इसके इतिहास की बात करें तो यह लगभग 2200 साल पहले तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में छिन राजवंश में निर्मित किया गया था। यह पूरी सेना 40 सालों में तैयार हुई। सम्राट यिंग चांग कि मृत्यु के बाद, उसके बेटे हु हाई ने सेना का निर्माण जारी रखा। सम्राट को अपने पुत्र से बहुत उम्मीद थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। कुछ ही वक़्त में छिन राजवंश ख़त्म हो गया।
जैसा कि हम जानते हैं कि शीआन एक प्राचीन शहर है, लेकिन यह ऐतिहासिक विरासत1974 में खोजी गयी थी। इस संग्रहालय में लगभग 8000 मिट्टी के योद्धा हैं, जिनमें से 2000 योद्धा बहुत अच्छी स्थिति में खड़े हैं। संग्रहालय में तीन पिट(बड़े आकार के गड्ढे) हैं। जो कि उक्त जगह पर खोजे जाने के समय के मुताबिक़ क्रमबद्ध किए गए हैं। सबसे अधिक योद्धा नम्बर एक पिट में मौजूद हैं। उसके बाद पिट नम्बर तीन में। जबकि पिट नम्बर 2 को पुरातत्वविदों ने बहुत कम खोला है। सबसे ख़ास बात इन योद्धाओं के बारे में यह है कि हर एक सैनिक का चेहरा अलग-अलग दिखता है। इसके साथ ही उनके जूते भी विभिन्न श्रेणी में बाँटे गए हैं। लंबे समय तक ज़मीन के नीचे दबे रहने, प्राकृतिक कारणों से इस पूरी सेना के तमाम योद्धा और उपकरण टूटी-फूटी अवस्था में पाए गए थे। जिन्हें खुदाई के बाद सही स्थिति में लाया गया।
टेराकोटा वॉरीअर्स को देखकर इतिहास से रूबरू हुआ जा सकता है, अगर कभी आपको शीआन आने का अवसर मिले तो इस ऐतिहासिक विरासत को देखने ज़रूर जाएँ।
(अनिल आज़ाद पांडेय)