Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-05-14
    2017-05-14 19:31:00 cri

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए।।। दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि इस रेस्तरां में लोग कब्रों के बीच में बैठकर खाते है खाना

    दोस्तों, क्या आपने कभी क्रब के पास बैठ कर चाय या स्नेक्स आदी खाया है. नहीं ना.. पर अब आपको अहमदाबाद में एक ऐसे रेस्तरां के बारे में बताते हैं जहां लोग कब्रों के बीच बैठ कर चाय-कॉफी या स्नेक्स आदी खाते हैं. जबकि यह रेस्तरां यहां कब्रों की वजह से ही फेमस हुआ है. इस रेस्तरां में मशहूर आर्टस्टि एमएफ हुसैन भी आकर कई बार चाय पी चुके हैं. इस रेस्तरां की शुरु आत 1950 में मुस्लिम कब्रिस्तान के बाहर एक छोटे से टी स्टॉल से एच मुहम्मद ने की थी.

    इसके बाद जैसे-जैसे यह जगह पॉपुलर होने लगी. उन्होंने इस रेस्तरां को धीरे-धीरे कब्रों के आसपास फैलाना शुरू कर दिया. कई सालों तक यह रेस्तरां चलाने के बाद उन्होंने यह रेसतरां कृष्णन कुट्टी नायर को बेच दिया. इस रेस्तरां में बीचो-बीच करीब 26 कब्रे बनी हुई हैं. यहां आने वाले लोग इस कैफे की सिग्नेचर डिश बन मस्का और चाय को इन मरे हुए लोगों के साथ एंजॉय करते हैं. इन कब्रों की सलामती के लिए इन्हें चारों तरफ से लोहे की सलाखों से सील कर दिया गया है.

    इसके अलावा वो ध्यान रखते हैं कि इन कब्रों की रोजाना सफाई होनी चाहिए और इन्हें चमकदार कपड़े के साथ ही फूलों से भी सजाया जाता है. पेंटर एमएफ हुसैन यहां नियमित तौर पर आया करते थे. उन्हें इस रेस्तरां का अनुभव इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इस रेस्तरां के मालिक को खुद की बनाई एक पेंटिंग गिफ्ट की थी. जो आज भी इस रेस्तरां की एक दिवार की शोभा बढ़ाए हुए है. इस रेस्तरां के बारे में अभी तक कई इंटरनेशनल मीडिया तक कवर कर चुकी है.

    हिस्ट्री टीवी पर इस रेस्तरां पर बनाए गए डॉक्यूमेंट्री को चार लाख 61 हजार दर्शकों ने देखा. यहां रोजाना अच्छी खासी भीड़ होती है. रेस्तरां के मालिक कृष्णन कुट्टी का कहना है कि यह कब्रिस्तान उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. इसी की वजह से हमारा बिजनेस फल-फूल रहा है. इनकी वजह से लोगों को एक अलग तरह का अहसास होता है. हमारे रेस्तरां में जो लोग आते हैं आज तक उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. यदि किसी को कोई दिक्कत होती भी है तो हम उससे माफी मांग लेते हैं.

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि गजब है इस लड़की की मेमोरी, पैदाइश से लेकर अभी तक याद है सबकुछ

    दोस्तों, दुनिया भर के लोगों में यह जिज्ञासा बनी रहती है कि इंसान अपनी मेमोरी को कितना बढ़ा सकता है. यहां एक ऐसी लड़की है जिसे अपने 12 दिन से लेकर अबतक की बीती सारी बाते याद हैं. यहां के क्वींसलैंड की 27 वर्षीय रबेका शैरॉक के पास अद्भुत स्मरणशक्ति है. उनके मुताबिक, उन्होंने किस दिन क्या पहना था और उस दिन का मौसम कैसा था, यह तक वह बता देती है. रेबका बताती है कि उनके जन्म के 12वें दिन उनके माता-पिता ने उन्हें ड्राइविंग सीट पर बैठाया था और उनकी तस्वीर ली थी.

    रबेका को अपना पहला जन्मदिन भी याद है.. उन्होंने बताया कि वह जन्मदिन पर रोने लगी थी क्योंकि उनकी ड्रेस उन्हें असहज लग रही थी. खबर के मुताबिक, रबेका के पास हाइली सुपीरियर ऑटोबायॉग्रफिकल मेमोरी (एचएसएएम) है. ऐसी स्मरणशक्ति वाले लोगों के पास असाधारण यादें संजोकर रखने की क्षमता होती है. ऐसा पता चला है कि दुनियाभर में सिर्फ 80 लोगों के पास ऐसी स्मरणशक्ति है. रबेका को ''हैरी पॉटर' बुक का एक-एक शब्द याद है.

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है चिड़िया की परेशानी

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, कैसोवैरी चिड़िया को बचपन से ही बाकी चिड़ियों के बच्चे चिढाते थे। कोई कहता, "जब तू उड़ नहीं सकती तो चिड़िया किस काम की।", तो कोई उसे ऊपर पेड़ की डाल पर बैठ कर चिढाता कि, "अरे हमारे पास भी आ जाया करो... जब देखो जानवरों की तरह नीचे चरती रहती हो।" और ऐसा बोलकर सब के सब खूब हँसते!

