दरभंगा के भाई शंकर प्रसाद शम्भू के प्रति आभार कि उन्होंने मेरे प्रयासों की प्रशंसा की। धन्यवाद्।

    जबकि "बाल-महिला स्पेशल" के तहत हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जिनेवा में ज़ारी पर्यावरण और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी दो रिपोर्टें, जिनके अनुसार ख़राब पर्यावरण की वजह से हर साल विश्व में कोई 17 लाख पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मौत हो जाती है, के बारे में जान कर चिन्ता हुई। रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की गयी है कि वह बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक साथ मिलकर कोई कारगर योजना तैयार करें। रिपोर्ट में पेश किये गये पर्यावरण जोखिमों में कमरे और बाहर के वायु-प्रदूषण, सेकंड हैंड धुएं, असुरक्षित पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव और गंदा वातावरण आदि शामिल हैं। रिपोर्ट में कुछ नये पर्यावरणीय ख़तरों का भी ज़िक्र किया गया। उदाहरण के लिये विद्युत उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक कचरे का पुनर्चक्रण अच्छी तरह से न किया जाना। ऐसे हानिकारक पर्यावरण में रहने पर बच्चों की बौध्दिक क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन से पृथ्वी का तापमान और कार्बन डायोक्साइड का स्तर भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि पराग आसानी से पैदा होगा, जिसके चलते दमाग्रस्त बच्चों की संख्या में वृध्दि होगी।

    ललिताः सुरेश जी आगे लिखते हैं कि 12 फ़रवरी को प्रस्तुत "चीन का तिब्बत" कार्यक्रम में बतलाया गया कि कैसे नये चीन की स्थापना के बाद से अभी तक के वर्षों में बहुत से कार्यकर्ताओं ने देश के भीतरी इलाकों से तिब्बत जाकर अपना युवाकाल तिब्बती पठार को समर्पित किया है। इस परिप्रेक्ष्य में पेइचिंग के हान जातीय कार्यकर्ता वू यू-छू की कहानी प्रेरक लगी। उन्होंने तीस साल पहले एक विश्वविद्यालय में स्नाकत की पढ़ाई पूरा करने के तुरन्त बाद ही तिब्बत में काम करना चुना, पर वे दूसरे हान जातीय कार्यकर्ताओं से अलग हैं, क्यों कि उन्होंने तिब्बत में न सिर्फ़ काम किया, बल्कि एक याक संग्रहालय की स्थापना के लिए भी भरपूर प्रयास किया। वू यू-छू की तिब्बत में याक संग्रहालय स्थापित करने की कहानी ने तिब्बती लोगों को गहरी छाप छोड़ी है।

    कार्यक्रम "दक्षिण एशिया फ़ोकस" के अन्तर्गत इन्डियन प्रीमियर लीग पर वरिष्ठ खेल पत्रकार संजय श्रीवास्तव की परिचर्चा सुन कर आईपीएल की व्यापकता, उसके व्यावसायिक पहलू सहित तमाम बातों पर महती जानकारी हासिल हुई। धन्यवाद् एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    अनिलः जबकि साप्ताहिक "आपकी पसन्द" में आज आपने महज़ चार फ़रमाइशी गाने ही सुनवाये, जो कि 'आपकी फ़रमाइश' की शुरुआत से लेकर अब तक की न्यूनतम संख्या है। पहले-पहल इस कार्यक्रम में श्रोताओं की पसन्द पर सात गाने सुनवाये जाते थे, बाद में उनकी संख्या घटा कर छह कर दी गयी। समय की कमी के कारण कभी-कभार पांच गानों से भी काम चला लिया जाता था, परन्तु ऐसा कभी नहीं हुआ कि पैंतीस मिनट के प्रोग्राम में महज़ चार गाने समाहित किये गये हों। ख़ैर, रही होगी आपकी कोई मज़बूरी। बहरहाल, कार्यक्रम में सुनवाये गये फ़िल्म –क्रोधी, एन इवनिंग इन पेरिस, प्यार का मौसम और हिम्मत वाला के फड़कते हुये गानों के साथ दी गयी तमाम जानकारी आज भी पूर्वोपरि रोचक और ज्ञानवर्द्धक थी। समुद्र के पानी का विलवणीकरण कर उसे पीने योग्य बनाने सम्बन्धी मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की खोज़ अत्यन्त महत्वपूर्ण कही जायेगी। परन्तु इटली के विवादित वैज्ञानिक सेरिगो केनागेरी का मानव मुण्ड प्रत्यारोपित करने की ओर बढ़ने का दावा कम से कम इस समय तो कोरी बक़वास लगता है। मेरी राय में इस तरह की बिना सिर-पैर वाली विवादित ख़बरों के ज़रिये वह हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहना चाहते हैं। क्या वह बता सकते हैं कि जिन चूहों पर सर ट्रांसप्लांट का प्रयोग किया गया, वह ऑपरेशन के बाद कितने समय ज़िन्दा रहे? हाँ, कनाडा स्थित ब्रिटिश कोलम्बिया में मिस्री पिरामिडों से भी पुराना गाँव मिलने सम्बन्धी जानकारी अत्यन्त महत्वपूर्ण कही जायेगी, जिससे निश्चित तौर पर मानव सभ्यता के विकास पर कुछ अहम् बातों का पता चल सकेगा। धन्यवाद इस महती प्रस्तुति के लिये।

    ललिताः 14 मई को "सन्डे की मस्ती" कार्यक्रम पेश किया गया। पेइचिंग में आज चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा 'एक पट्टी एक मार्ग' सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में सन्डे स्पेशल सेगमेण्ट के तहत प्रोफ़ेसर दत्तेश पारूलेकर और बी.आर.दीपक के विचार सुनवाया जाना महत्वपूर्ण लगा। अज़ीबोग़रीब और चटपटी बातों के क्रम में अहमदाबाद के क़ब्रों वाले रेस्तरां पर दी गई जानकारी वास्तव में अज़ीब लगी। वहीं 27 वर्षीय एक लड़की को अपने जन्म के बारहवें दिन से लेकर आज तक की सभी बातें याद रहने का समाचार भी उनकी विलक्षण याददाश्त को दर्शाता है। प्रेरक कहानी के तहत 'चिड़िया की परेशानी' शीर्षक कहानी यह सीख देती है कि हमें कभी भी हीनभावना से ग्रसित नहीं होना चाहिये, क्यों कि भगवान ने हर प्राणी को विशिष्ट बनाया है। वहीं मनोरंजन खण्ड में इस शुक्रवार रिलीज़ हुई फ़िल्म 'सरकार 3' की चर्चा के साथ उसका ट्रेलर सुनवाये जाने के अलावा कार्यक्रम में पेश तीनों ज़ोक्स भी उम्दा लगे। धन्यवाद् फिर एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    सुरेश अग्रवाल जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बेहद शुक्रिया।

    अनिलः दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडेय और ललिता को दीजिए इजाजत, नमस्कार।

    ललिताः बाय-बाय।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040