Thursday   may 1th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2017-04-09
2017-04-09 19:20:22 cri


बोआओ एशिया मंच में अनिशा चीनी महिला उद्यमियों के साथ


अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक खास इन्टरव्यू

सपना- माय डाला डोट कोम की सीईओ अनिशा सिंह का साथ हुई बातचीत

सपना- चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

(Music)

सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है जमी हुई नदी!

(Music)

अखिल- दोस्तों, सुमित और रोहित लद्दाख के एक छोटे से गाँव में रहते थे। एक बार दोनों ने फैसला किया कि वे गाँव छोड़कर शहर जायेंगे और वहीँ कुछ काम-धंधा खोजेंगे। अगली सुबह वे अपना-अपना सामान बांधकर निकल पड़े। चलते-चलते उनके रास्ते में एक नदी पड़ी, ठण्ड अधिक होने के कारण नदी का पानी जम चुका था। जमी हुई नदी पे चलना आसान नहीं था, पाँव फिसलने पर गहरी चोट लग सकती थी। इसलिए दोनों इधर-उधर देखने लगे कि शायद नदी पार करने के लिए कहीं कोई पुल हो! पर बहुत खोजने पर भी उन्हें कोई पुल नज़र नहीं आया।

रोहित बोला, "हमारी तो किस्मत ही खराब है, चलो वापस चलते हैं, अब गर्मियों में शहर के लिए निकलेंगे!

"नहीं", सुमित बोला, "नदी पार करने के बाद शहर थोड़ी दूर पर ही है और हम अभी शहर जायेंगे…"और ऐसा कह कर वो धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा।

"अरे ये क्या का रहे हो….पागल हो गए हो…तुम गिर जाओगे…" रोहित चिल्लाते हुए बोल ही रहा था कि सुमित पैर फिसलने के कारण गिर पड़ा।"कहा था ना मत जाओ..", रोहित झल्लाते हुए बोला।

सुमित ने कोई जवाब नही दिया और उठ कर फिर आगे बढ़ने लगा…एक-दो-तीन-चार….और पांचवे कदम पे वो फिर से गिर पड़ा। रोहित लगातार उसे मना करता रहा…मत जाओ…आगे मत बढ़ो…गिर जाओगे…चोट लग जायेगी… लेकिन सुमित आगे बढ़ता रहा।

वो शुरू में दो-तीन बार गिरा ज़रूर लेकिन जल्द ही उसने बर्फ पर सावधानी से चलना सीख लिया और देखते-देखते नदी पार कर गया। दूसरी तरफ पहुँच कर सुमित बोला, " देखा मैंने नदी पार कर ली…और अब तुम्हारी बारी है!" "नहीं, मैं यहाँ पर सुरक्षित हूँ…""लेकिन तुमने तो शहर जाने का निश्चय किया था।""मैं ये नहीं कर सकता!" नहीं कर सकते या करना नहीं चाहते! सुमित ने मन ही मन सोचा और शहर की तरफ आगे बढ़ गया।

दोस्तों, हम सबकी ज़िन्दगी में कभी न कभी ऐसे मोड़ आ ही जाते हैं जब जमी हुई नदी के रूप में कोई बड़ी बाधा या challenge हमारे सामने आ जाता है। और ऐसे में हमें कोई निश्चय करना होता है। तब क्या हम खतरा उठाने का निश्चय लेते हैं और तमाम मुश्किलों, डर, और असफलता के भय के बावजूद नदी पार करते हैं? या हम safe रहने के लिए वहीँ खड़े रह जाते हैं जहाँ हम सालों से खड़े थे?

सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था जमी हुई नदी । चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म "लाली की शादी में लड्डू दिवाना"

(Music)

अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को 'लाली की शादी में लड्डू दिवाना'फिल्म रिलीज हुई है। यह एक इस फिल्म में सौरभ गुप्ता, संजय मिश्र जैसे सरीखे कलाकार है, साथ ही अक्षरा हसन और विवान शाह भी हैं। अभी आप लिजिए लाली की शादी में लड्डू दिवाना के ट्रेलर का मज़ा

(Trailor- लाली की शादी में लड्डू दिवाना)

सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दिवाना' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

1. क्लास में टीचर बोली- बच्चों, इंग्लिश में My Teacher पर निबंध लिख कर दिखाओ ।

थोड़ी देर में एक लड़के ने खड़े होकर पूछा- टीचर, 'छम्मकछल्लो' को अंग्रेजी में क्या कहेंगे। (हंसी की आवाज)

2.संता- आप मुझे संस्कृत सीखा दो

पंडित- क्यों ?

संता – देवताओं की भाषा है... स्वर्ग में काम आएगी

पंडित- अगर नर्क गये तो?

संता- फिर तो पंजाबी आती ही है... (हंसी की आवाज)

3. एक गुजराती बादाम बेच रहा था। संता ने पूछा- ये खाने से क्या होता है ? गुजराती बोला: इसे खाने से दिमाग़ तेज़ होता है। संता बोला: वो कैसे? गुजराती ने कहा: अच्छा ये बताओ 1 किलो चावल में कितने दाने होते है? सरदार ने कहा: पता नही। गुजराती ने उसको बादाम खिलाया और बोला- अब बताओ 1 दर्जन में कितने केले होते हैं? संता ने कहा: 12। गुजराती बोला: देखा, दिमाग तेज़ हो गया ना.. संता ने कहा: अरे हां यार, 2 किलो दे यार, कमाल की चीज़ है। (हंसी की आवाज)

(Music)

अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


1 2
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040