Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों का पुनर्निर्माण समाप्त
    2017-04-27 14:11:44 cri

    दो साल पहले की 25 अप्रैल को नेपाल में हुए गंभीर भूकंप से चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में भी गंभीरता से नुकसान हुआ था । भूकंप होने के दो साल बाद तिब्बत के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण का काम आम तौर पर समाप्त हुआ है और लोगों का जीवन भी सामान्य बन गया है ।

    वर्ष 2015 की 25 अप्रैल को नेपाल में हुए 8.1 तीव्रता वाले भूकंप से तिब्बत के चिगाज़े शहर की 18 काउटियों के तीन लाख लोग आपदा से ग्रस्त हुए । भूकंप से तिब्बत में गंभीर नुकसान भी पहुंचाया गया । भूकंप होने के बाद सरकार ने तुरंत ही भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य और पुनर्निर्माण का काम शुरू किया था । दो साल बाद भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों में जल, बिजली और दूरसंचार आदि की सप्लाई सब सामान्य हो गयी है और लोगों का जीवन भी पहले से और अच्छा होने लगा है ।

    हाल ही में चिगाज़े शहर के चीलूंग काउटी में 25 अप्रैल भूकंप की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित एक समारोह में लोगों ने भूकंप के बाद अपने पुनर्निर्माण कार्यों की समाप्ति की खुशियां मनायीं । गांववासियों ने भूकंप और इस के राहत कार्यों की याद करते हुए अपनी भावना प्रकट की । गांववासी बासांग ने कहा,"जब भूकंप आये तब हमारे गांव में सभी पार्टी सदस्यों ने अपनी जान के खतरे को छोड़कर गांववासियों के घर से बूढ़ों व बच्चों को बचाने की कोशिश की । आज हम पार्टी को आभार प्रकट करने के लिए समारोह आयोजित कर रहे हैं ।"

    दो साल पहले की 25 अप्रैल को नेपाल में 8.1 तीव्रता वाले गंभीर भूकंप आये जिससे तिब्बत के शिगाज़े शहर में 18 काउटियों के तीन लाख लोग आपदाग्रस्त हुए । तिब्बत के इतिहास में यह भी सबसे गंभीर भूकंप माना जाता है । चीलूंग काउटी में भी बहुत गंभीर नुकसान हुआ । चीलूंग काउटी के प्रमुख हू हूंग ने कहा,"सरकार के प्रयासों से अब भूकंप से नष्ट हुए मकानों में 90 प्रतिशत भाग का पुनर्निर्माण समाप्त हो गया है । इससे जुड़े दूसरे बुनियादी उपकरणों का निर्माण भी जोरों पर किया जा रहा है । हम ने हरेक गांव में जल, बिजली और दूरसंचार आदि उपकरणों के निर्माण पर जोर लगाया है और हम गांववासियों को भूकंप होने से पहले और अधिक सुखमय जीवन बिताने के लिए अथक प्रयास करेंगे ।"

    चीलूंग काउटी चीन-नेपाल सीमा पर स्थित है जो जूमूलांगमा चोटी के संरक्षण क्षेत्र से भी जुड़ता है । यहां के बर्फिले पहाड़ और ग्लेशियर आदि मनोहर प्राकृतिक दृश्यों से पर्यटकों को आकर्षित किया जा रहा है । भूकंप आने के बाद आपदाग्रस्त गांववासियों ने अपने बर्बाद मकानों का पुनर्निर्माण किया । गांववासी निमा वांगतू ने कहा, "आजकल हम गांव के आसपास के मार्गों का निर्माण कर रहे हैं । बाद में अधिक पर्यटक हमारे गांव का दौरा करने आएंगे, और हमारा जीवन भी बेहत्तर हो जाएगा ।"

