Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-04-23
    2017-04-23 19:17:07 cri

    सपना- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज अखिल जी पेश करेंगे एक बातचीत।


    दोस्तों, अभी कुछ दिनों पहले अमरीका में निवास कर रही एक भारतीय महिला मेघा शर्मा अपने परिवार के साथ चीन घूमने आई। उन्होंने सीआरआई का भी दौरा किया। शुद्ध शाकाहारी होने की वजह से क्या उन्हें चीनी रेस्त्रां में किसी तरह की तकलीफ हुई, चीन में घूमना कैसा लगा, ये सब बातें उन्होंने हमारे साथ साझा किया।

    (बातचीत ओडियो)

    सपना- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए।।। दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि 28 घंटे सर्जरी करने के बाद यहां सो गया डॉक्‍टर, तस्‍वीर हुई वायरल

    दोस्तों, आपने अक्सर अस्पताल में देखा होगा कि डॉक्टर सर्जरी करने के बाद आराम फरमाते है। लेकिन चीन में एक डॉक्टर ने अपने काम के प्रति समर्पण दिखाया तो वो आराम करना ही छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है। दरअसल चीन के एक अस्पताल में जब डॉक्टर ने 28 घंटे तक लगातार 5 लोगों का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर इतना थक गया था कि ऑपरेशन थिएटर के बाहर ही फर्श पर सो गया। इसी दौरान किसी ने इस डॉक्टर की तस्वीर खींच चीन के माइक्रो ब्लागिंग साइट वीबो पर डाल दी। लेकिन जैसे ही इस डॉक्टर की ये तस्वीर लोगों तक पहुंची वे लुहोंग नाम के इस डॉक्टर की खूब तारीफ करने लगे और कई लोगों ने चिंता जताई कि अगर देश के डॉक्टरों को पूरी नींद नहीं मिलेगी तो इलाज के दौरान गड़बड़ी हो सकती है।

    मीडिया के मुताबिक ये तस्वीरें चीन के अनहुई प्रांत के तिंगयुआन शहर के एक अस्पताल में ली गई है। इस डॉक्टर ने रात भर लोगों की सर्जरी की थी, उसके अगले सुबह भी इसने 3 लोगों का ऑपरेशन किया, जब ये काम पूरा हुआ तो इस डॉक्टर को काम शुरू किए 28 घंटे गुजर चुके थे। इसके बाद डॉक्टर इतना थक गया कि ऑपरेशन थिएटर के बाहर ही फर्श पर सो गया।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि चीन में 2700 साल पुरानी 13 कब्रें मिलीं

    दोस्तों, चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत के बोमी काउंटी में 13 प्राचीन कब्रों की खोज की गई है। ये कब्रें 1800 साल से 2700 साल प्राचीन बताई जा रही हैं। क्षेत्रीय सांस्कृतिक अवशेष संस्थान के अनुसार, क्यूंदो कस्बे में एक सड़क परियोजना के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को कब्रें मिलीं। शिन्हुआ न्यूज एजैंसी ने सहायक शोधकर्ता शाका वांग्डू के हवाले से बताया कि दो कब्रों में मानव कंकाल करीब पूरी अवस्था में मिले। जबकि शेष कब्रों में हड्डियां पाई गई।

    पुरातत्वविदों ने पाया कि इन कब्रों में शवों को दफनाने की एक ज्ञात प्रथा का पालन किया गया था। यह प्रथा आज भी क्यूंदो के कुछ हिस्सों में दिखाई देती है। इस प्रथा के अनुसार, शव को दफन करने के बाद जब मांस पूरी तरह गल जाता है तब हड्डियों को निकालकर दोबारा दफना दिया जाता है। कब्रों से आठ मिट्टी के बर्तन, तीन कांस्य तीर और लोहे का अवशेष भी पाया गया है। वांग्डू ने कहा कि कब्रों से तिब्बत में अंतिम संस्कार की प्रथाओं और मानव विकास के शोध में मदद मिलेगी।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि अब हाथों से सुनाई देगी हर आवाज!

    दोस्तों, आजकल मैडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है जिसकी एक झलक चीन में देखने को मिली। दरअसल चीन में डॉक्टर ने एक भयानक ऐक्सिडेंट में अपना दाहिना कान खो बैठे शख्स के कान को वापस से उगा दिया। ऐक्सिडेंट में शख्स की सुनने की क्षमता भी चली गई थी। लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें नए कान देने का काम किया।

    प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर ने शख्स की सर्जरी करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला। प्लास्टिक सर्जन ने उनके हाथ पर नया कान उगा दिया। तकरीबन एक साल पहले हुए ऐक्सिडेंट में शख्स के चेहरे का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और उनका कान चेहरे से अलग हो गया था। तब वह डॉक्टर शुजॉन्ग से मिले जो जाने-माने प्लास्टिक सर्जन हैं। ट्रांसप्लांट का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। जब कान पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो उसे हाथ से हटाकर सिर से जोड़ने का काम किया जाएगा। है ना दोस्तों कमाल की बात!

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है सबसे शक्तिशाली वस्तु!

