Web  hindi.cri.cn
    पांच हजार मीटर ऊंचे पठार पर स्थित सुखमय जगह
    2017-03-21 13:42:35 cri

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शाननान प्रिफेक्चर का पूमाछांगथांग कस्बा समुद्र स्तर से 5373 मीटर ऊंचे पठार पर स्थित है । इस जगह का उपनाम है"विषण जीवन क्षेत्र", क्योंकि यहां ऊँचाई होने के अतिरिक्त तापमान भी बहुत कम है । लेकिन इस क्षेत्र में रहने वाले कुल एक हजार से अधिक निवासियों और सिपाहियों ने अपने हाथों से सीमा की रक्षा कर अपने जीवन का निर्माण भी किया है ।

    पूमाछांगथांग प्राइमरी स्कूल एक सीमांत पहाड़ी स्कूल है जिसमें 13 अध्यपक काम कर रहे हैं । आसपास के छह गांवों के सौ से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं । पूमाछांगथांग प्राइमरी स्कूल विश्व में सबसे ऊँचे स्थल पर स्थित स्कूल है । यह भी चर्चित है कि यहां सब्जियों का रोपण करने का एक ग्रीनहाउस भी निर्मित है । पूमाछांगथांग कस्बे की पार्टी कमेटी के सचिव कल्सांग ने कहा,"हमारे यहां कार्यकर्ताओं और आम लोगों के लिए खाद्य पदार्थों की सप्लाई मुख्य तौर पर काउटी में बाजारों पर निर्भर है । स्कूल के छात्रों को टमाटर व मूली जैसी सब्जियों के प्रति जानकारियां भी नहीं हैं । इसलिए ग्रीनहाउस का निर्माण किया गया है । जिससे छात्रों को जानकारियां प्राप्त करने के साथ-साथ सब्जियों की सप्लाई का भी समाधान हो गया है ।"

    यह ग्रीनहाउस पूमाछांगथांग के पुलिसथाने द्वारा निर्मित किया गया था । इस पुलिसथाने के सिपाहियों ने वर्ष 2012 से सीमा पर गश्ती करने के बाद समुद्र स्तर से पांच हजार मीटर के पठार पर सब्जियों का रोपण करने में सफल किया । पुलिसथाने के प्रधान चेन ख-मीन ने कहा,"हमारे ग्रीनहाउस में दसेक किस्म की सब्जियों का रोपण कर सकता है । इससे पूरे साल तक सब्जियों की आपूर्ति की जा सकती है, हालांकि सर्दियों में सब्जियां कम रही हैं ।"

    पूमाछांगथांग क्षेत्र का उपनाम था जीव-रहित जोन । क्योंकि ऊँचाई होने के अतिरिक्त इस क्षेत्र का तापमान रात को शून्य से नीचे 30 डिग्री तक पहुंचा है । दक्षिणी चीन के हूनान प्रांत से आये सिपाही जू शींग ने कहा,"यहां का मौसम गर्मियों के दिन थोड़ा गर्म होता है, पर सर्दियों में हवा बहुत तेज़ चलती है ।"

    लेकिन सिपाही हमेशा से मातृभूमि के लिए योगदान पेश करने को तैयार हैं । 24 वर्षीय जू शींग ने पूमाछांगथांग के सीमांत क्षेत्रों में अपना मिशन निभाते समय अनेक बार मानव-रहित क्षेत्र में फंसे पर्यटकों के राहत कार्यों में भाग किया है । उन्हों ने कहा,"मुझे पूमाछांगथांग अपना घर जैसा लगता है । मेरे ख्याल में यहां का आपबीती मूल्यवान है । यह हमारा मिशन होता है । मुझे सीमा रक्षक होने से गर्व लगता है ।"

    वर्तमान में पूमाछांगथांग कस्बे के एक हजार से अधिक निवासी हैं । पुलिसथाने के प्रधान चेन ख-मीन ने कहा,"हमारे सिपाही कई सालों के लिए यहां तैनात हैं । इन युवकों को यहां के जीवन पर उबाऊ महसूस होता है । क्योंकि उन्हें मनोरंजन भी नहीं है । मुझे लगता है कि इन युवकों की देश के लिए योगदान देने की भावना प्रशंसनीय है ।"

    पूमाछांगथांग कस्बे के लोगों ने वातावरण संरक्षण, दूध उत्पाद प्रसंस्करण और पूलू नामक जातीय हस्तशिल्प उत्पाद बनाने में बहुत प्रवीण हैं । इस के साथ-साथ उन्हों ने पशुओं के किस्मों में सुधार करने से पशुपालन के उत्पादन को बढ़ावा दिया है । वर्ष 2016 में पूमाछांगथांग कस्बे में प्रति व्यक्ति के लिए आय दस हजार युवान से अधिक रही जो पिछले साल से 11.3 प्रतिशत बढ़ी । कस्बे में सभी 68 गरीब परिवारों को सब गरीबी से विमुक्त करवाया गया है । पूमाछांगथांग पांच हजार मीटर ऊंचे पठार पर स्थित सुखमय स्थल बना हुआ है । पूमाछांगथांग कस्बे की पार्टी कमेटी के सचिव कल्सांग ने कहा,"हमारे कस्बे में आर्थिक विकास होने के चलते गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य साकार हो गया है । आम लोगों की औसत जीवन प्रत्याशा भी बहुत उन्नत हुई है । हम ने गरीबी उन्मूलन के लिए हरेक परिवार के लिए फ़ाइल भी तैयार किया है । आम लोगों में कुछ ड्राइविंग सीखते हैं, और कुछ कुकिंग भी सीखते हैं । कौशल प्राप्त होने के बाद वे सुखमय जीवन बनाने का प्रयास कर रहे हैं ।"

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040