लेखक - अखिल पाराशर
सीआरआई के चीनी और विदेशी संवाददाताओं का हपेई दौरे का आज दूसरा दिन रहा। दिन के पहले पहर में हपेई प्रांत के शच्याजुआंग में स्थित केलीन इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड का दौरा किया। यह कंपनी साल 2000 में स्थापित हुई, जो अब शोध, विकास, उत्पादन, बिक्री और सेवा में राष्ट्रीय हाई-टेक उद्यमों में से एक बन गई है। जब इस कंपनी के अंदर गये तो हमें ट्रांसफार्मर, स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर, स्विचगियर, सर्किट ब्रेकर, यंत्र, नियंत्रण और मॉनिटरिंग उपकरण और संबंधित उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई, जिनका निर्माण यह कंपनी करती है।
इस कंपनी के प्रभारी वांग यापो ने बताया कि यह कंपनी बिजली और ऑटोमैटिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी हो रही है। इस कंपनी के मीटर खगोलविदों को तेजी, सटीकता और विस्तृत के साथ तस्वीर लेने और ब्रह्मांड पर आंकड़े एकत्र करने में पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने बताया कि कंपनी का खासा ध्यान नवाचार तकनीक पर रहता है, जिसके सहारे शानदार उत्पादों और सेवाओं का निर्माण कर पाते हैं।
यहां आकर इस कंपनी में एक बात और खास लगी, वो थी पॉवर चार्चिंग बूथ यानि की जिस तरह से पेट्रोल पम्प पर जाकर गाड़ी में पेट्रोल भरवाते हैं, उसी तरह पॉवर चार्चिंग बूथ पर जाकर बिजली से चलने वाली गाड़ी को चार्च करवा सकते हैं। गाड़ी एक बार में पूरी तरह से चार्ज होने पर 250 से 300 किमी तक चल सकती है। इस कंपनी में बहुत-सी स्मार्ट तकनीक और प्रणाली देखने को मिली, जो हमारे जीवन को स्मार्ट बना सकती हैं।
वर्तमान में, केलीन कंपनी की मार्केटिंग और तकनीकी सेवा पूरे देश में फैल चुकी है, और अंतर्राष्ट्रीय बाजार जैसा उत्तर अमेरिका, दक्षिणपूर्वी एशिया और मध्यपूर्व में अपने अवसरों को खोजने का प्रयास करेगी।