तिब्बती पारंपरिक पंचांग के मुताबिक इस साल 27 फरवरी को तिब्बती नववर्ष है जो तिब्बती लोगों के लिए एक खास पर्व होता है। हाल में चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश, सछ्वान, युन्नान आदि जगहों में तिब्बती लोगों ने नववर्ष मनाया। इस दौरान तिब्बती लोग दोस्तों के साथ मिलकर खरीदारी करते हैं, नाचते-गाते बड़े ही धूमधाम के साथ जश्न मनाते हैं। नववर्ष के दौरान ल्हासा टीवी और खांगपा टीवी पर रंगारंग स्थानीय सांस्कृतिक प्रोग्रामों का प्रसारण किया जाता है।
नृत्य-गान 《आदर सूचक हाडा》
गीत के बोल हैः शुभ हाडा आप को समर्पित करना चाहता हूं। उम्मीद है कि आप सकुशल रहेंगे। शुभ हाडा मेरे दिल का प्रतिबिंब है। आप जहां भी रहें, आपको आजीवन सुखमय की शुभकामनाएं देता हूं।