Web  hindi.cri.cn
    द्वान वू त्योहार के रीति रिवाज
    2017-05-28 14:25:07 cri

     

    द्वान वू त्योहार मनाना पिछले 2000 से ज़्यादा सालों में चीनियों की चिर परम्परा था। विशाल भूमि और बहुतेरी जातियां होने के नाते चीन में बेशुमार कथा-कहानी पैदा हुई हैं और विभिन्न स्थलों में भिन्न भिन्न रीति रिवाज भी चलते हैं। जिन में बेटी का मायका लौटना, देवता चुंग ख्वेई का चित्र टंगाना, प्रेत नाव का स्वागत, धूप थैली लटकाना, ड्रैगन नाव की दौड़ प्रतियोगिता, मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता, गेंद खेलना, झुला झूलना, मैनसिल शराब पीना, वु दू केक खाना, नमकीन अंडा, जुंग ज़ पकवान एवं ताज़ा फल खाना आदि मुख्य गतिविधियां होती हैं।

    ड्रैगन नाव की दौड़ प्रतियोगिता

    ड्रैगन नाव की प्रतियोगिता द्वान वू त्योहार की प्रमुख प्रथा है। कहा जाता है कि प्राचीन काल में देशभक्त महा कवि छ्यू य्येन को पानी में से बचाने के लिए छु राज्य के लोगों ने फटाफट नाव खेते हुए नदी के प्रवाह के साथ चप्पा चप्पा छान लिया। लेकिन तुंग थिंग झील तक भी उस की छाया नहीं मिली। इस के बाद हर साल के पंचम माह की 5 तारीख को लोग ड्रैगन नाव चलाने की गतिविधि से इस घटना की याद करते थे। लोग ड्रैगन नाव खेने के जरिए नदी में मछलियों को भगा देते थे, ताकि मछलियां छ्यू य्येन के शरीर को नहीं खा सकें। यह प्रथा प्राचीन चीन के वू, य्येई व छु राज्यों में खूब प्रचलित रहती थी।

    वास्तव में ड्रैगन नाव दौड़ की प्रतियोगिता युद्धरत काल से ही शुरू हुई थी। ढोलों की ऊंची ऊंची आवाज़ में लोग ड्रैगन के आकार वाली नाव चलाते हुए प्रतियोगिता करते थे और देवता व मनुष्य दोनों को मनोरंजन देते थे, इस प्रकार के यज्ञ कर्म में आधा धार्मिक एवं आधा मनोरंजन स्वभाव निहित था।

    1  2  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040