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, क्या आपको पता है की इस संसार की सबसे शक्तिशाली वस्तु क्या है? और क्या वो आपके भी पास भी है? और अगर है तो क्या आप उसका प्रयोग करना जानते हैं? आइये इस कहानी के माध्यम से इन बातों को समझते हैं।

    दोस्तों, एक दिन गुरुकुल के शिष्यों में इस बात पर बहस छिड़ गयी कि आखिर इस संसार की सबसे शक्तिशाली वस्तु क्या है ? कोई कुछ कहता, तो कोई कुछ। जब पारस्परिक विवाद का कोई निर्णय ना निकला तो फिर सभी शिष्य गुरुजी के पास पहुँचे। सबसे पहले गुरूजी ने उन सभी शिष्यों की बातों को सुना और कुछ सोचने के बाद बोले- तुम सबों की बुद्धि ख़राब हो गयी है! क्या ये अनाप-शनाप निरर्थक प्रश्न कर रहे हो?

    इतना कहकर वे वहां से चले गए। हमेशा शांत स्वाभाव रहने वाले गुरु जी से किसी ने इस प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी। सभी शिष्य क्रोधित हो उठे और आपस में गुरु जी के इस व्यवहार की आलोचना करने लगे। अभी वे आलोचना कर ही रहे थे कि तभी गुरु जी उनके समक्ष पहुंचे और बोले- मुझे तुम सब पर गर्व है, तुम लोग अपना एक भी क्षण व्यर्थ नहीं करते और अवकाश के समय भी ज्ञान चर्चा किया करते हो।

    गुरु जी से प्रसंशा के बोल सुनकर शिष्य गदगद हो गए, उनका स्वाभिमान जागृत हो गया और सभी के चेहरे खिल उठे। गुरूजी ने फिर अपने उन सभी शिष्यों को समझाते हुए कहा– "मेरे प्यारे शिष्यों! आज ज़रूर आप लोगों को मेरा व्यवहार कुछ विचित्र लगा होगा। दरअसल, मैंने ऐसा जानबूझ आपके प्रश्न का उत्तर देने के लिए किया था।

    देखिये, जब मैंने आपके प्रश्न के बदले में आपको भला-बुरा कहा तो आप सभी क्रोधित हो उठे और मेरी आलोचना करने लगे, लेकिन जब मैंने आपकी प्रसंशा की तो आप सब प्रसन्न हो उठे। पुत्रों, संसार में वाणी से बढकर दूसरी कोई शक्तिशाली वस्तु नहीं है। वाणी से ही मित्र को शत्रु और शत्रु को भी मित्र बनाया जा सकता है। ऐसी शक्तिशाली वस्तु का प्रयोग प्रत्येक व्यक्ति को सोच समझ कर करना चाहिए। वाणी का माधुर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। गुरूजी की बातें सुनकर शिष्यगण संतुष्ट होकर लौट आए और उस दिन से मीठा बोलने का अभ्यास करने लगे।

    दोस्तों, हमारी बोली या हमारी वाणी बेहद शक्तिशाली होती है, ज़रुरत है इसका सही प्रयोग करने की। यदि हम अपनी बोली अच्छी रखते हैं और अपनी बात बिना औरों को ठेस पहुंचाए हुए कहते हैं तो ये हमारे व्यतित्व को संवारता है और हमें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाता है। वहीं अगर हम normal बात भी disrespect या क्रोध के साथ कहते हैं तो ना हम ठीक से अपना मैसेज पहुंचा पाते हैं और ना ही दूसरों के दिल में अपने लिए कोई जगह बना पाते हैं। अतः हमें हेमशा सही शब्दों और सही लहजे का चुनाव करना चाहिए!

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था सबसे शक्तिशाली वस्तु। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'नूर'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को सोनाक्षी सिन्‍हा की फिल्‍म 'नूर' रिलीज हुई है। इस फिल्‍म में सोनाक्षी एक जर्नलिस्‍ट का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्‍म में सोनाक्षी का ऐसा किरदार दिखाया गया है जो वैसे तो एक जर्नलिस्‍ट है, लेकिन खुद को एक जोकर जर्नलिस्‍ट कहती है। नूर का किरदार निभा रही सोनाक्षी हर चीज से टकराती है, गिरती है। लेकिन फिल्म के सैकंड हॉफ में नूर की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आता है और उसकी दुनिया पूरी तरह बदल जाती है। इस फिल्म में नूर और मुंबई शहर के रिश्ते पर फोकस किया गया है। फिल्म का निर्देशन सुनील सिप्पी ने किया है। आपको बता दें कि यह फिल्न 'नूर' पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज की नॉवेल 'कराची! यू आर किलिंग मी' पर बेस्ड है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं फिल्म बेगम जान का ट्रेलर

    (Trailor- NOOR)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'नूर' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    सपना- आज के अंक में जो जोक्स पेश किये जा रहे हैं, उन्हें भेजा है केसिंगा ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। हम सुरेश भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

    अखिल- दोस्तों, पप्पू की शादी हो गई और उनका वैवाहिक जीवन शुरू हो गया। एक बार पप्पू ने अपनी पत्नी से पूछा- तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि तुम शादी के लिए तैयार हो गई?

    पप्पू की पत्नी बोली- मैंने 1-2 बार आपको बर्तन मांजते हुए देखा था। (हंसी की आवाज)

    2. प्राइमरी स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थी, तभी कलेक्टर साहब आ गये। मैडम जी पकडी गई। बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली। नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर को देखते ही बोली- तो बच्चों, समझ गये ना, कुंभकर्ण ऐसे सोता था। कलेक्टर साहब बेहोश (हंसी की आवाज)

    3. एक बार पत्नी ने अपने पति को कहा- आज सुबह से मेरा आधा सिर दुख रहा है। तभी पति ने गलती से बोल दिया- जितना है, उतना ही तो दुखेगा। और तब से पति का पूरा शरीर दुख रहा है। (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040