170410guoajiaoshou
|
सीआरआई संवाददाता प्रोफेसर दत्तेश परूलेकर के साथ
23 से 26 मार्च तक बोआओ एशिया मंच दक्षिण चीन के हाइनान प्रांत के बोआओ शहर में आयोजित हुआ। इसी दौरान बोआओ एशिया मंच के साल 2017 वार्षिक सम्मेलन के अलावा, 44 शाखा मंच और 17 गोल मेज़ सम्मेलनों का आयोजन हुआ।
बोआओ एशिया मंच के दौरान सीआरआई संवाददाता की मुलाकात प्रोफेसर दत्तेश परूलेकर से हुई। वे गोवा विश्वविद्यालय के विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रोफेसर, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय विदेश मामलों के विभाग के सदस्य एवं प्रवक्ता भी हैं। साल 2016 के बोआओ एशिया मंच में उन्होंने अतिथि के रूप में भाग लिया और साल 2017 के मंच में वे श्रोता के रूप में आए। प्रोफेसर दत्तेश परूलेकर के साथ हुए साक्षात्कार के दौरान उन्होंने चीन और भारत के बीच राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।