हांगकांग के अख़बार वन ह्वेई पाओ की रिपोर्ट के अनुसार 85 वर्षीय एक नेपाली बुजुर्ग ने कहा कि वे इस वसंत में एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश करेंगे। वे आशा करते हैं कि वे विश्व में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के एवरेस्ट पर चढ़ने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे।
चेर ने 2008 में 76 वर्ष की उम्र में एवरेस्ट चोटी पर चढ़े और एक रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड 2013 में 80 वर्षीय जापानी पर्वतारोही म्यूरा हिरोशिरो (Miura Hiroshiro) ने तोड़ा। इसलिए चेर फिर एक बार एवरेस्ट पर चढ़ना चाहते हैं। लेकिन 2013 में उन्होंने देर से यह आवेदन पत्र दिया और पर्वतारोहण के सबसे अच्छे महीने मई में यह काम पूरा नहीं कर सका। 2015 में जब चेर फिर एक बार एवेरेस्ट पर चढ़ना चाहते थे, तो नेपाल में महाभूकंप आया। एवेरेस्ट का पर्वतारोहण शिविर हिमस्खलन में नष्ट किया गया। इसलिए उन्हें अपना इरादा छोड़ना पड़ा।
चेर ने कहा कि वे आशा करते हैं कि एवेरेस्ट चोटी पर चढ़ाने से यह साबित कर सकेंगे कि उम्र साहसिक कार्य के लिए बाधा नहीं है। उन का लक्ष्य अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ना है, दूसरों से प्रतिस्पर्द्धा करना नहीं है।