Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 170318
    2017-03-20 09:35:50 cri

    पंकज - नमस्कार मित्रों नववर्ष 2017 में हम आपका स्वागत करते हैं और कामना करते हैं कि आप सभी पहले से अधिक खुशहाल रहें, पहले से ज्यादा समृद्ध रहें, आपके सारे अरमान पूरे हों और आप पहले के मुकाबले एक बेहतर जीवन जियें... इसी के साथ हम शुरु करने जा रहे हैं आज का आपकी पसंद कार्यक्रम, मित्रों पहले की ही तरह आज भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... मऊनाथ भंजन, उत्तर प्रदेश से मोहम्मद इरशाद, शमशाद अहमद, गुफ़रान अहमद, नेयाज़ अहमद, इरशाद अहमद अंसारी, रईस अहमद, शादाब अहमद, शारिक अनवर और दिलकशां अनवर ने आप सभी ने सुनना चाहा है बसेरा(1981) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं गुलज़ार और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. जहां पे सवेरा हो बसेरा वहीं है

    पंकज - UAE की खाद्य जरूरतें पूरा करने के लिए भारत बनाएगा स्पेशल फूड जोन्स

    जहां ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में भारत की जरूरतों को पूरा करने के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारत की मदद करेगा वहीं भारत भी यूएई की खाद्य ज़रूरतों के लिये एक योजना बना रहा है। इस योजना से भारत यूएई की फूड सिक्यॉरिटी इंट्रेस्ट पूरा करने में मदद करेगा। इसके लिए दोनों देश मिलकर भारत के लिए एक महत्वकांक्षी ढांचा तैयार कर रहे हैं।

    अबू धाबी के शहजादे के हाल के दौरे के बाद दोनों देश अपनी लीडरशिप के इरादों को पूरा करने की कोशिशों में लगे हैं। इसका उद्देश्य पीएम मोदी के अगस्त 2015 में अबू धाबी दौरे पर और जनवरी 2017 में दोनों देशों के बीच हुए समझौता हस्ताक्षरों के नतीजे जानना है।

    विदेश मंत्रालय के सचिव अमर सिन्हा के मुताबिक अपने पहले कदम के रूप में भारत 'फार्म-टू-पोर्ट' नाम के एक प्रॉजेक्ट पर काम कर रहा है।' यह प्रॉजेक्ट स्पेशल इकनॉमिक जोन की तरह ही है, लेकिन इसमें व्यावसायिक स्तर पर खेत होंगे। इन खेतों में यूएई के बाजारों को ध्यान में रखते हुए फसल उगाई जाएगी। इसके साथ ही इनमें बंदरगाह तक के लिए खास तरह का लोजिस्टिक्स इनफ्रस्ट्रक्चर होगा।

    अंजली - वैसे जिन देशों के पास खेती के लायक ज़मीन नहीं है और वो औद्योगिक रूप से बहुत उन्नत हैं वो दूसरे देशों के साथ ऐसे अनुबंध करते हैं जिसके तहत दूसरे देशों में वो अपने निवासियों के लिये खाद्य फसलें उगाते हैं जिससे वो अपने देश में होने वाली खाद्य जरूरतों को पूरा कर सकें। विश्व भर के हम सभी देश एक दूसरे पर इसी तरह निर्भर रहते हैं, तो मित्रों इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है चंदा चौक अंधराठाढ़ी, ज़िला मधुबनी बिहार से भाई शोभीकांत झा सज्जन, मुखियाजी हेमलता सज्जन और इनके परिजनों ने इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है मेन रोड मधेपुर, ज़िला मधुबनी बिहार से प्रमोद कुमार सुमन, रेनू सुमन और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है नास्तिक (1983) फिल्म का गाना जिसे गाया है अमित कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं आनंद बख्शी संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने और गीत के बोल हैं -------

    सांग नंबर 2. प्यारे तेरे प्यार में लुट गए हम बाज़ार में ....

    पंकज - उन्होंने बताया कि इस कॉन्सेप्ट को दोनों देशों ने स्वीकार कर लिया है। इन स्पेशल फूड जोन्स से हुई पैदावारी पर भारत में बदलते खाद्य सुरक्षा कानून संभवत: लागू नहीं होंगे। अगर यह परियोजना सफल रही तो इससे देश में कृषि उद्योग का एक नया व्यावसायिक क्षेत्र बन जाएगा। एक थिंक टैंक 'अनंत सेंटर' का हवाला देते हुए भारत और खाड़ी देशों के बीच सहयोग की रूपरेखा पर सिन्हा ने कहा कि अब रक्षा और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र हमारे नए फोकस एरिया है।

