अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा हाल में मुसीबत में फंसे । उन्होंने वॉल स्ट्रीट के 4 लाख अमेरिकी डॉलर की स्पीच फीस ली। फिर कांग्रेस के रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने उनकी कड़ी आलोचना की और फिर एक बार अपेक्षाकृत ऊंचे पेंशन पाने वाले पूर्व राष्ट्रपति की पेंशन को कम करने का बिल पेश किया।
रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा ने गत वर्ष 4 लाख अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त आय पाने वाले पूर्व राष्ट्रपति की रिटायर पेंशन को कम करने के बिल को वीटो कर दिया। अमेरिकी प्रतिनिधि सदन की निगरानी एवं सरकारी सुधार कमेटी के अध्यक्ष, रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जेसन चार्ल्स फ़िट्ज़ ने कहा कि गत वर्ष ओबामा ने अपने लिए बिल को वीटो कर दिया था। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जोनी अर्नस्ट ने भी यह विचार प्रकट किया। दोनों ने कहा कि वे इस महीने राष्ट्रपति की पेंशन संबंधी बिल को फिर एक बार पेश करेंगे। नये बिल में राष्ट्रपति की पेंशन को 2 लाख अमेरिकी डॉलर तय किया जाएगा, जबकि अन्य 2 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च की फीस मानी जाएगी। यदि उनकी अतिरिक्त आय 4 लाख अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा होती है, तो उनकी पेंशन व खर्च फीस को कम किया जाएगा।
गत वर्ष यह बिल दोनों सदनों में पारित किया गया, लेकिन ह्वाईट हाऊस ने इसे वीटो कर दिया। ओबामा ने कहा कि यह बिल अचानक परिणाम पैदा होगा और पूर्व राष्ट्रपति पर अनुचित बोझ डालेगा।
अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस पर विचार प्रकट नहीं किया। लेकिन चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि वे सरकारी अधिकारियों, खास कर कांग्रेस के पूर्व सदस्यों की पेंशन पर नज़र रखेंगे।