जापानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी में जापान की पेनासोनिक कंपनी की भारतीय शाखा कंपनी पेनासोनिक इंडिया ने करी के दाग साफ़ कर सकने वाली स्वचालित वाशिंग मशीन पेश की। वह भारत में इस तरह की खास क्षमता वाली पहली वाशिंग मशीन है।
रिपोर्ट के अनुसार पेनासोनिक पहले भी भारत में वाशिंग मशीन बेचती रही है, लेकिन भारतीय उपभोक्ताओं की शिकायत रही है कि मशीन करी के दाग साफ़ नहीं कर पाती है। इसलिए कंपनी ने वाशिंग मशीन में सुधार किया। इस कंपनी के अनुसार भारत में सामान्य लोशन करी के दाग नहीं हटा पाते। इस कंपनी ने भारतीय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर विभिन्न क्षेत्रों में करी के तत्वों का विश्लेषण किया। जापान व भारत के संयुक्त दल ने दो सालों में पानी के तापमान, जल धारा और धोने के समय का अनुसंधान किया, फिर इस नये वाशिंग मशीन में इस्तेमाल किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, नयी वाशिंग मशीन की कीमत करीब 22 हज़ार से 28.5 हज़ार रूपये है, जो पहले की वाशिंग मशीन से 10 प्रतिशत महंगी है। इस वाशिंग मशीन में करी के अलावा हेयरऑयल के दाग की सफ़ाई करने के लिए कुल 5 फ़ार्मूले थे।
भारत में केवल 10 प्रतिशत परिवार वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए हम अनुमान लगा सकते हैं कि भविष्य में भारतीय बाज़ार में वाशिंग मशीन के विकास का बड़ी गुंजाइश है।