Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 170325
    2017-03-28 09:05:46 cri

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है ....मुबारकपुर ऊंची तकिया, आज़मगढ़ से दिलशाद हुसैन, फातेमा सोगरा, वकार हैदर, हसीना दिलशाद और इनके साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है .... फिल्म कुदरत (1981) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और एनिटी पिंटो ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 1. छोड़ो सनम काहे का ग़म .....

    5 लाख में शुरू करें डेयरी प्रोडक्‍टस का बिजनेस, साल में होगी 8 लाख कमाई...

    नई दिल्‍ली... अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप डेयरी प्रोडक्‍ट्स बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कई सरकारी और गैरसरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक देश में डेयरी प्रोडक्‍ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है और यह ऐसा बिजनेस है, जिसके फेल होने के चांस बहुत कम है। दिलचस्‍प बात यह है कि आप केवल 5 लाख रुपए से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बाकी आप मोदी सरकार की बहुचर्चित स्‍कीम मुद्रा के तहत लोन ले सकते हैं। सरकार न केवल पैसे से मदद करेगी, बल्कि आपको पूरे प्रोजेक्‍ट के बारे में जानकारी देगी। आज हम आपको इस बिजनेस के बारे में विस्‍तार से बताएंगे ओर यह भी जानकारी देंगे‍ कि इस बिजनेस को शुरू करके आप कैसे हर साल अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। कितनी आएगी प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट अगर आप डेयरी प्रोडक्‍ट्स बनाने की कंपनी शुरू कर सकते हैं तो आप फ्लेवर्ड मिल्‍क, दही, बटर मिल्‍क और घी बनाकर बेच सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम द्वारा तैयार किए प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक आप लगभग 16 लाख 50 हजार रुपए से ऐसा एक प्रोजेक्‍ट तैयार कर सकते हैं। इसमें से आपको लगभग 5 लाख रुपए का इंतजाम करना पड़ेगा, जबकि 70 फीसदी पैसा बैंक आपको मुद्रा स्‍कीम के तहत लोन दे सकते हैं। इनमें टर्म लोन के तौर पर 7.5 लाख रुपए और वर्किंग... कैपिटल लोन के तौर पर 4 लाख रुपए मिलेगा।...

    अंजली – श्रोता मित्रों कार्यक्रम में हमें अगला पत्र लिख भेजा है गुलशन रेडियो श्रोता संघ, कस्बा हाफ़िज़गंज, बरेली, उत्तर प्रदेश से शकील अहमद इदरिसी, पप्पू भाई इदरिसी, इशरत जहां इदरिसी, अशद अहमद, जुबैद अहमद, जुनैद अहमद, आशकारा, बेबी ईशा और इनके सभी दोस्तों ने आप सभी ने सुनना चाहा है अनपढ़ (1962) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं राजा मेहंदी अली खान, संगीत दिया है मदन मोहन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 2. आपकी नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे ....

    पंकज - जानें, क्‍या-क्‍या रॉ मैटीरियल की जरूरत पड़ेगी .... इस प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, आपको महीने में लगभग 12 हजार 500 लीटर कच्‍चा दूध लेना होगा, जबकि 1000 किलोग्राम चीनी खरीदनी होगी। इसी तरह आपको 200 किलोग्राम फ्लेवर और 625 किलोग्राम मसाले और नमक का भी इंतजाम करना होगा। इन चीजों पर आपका हर महीने लगभग 4 लाख रुपए का खर्च आएगा।

    कितने स्‍पेस की पड़ेगी जरूरत अगर आप यह प्रोजेक्‍ट लगाना चाहते हैं तो आपको लगभग 1000 वर्ग फुट स्‍पेस की जरूरत पड़ेगी। लगभग 500 वर्ग फुट में आपको प्रोसेसिंग एरिया बनाना होगा। इस प्रोजेक्‍ट के लिए रेफ्रिजरेशन की बहुत जरूरत पड़ेगी। इसलिए लगभग 150 वर्ग फुट में रेफ्रिजरेशन रूम बनाना होगा। वाशिंग एरिया 150 वर्ग फुट, ऑफिस स्‍पेस 100 वर्ग... फुट और टॉयलेट जैसी सुविधा के लिए 100 वर्ग फुट स्‍पेस की जरूरत होगी।... कौन-कौन सी मशीनरी की पड़ेगी जरूरत प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, आपको क्रीम स्‍परेटर, पैकिंग मशीन, ऑटोक्‍लेव, बोतल कैपिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, फ्रीजर, केन कूलर, कॉपर बॉटम हीटिंग वेसल्‍स, स्‍टेनलेस स्‍टील स्‍टोरिंग वेसल्‍स, प्‍लास्टिक ट्रे, डिस्‍पेंसर, फिलर, साल्‍ट कंवेयर्स और सीलर्स आदि मशीनरी की जरूरत पड़ेगी।...

    अंजली – श्रोता मित्रों इस समय मैं आप सभी को एक मधुर फिल्मी गीत सुनवा देती हूं जिससे आगे की जानकारी लेने के लिए आपका मूड भी अच्छा हो जाएगा, तो मैं उठाती हूं अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है राजापुरी, दिल्ली से सुशील वधवा, निशा वधवा, संगम वधवा, जीतू वधवा और पूरे वधवा परिवार ने, आप सभी ने सुनना चाहा है दीवाना (1992) फिल्म का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और साधना सरगम ने गीतकार हैं समीर और संगीत दिया है नदीम श्रवण ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार

    पंकज - कितनी होगी आपकी टर्नओवर यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम के प्रोफाइल इस प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक बिजनेस करते हैं तो आप एक साल में लगभग 75 हजार लीटर फ्लेवर्ड मिल्‍क बेच सकते हैं, इसके अलावा लगभग 36 हजार लीटर दही, बटर मिल्‍क 90 हजार लीटर और 4500 किलोग्राम घी बना कर बेच सकते हैं। इससे आप लगभग 82 लाख... 50 हजार रुपए की टर्नओवर कर सकते हैं।

    कितना होगा प्रॉफिट ---

    यदि आप एक साल में 82 लाख 50 हजार रुपए की सेल करते हैं और आपका साल भर खर्च लगभग 74 लाख 40 हजार रुपए होगा, जिसमें कॉस्‍ट...

