Web  hindi.cri.cn
    चीनः मोबाइल इंटरनेट के स्वस्थ व सुव्यवस्थित रूप से आगे विकसित करने का मत जारी
    2017-03-06 13:20:31 cri

    हाल ही में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के कार्यालय एवं चीनी राज्य परिषद के कार्यालय ने मोबाइल इंटरनेट के स्वस्थ व सुव्यवस्थित रूप से आगे विकसित करने के मत जारी किये। यह दस्तावेज मोबाइल इंटरनेट के क्षेत्र में जारी सब से ऊँचा दस्तावेज है, जिस के विषय में चीनी मोबाइल इंटरनेट के किस तरह जन-जीवन पर असर पड़ने, सृजन विकास, तकनीक उपलब्धियां, सुरक्षा व जोखिम से रोकना आदि अनेक क्षेत्र शामिल हैं।

    रिपोर्ट के अनुसार, 2016 के जून माह तक चीन में विश्व में सब से बड़े पैमाने वाले मोबाइल फोन के नेदीजन होते हैं और यह संख्या 65.6 करोड़ तक पहुंची है। साथ ही चीनी मोबाइल इंटरनेट के ऐप स्टॉर में एपीपी की किस्में 65 लाख से भी ज़्यादा होती हैं, जिन की 15 खरब बार के डॉनलोड हो चुके हैं। चीनी लोग एक मोबाइल फोन के जरिए पेई कर सकते हैं, चीज़ों की खरीदारी कर सकते हैं, यात्रा कर सकती हैं, टेकआउट भोजन खरीद सकते हैं, फिल्म टिकटें खरीद सकते हैं और रास्ता का नेविगेशन कर सकते हैं। पेइचिंग के निवासी स्वन ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट से हमें लायी सुविधा का उपभोग करते समय कुछ सेवाओं का सुधार करने की आवश्यक्ता है। उन के अनुसार, "रोज मैं मैट्रो के जरिए दफ्तर जाता हूं, लेकिन हर भाग के मैट्रो में सिगनल अलग अलग हैं। कुछ भागों में मोबाइल फोन का सिगनल बहुत खराब है। मेरे विचार में इस का सुधार करने की जरूरत है। दूसरा, इंटरनेट पर जन जीवन की सेवा में अब सुविधा नहीं है। आशा है कि भविषय में सरकारी विभाग और ज्यादा ऑनलाइन सेवा कर सकते हैं। लोग इन सरकारी विभाग जाकर लम्बी लाईन में खड़े हुए इन्तज़ार करने की जरूरत नहीं होंगे। इस से सरकारी कर्मचारियों पर कार्य बोझ भी कम किया जा सकता है।

    स्वन के उपरोक्त सवाल हाल में चीन सरकार द्वारा जारी मोबाइल इंटरनेट के स्वस्थ व सुव्यवस्थित विकास को आगे बढ़ाने के मत में हम जवाब पा सकते हैं। इस दस्तावेज के अनुसार मोबाइल इंटरनेट की श्रेष्ठता का प्रसार कर आर्थिक जीवित शक्ति को प्रेरणा दी जानी चाहिए। एक तरफ़, सूचना बुनियादी संरचनाओं में ज़्यादा पूंजी देना चाहिए, यूसेजों के इंटरनेट पर सर्फिंग करने के खर्चा को कम करना चाहिए और इंटरनेट व राजनीतिक सेवा को जोड़ना चाहिए। दूसरी तरफ़, हमें प्रशासन को सरल बनाकर सृजन कार्यवाइयों का समर्थन करना चाहिए। भविषय में इंटरनेट पर गाड़ी बुलाना, मकान को किराये पर लाना और साइकिल का शेयर करना आदि शेयर अर्थतंत्र की अच्छी तरह गाइड करके विकसित किया जाना चाहिए।

    नानचिन डाक-तार विश्वविद्यालय के सूचना उद्योग रणनीति अनुसंधान संस्था के प्रधान वांग छ्वनह्वेई ने बताया कि चीन मोबाइल इंटरनेट के सृजन विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा। उन के अनुसार, "मत में समाधान के कई तरीके प्रस्तुत किये गये हैं। पहला, मोबाइल इंटरनेट के प्रवेश के लिए सुविधा होना चाहिए। पहले मोबाइल इंटरनेट के संचालकों को अनुमति पाने के बाद लाइसंस लेनी चाहिए, लेकिन अब उल्टा हो गया। संचालकों को लाइसंस पाने के बाद अनुमति का आवेदन देना चाहिए। दूसरा, बुनियादी सूचना संचरनाओं को मजबूत किया जाना चाहिए। सर्वप्रथम 4 जी गरीब व सुदूर क्षेत्रों में फेला जाना चाहिए। क्योंकि मोबाइल इंटरनेट के विकास के लिए उच्च गति वाले सूचना बुनियादी संरचनाओं की ज़रूरत है।

    तकनीक क्षेत्र में मत में यह भी बताया गया कि मुख्य सिस्टम तकनीक का विकास किया जाना चाहिए। भविषय में चीन मोबाइल चिप, मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, स्मार्ट सेंसर, स्थान सेवा, आटिफ़िशल इंटेलिजंस, आभासी वास्तविकता, माइक्रो इलेक्ट्रो मैकेनिकल सिस्टम आदि समुन्नत तकनीक आदि तकनीकों का विकास किया जाना चाहिए।

    इंटरनेट सुरक्षा सवाल की फिर एक बार चर्चा की गयी। गत वर्ष के अंत में चीन ने इंटरनेट सुरक्षा कानून जारी किया। फिर राष्ट्रीय साइबल सुरक्षा रणनीति जारी की। वांग छ्वनह्वेई का मानना है कि किसी समय पर सुरक्षा जोखिम से रोकना प्राथमिकता की बात है। उन के अनुसार, "हालांकि चीन में मोबाइल इंटरनेट का तेज़ विकास हो रहा है, फिर भी इस में अनेक समस्याएं भी मौजूद हैं। जिन में सब से अहम समस्या है साइबल सुरक्षा की समस्या। अब गैर कानूनी से नागरिकों की निजी जानकारियां, टेलिफोन नम्बर, पता और बैंक खाते हासिल करना एक काला उद्योग चेन बन चुका है। 2016 में चीन में साइबल सुरक्षा कानून लागू करना शुरू किया गया। भविषय में मोबाइल इंटरनेट स्वस्थ व सुव्यवस्थित आगे विकसित करने की अहम बात है सृजन व कानून के संबंध को अच्छी तरह निपटारा करना।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040