    कैसोवैरी चिड़िया शुरू-शुरू में इन बातों का बुरा नहीं मानती थी लेकिन किसी भी चीज की एक सीमा होती है। बार-बार चिढाये जाने से उसका दिल टूट गया! वह उदास बैठ गयी और आसमान की तरफ देखते हुए बोली, "हे ईश्वर, तुमने मुझे चिड़िया क्यों बनाया और बनया तो मुझे उड़ने की काबिलियत क्यों नहीं दी। देखो सब मुझे कितना चिढ़ाते हैं। अब मैं यहाँ एक पल भी नहीं रह सकती, मैं इस जंगल को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर जा रही हूँ!" और ऐसा कहते हुए कैसोवैरी चिड़िया आगे बढ़ गयी। अभी वो कुछ ही दूर गयी थी कि पीछे से एक भारी-भरकम आवाज़ आई- "रुको कैसोवैरी! तुम कहाँ जा रही हो!" कैसोवैरी ने हैरानी से पीछे मुड़ कर देखा, वहां खड़ा जामुन का पेड़ उससे कुछ कह रहा था।"कृपया तुम यहाँ से मत जाओ! हमें तुम्हारी ज़रुरत है। पूरे जंगल में हम सबसे अधिक तुम्हारी वजह से ही फल-फूल पाते हैं। वो तुम ही हो जो अपनी मजबूत चोंच से फलों को अन्दर तक खाती हो और हमारे बीजों को पूरे जंगल में बिखेरती हो, हो सकता है बाकी चिड़ियों के लिए तुम मायने ना रखती हो लेकिन हम पेड़ों के लिए तुमसे बढ़कर कोई दूसरी चिड़िया नहीं है। मत जाओ, तुम्हारी जगह कोई और नहीं ले सकता!"

    पेड़ की बात सुन कर कैसोवैरी चिड़िया को जीवन में पहली बार एहसास हुआ कि वो इस धरती पर बेकार में मौजूद नहीं है, भगवान् ने उसे एक बेहद ज़रूरी काम के लिए भेजा है और सिर्फ बाकी चिड़ियों की तरह न उड़ पाना कहीं से उसे छोटा नहीं बनाता! आज एक बार फिर कैसोवैरी चिड़िया बहुत खुश थी, वह ख़ुशी-ख़ुशी जंगल में वापस लौट गयी।

    तो दोस्तों, कैसोवैरी चिड़िया की तरह ही कई बार हम इंसान भी औरों को देखकर low feel करने लगते हैं। हम सोचते हैं कि उसके पास ये है, उसके पास वो है। सब कितनी lucky हैं ये सब! हमें कभी भी बेकार की तुलना में नहीं पड़ना चाहिए! हर एक इंसान अपने आप में unique हैयानि अलग है। हर किसी के अन्दर कोई न कोई बात है जो उसे ख़ास बनाती है। हाँ! हो सकता है कि वो पूरी दुनिया के लिए बस एक इंसान हो लेकिन किसी एक के लिए वो पूरी दुनिया हो सकता है! तो इसलिए जीवन के महत्व को समझिये और अपने इस अमूल्य जीवन को सकारात्मक सोच का तोहफा दीजिये। यकीन जानिये सकारात्मक सोच का ये एक तोहफा आपकी पूरी जिंदगी को शानदार बना देगा!

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था चिड़िया की परेशानी। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'सरकार 3'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार 3 रिलिज हुई है। सरकार 3 राम गोपाल वर्मा की सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे उर्फ सरकार की अपनी भूमिका में एक बार फिर नजर आ रहे हैं। इस सीरीज की पहली फिल्म सरकार साल 2005 में रिलीज हुई थी, दूसरी फिल्म सरकार राज 2008 में आई थी जिसमें अमिताभ के साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। हालांकि सरकार 3 में अभिषेक और ऐश्वर्या नहीं है। इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ मनोज वाजपेयी, रोहित रॉय, अमित साध, यमी गौतम, जैकी श्रॉफ, और बाकी लोग मिलकर सरकार 3 को बड़े पर्दे पर एक एपिक बना रहे हैं। आइए... हम आपको सुनवाते हैं सरकार 3 फिल्म का ट्रेलर

    (Trailor- Sarkar 3)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'सरकार 3' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- 1. दोस्तों, नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची। सास ने कहा- बेटी, तुझे जो बनाना आता है रसोई में जाकर बना ले। बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा- मम्मी जी, आप सोडा के साथ लेंगी या पानी के साथ

    2. लड़की - तुम क्या कर रहे हो ?

    लड़का - मच्छर मार रहा हुँ

    लड़की - कितने मारे ?

    लड़का - 5 मारे, 3 फिमेल ओर 2 मेल

    लड़की - कैसे पता चला, मेल है या फिमेल

    लड़का - 3 आईने के पास बैठे थे ओर 2 बियर के पास

    3. रात के दो बजे चाची का मोबाईल बजा। चाचा चौंक कर उठा और देखा कि मोबाईल पर एक मैसेज था ब्युटीफुल। चाचा ने तुरंत चाची को उठाया और गुस्से से पुछा : यह क्या है? तुम्हे ब्युटीफुल का मैसेज किसने भेजा है? चाची भी चकरा गई कि अब 50 की उम्र मे उसे ब्यूटीफुल कौन कहेगा भला। जब उसने मोबाईल हाथ मे लिया तो झल्लाकर चाचा को थप्पड़ जड दिया और बोली : चश्मा लगाकर मोबाईल उठाया करो। ब्युटीफुल नही बैटरीफुल लिखा है।

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1  2  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040