    के साथ साथ लोन पर 14 फीसदी की दर से ब्‍याज भी शामिल होगा। इस तरह आपको एक साल में लगभग 8 लाख 10 हजार रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।

    ----------------------------------------------------------------------------------

    अंजली – मित्रों आप हमें यूं ही खत लिखा करिये और हमसे अपनी पसंद के फिल्मी गीत की फरमाईश करते रहिये ... हमें बहुत अच्छा लगता है जब हमें आपके पत्र मिलते हैं और हम आपको आपकी पसंद का गाना सुनवाते हैं। हमारे अगले श्रोता हैं कटघर, पचपेड़ा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से मोहम्मद नसीम खान, अज़ीम शान, फूल जहां बेग़म, आसिया, अलीशा, जुबैर, सलमान, फ़रदीन, सुहैल खान और इनके सारे मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है आशिकी (1990) फिल्म का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं समीर, संगीत दिया है नदीम श्रवण ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4. जाने जिगर जानेमन ....

    पंकज - बालों के झड़ने को ना करें अनदेखा, हो सकती है ये बीमारी

    आजकल लोगों की सबसे बड़ी समस्या है बालों का झड़ना। बालों के झड़ने की मुख्य वजह पर लोग ध्यान नहीं देते और उसे रोकने के लिए उपाय आजामाने लगते हैं। अगर आप बालों के झड़ने कीसमस्या से परेशान हैं तो जान लीजिए कि कही इनमें किसी बीमारी से तो नहीं जूझ रहे आप।

    - बालों के झड़ने का एक मुख्य कारण आयरन की कमी हो सकता है। अगर बहुत अधिक बाल झड़ रहे हो तो एक बार आयरन की जांच जरूर करवाएं।

    - शरीर में हार्मोन के बैलेंस बिगड़ने की वजह से सिर के ऊपर, बीच वाले हिस्से के बाल झड़ने लगते हैं। इस वजह से वहां की जड़े कमजोर हो जाती हैं और दोबार बाल उगने में मुश्किल होती है।

    - अगर बाल झड़ने से परेशान हो गए हैं तो हो सकता है कि आपके शरीर में प्रोटीन की कमी हो। इसके लिए अपने आहार में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं।

    - अगर साइनस की समस्या रहती है तो ये आपके बालों के झड़ने का मुख्य कारण हो सकता है। इस वजह से बाल सफेद भी होने लगते हैं।

    - अगर गुच्छों में बाल गिरने के साथ-साथ पलकों और आइब्रो के भी बाल झड़ते हैं तो आपको एलोपेसिया अरेटा नामक बीमारी हो सकती है।

    --------------------------------------------------------------------------------------

    अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं हरिपुरा झज्जर, हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और इनके मित्र, आप सभी ने सुनना चाहा है बीस साल बाद फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने संगीत दिया है हेमंत कुमार ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 5. सपने सुहाने ....

    पंकज - करेंगे ये काम तो बुढ़ापे में भी याददश्त नहीं होगी कमजोर

    बुढ़ापे में अल्जाइमर होने की संभावना बढ़ जाती है। इस बीमारी में लोगों की याददश्त कमजोर हो जाती है। इस वजह से वे और उनके परिवार वाले काफी परेशान हो जाते हैं। अगर आप आगे चलकर इस बीमारी से बचना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम के हो सकते हैं।

    - अगर बुढ़ापे में याददश्त मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो अभी से पर्याप्त नींद लें। इससे थकान दूर होती है और नींद दिमाग से नकारात्मक चीजें दूर करने में सहायक है। डॉक्टर भी सात से नौ घंटे की नींद लेने की सलाह देते हैं।

    - बुढ़ापे में दिमाग को तरो-ताजा बनाए रखने के लिए अभी से जरूरी एक्सरसाइज करना शुरू कर दें। इसके लिए दिमागी खेल खेलें और नई-नई चीजें सीखते रहें।

    - तनाव अल्जाइमर का एक मुख्य कारण है। इसके लिए नकारात्मक चीजों और लोगों से दूरी बनाएं। साथ ही ऐसे काम करें जिनमें आपकी रुचि है।

    - अपनी डाइट में फल सब्जियों के अलावा कुछ जरूरी ड्राई-फ्रूट्स शामिल करें और हो सके तो फास्ट फूड से दूर रहें।

    - बुढ़ापे में खुद को स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए बच्चों के साथ खेल-कूद करें। इसके अलावा वीकएंड पर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट या फुटबॉल खेल सकते हैं।

    अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं, चंदा चौक अंधराठाढ़ी, ज़िला मधुबनी बिहार से भाई सोभीकांत झा सज्जन, मुखियाजी हेमलता सज्जन, इनके साथ मेन रोड मधेपुर, जिला मधुबनी से ही प्रमोद कुमार सुमन, रेनू सुमन और इनके परिजन आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म गूंज उठी शहनाई (2959) का गाना जिसे गाया है

    लता मंगेशकर, पुष्पक और मोहम्मद रफ़ी ने गीतकार हैं वसंत देसाई और गीतकार हैं भरत व्यास और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 6. जीवन में पिया तेरा साथ रहे ...

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040