    निमा वांगतू के परिवार में 13 सदस्य हैं । सरकार ने उन के लिये नये मकानों के निर्माण में तीन लाख साठ हजार युवान का भत्ता दिया । वांगतू ने गांव, स्थानीय कारोबारों और दूसरे यहां से चंदा भी एकत्र किया । इस खर्च से वे एक होम होटल का संचालन करने में समर्थ रहेंगे । अभी वांगतू अपने होम होटल की सुसजावट करने में व्यस्त रहते हैं । वे अपने भविष्य के प्रति काफी विश्वस्त हैं ।

    चीलूंग काउटी के पर्यटन विभाग के प्रधान त्सीसांग ने कहा, "भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों का पुनर्निर्माण करने में हम ने पर्यटन के विकास में बुनियादी उपकरणों के निर्माण को भी जोर लगाया है । इस में हम ने किसानों को पर्यटन कारोबारों के साथ जोड़ देने का कदम भी उठाया है । यानी स्थानीय किसानों और कारोबारों के द्वारा संयुक्त रूप से पर्यटन का विकास किया जाएगा । गत वर्ष पर्यटकों की बहाली होने लगी है और इस साल यहां से नेपाल जाने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है ।"

    भूकंप होने के बाद सरकार ने शिगाज़े शहर के चांगमू कस्बे के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के बच्चों के लिए एक अस्थायी किंडर-गार्टन रख दिया । इस किंडर-गार्टन में पियानो कमरे, आराम कमरे आदि सब कुछ उपलब्ध हैं । किंडर-गार्टन की प्रधान छ्यू जूमा ने कहा,"हमारे किंडर-गार्टन के तीन क्लासरूम और 96 बच्चे शामिल हैं । अध्यापिका भी बच्चों के साथ-साथ भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों से यहां आय गयी हैं ।"

    जब ये बच्चे किंडर-गार्टन में खेल रहे हैं तब उन के माता-पिता भी शिगाज़े शहर में नव निर्मित चांगमू शॉपिंग मॉल में व्यापार कर रहे हैं । चांगमू कस्बे के गांववासी जूमा त्सीरेन ने कहा,"आज मुझे एक महीने में दस बीस हजार युवान की आय प्राप्त होती है और मेरे जीवन में भी उल्लेखनीय सुधार आया है । विश्वास है कि भविष्य में हालत और अच्छी बनेगी ।"

    इधर के दो वर्षों में चिगाज़े शहर की सरकार ने चांगमू कस्बे के भूकंप से ग्रस्ते लोगों के रोजगार और मकान निर्माण में मदद देने के लिए भारी प्रयास किया है । सांगत्सीजू कस्बे के पाँच सौ से अधिक भूकंपग्रस्त परिवारों के लिए भी नये आवासीय क्षेत्र का निर्माण हो गया है । इस कम्युनिटी में तिब्बती शैली की नयी नयी इमारतों की कतारें नज़र में आ रही हैं । पर्यटन के विकास के लिए इस क्षेत्र में लोक कस्टम और व्यापार पार्क भी स्थापित किये जाएंगे जो शिगाज़े का एक नया व्यापार केंद्र बनेगा ।

    चिगाज़े शहर ने भूकंप से ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में 11 अरब युवान की पूंजी लगायी और दस हजार से अधिक लोगों के लिए नये मकान निर्मित किये । अब इन क्षेत्रों में पर्यटन के बहाली से लोगों को अधिक आय भी प्राप्त हो गयी है ।

    शिगाज़े के उप मेयर बासांग ने कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण का मौका पकड़कर शिगाज़े शहर में 163 नये गांव और 32 विशेष कस्बे का निर्माण किया जाएगा । उन्हों ने कहा,"नये क्षेत्रों के निर्माण में जन जीवन में सुधार को प्राथमिकता दी जाएगी और नागरिक मकानों का जोरों से निर्माण किया जाएगा । नागरिक मकानों के निर्माण में उच्च मापदंड और निगरानी की जाएगी । और निर्माण में जातीय और क्षेत्रीय विशेषता भी जाहिर की जाएगी ।"

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040