    उन्होंने कहा, 'इस क्षेत्र (खाड़ी देश) में उत्पादन के अवसरों के लिए हम अपने हुनर, पैसा और टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करना और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ साझेदारी बढ़ाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर राफेल को ही ले लीजिए। इसे दोनों देशों ने खरीदा है। उन्होंने कहा कि पुर्जों और उपकरणों का उत्पादन संयुक्त रूप से करने की संभावनाओं को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसला करने के लिए दोनों देशों की टीमों के बीच जल्द बैठक होगी। हालांकि दोनों देशों के कुछ कठोर नियमों के चलते यह काम आसान नहीं है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के क्षेत्र में भारत और यूएई यह सुनिश्चित करने के लिए एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं कि भगोड़ों को इन देशों में सुरक्षित ठिकाने न मिलें।

    अंजली - श्रोता मित्रों हमारे पास अगला पत्र आया है विश्व रेडियो श्रोता संघ, चौक रोड, कोआथ, रोहतास, बिहार से जिसे लिखा है श्रोता संघ के अध्यक्ष सुनील केशरी जी ने इनके साथ ही डीडी साहिबा, संजय केशरी, प्रियंका केशरी और इनके ढेर सारे साथियों ने भी हमसे इनके मन पसंद गीत सुनवाने की फ़रमाइश की है, कालिया (1981) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी, संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 3. जहां तेरी ये नज़र है .....

    पंकज - विदेश सचिव ने बताया कि भारत और खाड़ी देश प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए अपने डेटाबेस साझा कर रहे हैं। इससे खाड़ी देशों में काम करने गए भारतीय कामगारों को शोषण करने वाले ऐजेंटों से बचाया जा सके। बता दें कि हाल के दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।खाड़ी देशों में भारत के हॉस्पिटल्स काफी लोकप्रिय हैं। भारत सरकार अपने बड़े हॉस्पिटल्स को खाड़ी देशों में अपना सेंटर स्थापित करने में मदद करने के उपायों पर काम कर रही ताकि इस क्षेत्र का लाभ उठाया जा सके।

    पंकज - चेन्नै से बेंगलुरु 20 मिनट में, हाइपरलूप की भारत में 5 प्रॉजेक्ट्स की तैयारी

    भले ही हाइपरलूप्स का आइडिया आपको अभी सच्चाई से कोसों दूर लगता हो लेकिन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस नई टेक्नॉलजी में दिलचस्पी दिखाई है। अमेरिकी कंपनी हाइपरलूप वन ने भारत में पांच लाइनों को चुना है। अब कंपनी वोट के जरिए जानना चाहती है कि भारतीय लोग किस लाइन को सबसे पहले बनवाना चाहते हैं।

    हाइपरलूप वन द्वारा चुनी गई लाइन्स में 334 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु से चेन्नै भी है। हाइपरलूप के जरिए इस बेंगलुरु से चेन्नै 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा चेन्नै होते हुए मुंबई से कोलकाता लाइन का भी प्रस्ताव है, यह सफर 220 मिनट में पूरा होगा।

    अंजली - आने वाले समय में हम दूर की यात्रा ऐसे करेंगे जैसे हम अपने पड़ोस के किसी मोहल्ले में जा रहे हैं, तकनीक के विकास के साथ ही हम अपने घर और शहर में रहते हुए ही दूसरे शहर में नौकरी करने, पढ़ाई करने और व्यावसायिक कामों के कारण जा सकेंगे। और शाम को वापस घर लौट कर आ भी सकते हैं, यानी रोज़ी रोटी के चक्कर में अपनों से दूर रहने की ज़रूरत नहीं होगी। ये बहुत अच्छा है और लगता है कि अभी हाइपरलूप में और भी शोध होंगे जिससे भविष्य में ये तकनीक और विकसित होगी जिससे हम एक शहर ही नहीं बल्कि दूसरे देश भी जाकर फौरन वापस आ सकेंगे। ये विचार सही मायने में मुझे बहुत रोमांचित कर देता है। तो चलिये इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है शनिवार पेठ, बीड शहर महाराष्ट्र से पोपट कुलथे, हनुमंत कुलथे, समर्थ कुलथे, पी बी कुलथे और पूरा कुलथे परिवार, इनके साथ ही हमें पत्र लिखा है नारेगांव औरंगाबाद से दीपक आडाणे, श्याम आडाणे और इनके मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है चला मुरारी हीरो बनने (1977) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 4. हाथों में हाथ हम लेकर तेरा ......

