स्थानीय समयानुसार 9 फ़रवरी की रात को 67वीं बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म दिवस जर्मनी की राजधानी बर्लिन के पोत्सदामेर मैदान में स्थित बर्लिन फिल्म भवन में औपचारिक रूप से उद्घाटित हुआ। चीनी कार्टून फिल्म"बहुत अच्छा"ने पहली बार गोल्डन बियर पुरस्कार की प्रतिस्पद्धा में भाग लिया।
हर साल बर्लिन फ़िल्म दिवस के महत्वपूर्ण भाग के रूप में इस वर्ष में 27 देशों द्वारा बनायी गयी 24 फिल्में मुख्य प्रतिस्पर्द्धा में शामिल हैं। उनमें 18 फिल्में गोल्डन बियर व सिल्वर बियर की तीव्र प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेंगी। मुख्य प्रतिस्पार्द्धा में शामिल 22 फिल्में विश्व में पहली बार रिलीज़ हुई हैं।
चीनी निदेशक ल्यू चेन द्वारा बनायी कार्टून फ़िल्म"बहुत अच्छा"ने इस बार की बर्लिन फिल्म दिवस की मुख्य प्रतिस्पर्द्धा में भाग लिया। यह भी पहली बार है कि चीनी कार्टून फिल्म इस में शामिल किया गया। एशिया में जापानी निदेशक मियाजाकी हायाओ द्वारा बनायी गयी कार्टून फिल्म"दूर उत्साही"को वर्ष 2002 में बर्लिन फिल्म दिवस का गोल्डन बियर पुरस्कार मिला था। इस के बाद लंबे समय में एशियाई कार्टून फिल्म मुख्य प्रतिस्पर्द्धा में शामिल नहीं हो सकी।
इस बार फिल्म दिवस के उद्घाटन में फिल्म जांगो दिखायी गयी। इस फिल्म के निदेशक फ़्रांस के एटिएनन कोमार हैं। इस फिल्म में जैज मास्टर्स जांगो की जिन्दगी दिखायी गयी।
चीनी निदेशक वांग छुनआन इस बार बर्लिन फिल्म दिवस की अंतर्राष्ट्रीय जार्जिंग कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने फिल्म"थूया की शादी"से गोल्डन बियर पुरस्कार प्राप्त किया था।
इस बार का बर्लिन फिल्म दिवस 9 से 19 फ़रवरी तक आयोजित हो रहा है। पुरस्कार वितरण समारोह 18 फ़रवरी को बर्लिन फिल्म भवन में आयोजित होगा।