Thursday   may 22th   2025  
Web  hindi.cri.cn
सीआरआई संवाददाताओं की हपेई यात्रा का हुआ आगाज
2017-05-11 15:16:44 cri

लेखक  - अखिल पाराशर

चाईना रेडियो इंटरनेशनल के चीनी और विदेशी संवाददाताओं ने सोमवार को हपेई की यात्रा की। इस चार दिन की यात्रा में सीआरआई के अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तुर्की, फ्रांसीसी, बर्मा, हुसा आदि सेवा विभाग के देसी-विदेशी संवाददाता चीन के मुख्य राष्ट्रीय मीडिया और स्थानीय मीडिया के साथ विश्व के लिए हपेई की रिपोर्टिंग करेंगे।

सीआरआई और हपेई प्रांतीय सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित "समुद्र से हपेई की यात्रा करें और हपेई की आवाज को दुनिया को सुनाएं" शीर्षक कार्यक्रम का आगाज चीन के हपेई प्रांत की राजधानी शच्याजुआंग में हुआ।

विदेशी मामलों के हपेई प्रांतीय पार्टी समिति प्रचारक ब्यूरो की उप निदेशक वांग फंग ने अपने भाषण में कहा कि चीन के वाणिज्य मंत्रालय और हपेई प्रांतीय जन सरकार द्वारा संयुक्त रूप से इस महीने की 18 से 21 तारिख तक 2017 चीन लांगफांग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार मेला हपेई के लांगफांग क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2000 से शुरू हुआ यह अंतर्राष्ट्रीय मेला, हर साल लगातार सफलतापूर्वक आयोजित होता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर का मेला है और एक बहुत बड़ा मंच प्रदान करता है। उन्होंने देसी-विदेशी संवाददाताओं को कहा कि इस यात्रा में उन्हें एक सुन्दर हपेई के साथ-साथ एक जीवंत हपेई भी नजर आएगा।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल ऑनलाइन की डिप्टी एडिटर शुआंग जीसा ने कहा कि सीआरआई अपने सभी संसाधनों और तकनीकी लाभ का बखुभी इस्तेमाल करेगा और खुबसुरत हपेई की आवाज को दुनिया तक पहुंचाएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस यात्रा पर आए सभी रिपोर्टर खुबसुरत हपेई के बारे में शानदार रिपोर्टिंग करेंगे।

इसके बाद सीआरआई ऑनलाइन की डिप्टी एडिटर शुआंग जीसा ने विदेशी मामलों के हपेई प्रांतीय पार्टी समिति प्रचारक ब्यूरो की उप निदेशक वांग फंग को एक झंडा सौंपा, जिस पर लिखा था "सीआरआई के चीनी और विदेशी संवाददाताओं की खुबसुरत हपेई की यात्रा" ।

आने वाले दिनों में देसी-विदेशी संवाददाता शच्याजुआंग, सांगजोउ और लांगफांग का दौरा करेंगे और हपेई के इतिहास, पर्यटन, आर्थिक क्षेत्र, आधुनिक व्यवसायों की स्थापना और सांस्कृतिक समृद्धि के बारे में गहराई से साक्षात्कार करेंगे।

(अखिल पाराशर)

1  2  3  4  5  6  7  8  
आपके विचार (1 टिप्पणियां)
  • ताज़ा कमेंट
2017-6-1 00:00:06 国际台印地语游客

THANKS PARASAR BHAI
AMANAT ULLAH KHAN
KHAN RADIO LISTENERS CLUB
PHAPHUND-206247
DISTT-AURAIYA (U.P.) INDIA

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040