    पंकज - चार मार्च को चेन्नै में रेलवे के नए प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि मंत्रालय चेन्नै से बेंगलुरु वाली लाइन की स्टडी कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्टडी में हाइपरलूप वन के अधिकारियों के अलावा नीति आयोग के सदस्य भी जुड़े हुए हैं। प्रभु ने कहा कि रेल मंत्रालय स्पीड बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। सुरेश प्रभु ने ये भी कहा, 'हम पहले से चल रही ट्रेनों की गति बढ़ाना चाहते हैं। इसके साथ ही हम सेमी हाइ स्पीड और हाइ स्पीड ट्रेनों पर भी काम कर रहे हैं। हम टेक्नॉलजी को इंपोर्ट नहीं कर सकते। तकनीक को भारत में शुरू किया जाएगा और यहीं बनाया जाएगा।' तकनीक के आयात के लिए भारतीय रेलवे जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी और चीन की रेल कंपनियों के साथ साझेदारी कर चुका है।

    पंकज - दुबई का ये होटल सोशल मीडिया पर छाया, एक रात का किराया है डेढ़ लाख रु.

    दुबई.दुनिया के सबसे लग्जीरियस होटल के तौर पर पहचाने जाने वाले दुबई के इस होटल के फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। इंस्टाग्राम पर बुर्ज अल अरब के 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। दुनिया के किसी भी होटल के इतने फॉलोअर्स नहीं हैं। इस सेवन स्टार होटल में लो सीजन में भी एक रात का किराया 81 हजार रुपए है। होटल में 9 रेस्टोरेंट और 200 स्टाफ...

    अंजली - मित्रों पंकज आपको अगली जानकारी दें उससे पहले मैं आप सभी को आपकी ही पसंद का अगला गाना सुनवा देती हूं जिसके लिये हमारे पास पत्र आया है नारनौल, हरियाणा से उमेश कुमार शर्मा, प्रेमलता शर्मा, सुजाता, हिमांशु, नवनीत और इनके ढेर सारे मित्रों का आप सभी ने सुनन चाहा है

    चोर और चांद (1993) फिल्म का गाना जिसे गाया है एस पी बालासुब्रह्मण्यम और अनुराधा पौडवाल ने गीतकार हैं गौहर कानपुरी और संगीत दिया है निखिल विनय ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 5. बात क्या है कैसे कह दें तुमसे राज़ की ....

    पंकज - इस लग्जीरियस होटल का अपना खुद का हैलिपैड है। साथ ही हर रूम में बेहतरीन इंटीरियर के साथ गोल्ड प्लेटेड आईपैड रखे हैं।

    - होटल का आलीशान एन्ट्रेंस गेट 590 फीट ऊंचा है, जो न्यूयॉर्क के स्टेचू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ा है।

    - शानदार रूम्स के साथ ही यहां तालिस स्पा, पूल और एंटरटेनमेंट के लिए हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

    - इस होटल में 200 से ज्यादा के स्टाफ के साथ अल महरबा को लेकर 9 रेस्टोरेंट मौजूद हैं।

    - होटल में ऑफ-सीजन में भी एक रात की किराया 81 हजार है, जबकि रॉयल सुईट के लिए डेढ़ लाख रुपए देने पड़ते हैं।

    - होटल की दो फ्लोर पर 202 डुपिलेक्स सुईट मौजूद हैं, जिनकी कारपेट से लेकर फर्नीचर तक सबके अंदाज शाही हैं।

    - होटल में मौजूद रॉयल सुइट 8395 स्क्वेयर फीट में बना है। हर सुईट का अपना अलग बटलर है।

    - इस सुईट में लाउंज, लाइब्रेरी, सिनेमा रूम और दो मास्टर बेडरूम के साथ फुल साइज की जकूजी मौजूद है।

    - इसमें रिवॉल्विंग बेड से लेकर पिलो सेलेक्ट करने के लिए मेन्यू में 17 से ज्यादा ऑप्शन मौजूद हैं।

    - इस होटल में टेनिस स्टार रॉजर फेडरर, गिगी हदीद और कैंडल जेनर जैसे सेलिब्रिटी हॉलिडे एन्जॉय कर चुके हैं।

    - होटल के इंस्टाग्राम पेज पर 1000 से ज्यादा फोटोज पोस्ट हैं। इनमें से कुछ यहां आने वाले गेस्ट्स ने डाली हैं।

    अंजली – हमारे अगले श्रोता हैं मंदार श्रोता संघ, बांका, बिहार से कुमोद नारायण सिंह, बाबू, गीतांजली, सनातन, अभय प्रताप गोलू, कृष भूटानी और इनके सभी मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है कभी हां कभी ना (1993) फिल्म का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अलका याग्निक ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं -------

    सांग नंबर 6. आन्ना मेरे प्यार को ना तुम .....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040