भ्रष्टाचार विरोधी और स्वच्छ प्रशासन पर सबसे बड़ा ध्यान
2017-02-28 10:27:40 cri
2017 एनपीसी और सीपीपीसीसी का आयोजन होने वाला है। विभिन्न पक्षों ने इन दो सम्मेलनों पर ध्यान दिया है। ऑनलाइन आंकड़ों से जाहिर है कि 27 फरवरी को शाम 4 बजकर 40 मिनट तक भ्रष्टाचार विरोधी और स्वच्छ प्रशासन पर लोगों ने सबसे बड़ा ध्यान दिया है। "2016 में चीन ने भ्रष्टाचार विरोधी कार्य में जोर दिया। इस संदर्भ में आपकी नज़र में सबसे बड़ी बात क्या है?"के जांच संग्रह में "चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी संबंधी अहम भाषण"पहले स्थान पर रहा। इसके अलावा, वर्तमान जांच में "सामाजिक गारंटी"और "चिकित्सा सुधार"सबसे गर्म मुद्दों के दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अन्य गर्म मुद्दों में"रोजगार व आमदनी"、"निवास"、"शैक्षिक समानता"、"पर्यावरण संरक्षण"、"सार्वजनिक सुरक्षा"、" कानून के मुताबिक देश का प्रशासन"और"गरीबी उन्नमूलन" आदि शामिल हैं।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|