Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-02-12
    2017-02-12 18:46:14 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- मित्रों, अब आप सुनिए चीनी संगीत दल"फिनिक्स किंवदंती"द्वारा गाया गया एक गीत, जिसका नाम है"राष्ट्र की सबसे सुन्दर शैली"। संगीत दल फोनिस्क किंवदंती के दो सदस्य हैं, यांगवेई लिंगहुआ की महिला चीनी मंगोल जाति की गायिका हैं, जबकि ज़न यी नामक पुरुष हान जाति के गायक हैं। इस संगीत दल की स्थापना सितंबर 1997 में हुई। उनके कई गीत चीन में बहुत लोकप्रिय हैं।"राष्ट्र की सबसे सुन्दर शैली"नाम का यह गीत साल 2012 में चीन के बाइतु सर्च इंजन में बाइतु गीतों की लिस्ट में टॉप पर रहा। गीत के बोल कुछ इस प्रकार है:

    विशाल आकाश में है मेरा प्यार,पर्वतों की तलहटी में खिलते हैं फूल

    धुन जैसी भी हो पर है सबसे मधुर, गीतों की आवाज जैसी भी हो, पर है सबसे मीठी

    नदी का पानी स्वर्ग से आता, बहता समुद्र की ओर

    मधुर गीत की है हमारी अभिलाषा, गाते हुए आगे चलना लगता बेहद अच्छा

    गाओ, साथ गाओ, खुशियों के साथ गीत गाए हम

    तुम हो आकाश में सबसे सुन्दर बादल, मन चाहता है तुम यहां ठहर जाओ

    गाते हैं राष्ट्र की सबसे सुन्दर शैली, प्यार ले चलता है सब धूल-मिट्टी

    तुम हो आकाश में सबसे सुन्दर बादल, स्वादिष्ट मदिरा पीकर यहां ठरह जाओ

    गाते हैं राष्ट्र की सबसे सुन्दर शैली, दुनिया में सबसे सुन्दर छवि हमारी

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    डेन्मार्क की कहानी—मूर्ति का हृदय, लेखक—ऑस्कर वाइल्ड

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको पहली खबर बताता हूं कि हाथ न होते हुए भी ये शख्स अपनी मां को खुद खिलाता है खाना

    दोस्तों, शारीरिक अपंगता के कारण अक्सर लोग अपने जीवन से निराश होकर दूसरों पर आश्रित हो जाते हैं। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहा हूं जो बहुत छोटी उम्र में ही अपने दोनों हाथ खो बैठा था फिर भी उसने अपनी जिंदगी से हार नही मानी और आज भी अपनी बूढ़ी मां की देखभाल कर रहा है।

    48 वर्षीय छन चिंगयिन छ: सदस्यों के परिवार में सबसे छोटा बेटा है। अपने परिवार के सदस्यों के लिए वह खेती करता है, खाना बनाता है और अपने परिवार का पेट भरता है। यह सब वह बिना हाथों के करता है। सात वर्ष की आयु में एक इलेक्ट्रिकल एक्सीडेंट में उसने अपने दोनों हाथ खो दिए। इस वजह से किसी सामान्य आदमी की तरह काम करना उसके लिए कठिन हो गया परन्तु यह हादसा भी उसे सामान्य जीवन जीने से नहीं रोक सका।

    उसकी 91 वर्षीय मां ब्रोंकाइटिस से पीडि़त थी। जिसकी वजह से वह बिस्तर से उठ नही पाती थी, वह खुद ही अपनी मां की देखभाल करता था। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इस शख्स के हाथ न होते हुए भी वह कड़ी मेहनत कर रहा है ताकि वह अपनी मां की देखभाल कर सके! यह शख्स अपने पैरों की सहायता से अपनी मां के लिए खाना बनाता है और अपने मुंह में चम्मच पकड़कर अपनी मां को खाना भी खिलाता है।

    सपना- वाह.. वाकई काबिल-ए-तारिफ बात है। उस व्यक्ति को दाद देनी होगी। चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि झेंगझोऊ 郑州 है चीन का 'सबसे रोमांटिक शहर'

    दोस्तों, मध्य चीन के हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझोऊ郑州देश का सबसे रोमांटिक शहर है। अमेजन चाइना द्वारा संकलित एक सूची में इस शहर को यह दर्जा दिया गया है। यह सूची पिछले हफ्ते मंगलवार को जारी की गई, जो चीन के 50 शहरों में प्यार और शादी जैसे 'रोमांटिक' विषयों की पुस्तकों की बिक्री पर आधारित है।

    उत्तरी चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र का बाओटोऊ और पूर्वी चीन के च्चयांग प्रांत के 绍兴शाओसिंग शहर ने अमेजन चाइना की 2016 की सूची में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। आंकड़ों के अनुसार, चीन के शीर्ष 10 रोमांटिक शहरों में छह देश के दक्षिणी क्षेत्रों में हैं, जिनमें अधिकांश च्यांग्सू और च्चयांग प्रांतों के शहर हैं। ये दोनों प्रांत यांत्सी नदी के निचले इलाके हैं। झेंगझोऊ 郑州ने सबसे रोमांटिक शहरों की सूची में दूसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। यहां के लोगों की पसंदीदा पुस्तक गू मैन की 'लव ओटूओ' है।

    अखिल- अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि चीन में 16 साल पूर्व संरक्षित भ्रूण से बच्चे का जन्म हुआ

    दोस्तों, चीन में 16 साल पूर्व संरक्षित भ्रूण से एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ है। दक्षिण चीन के एक अस्पताल ने इसकी घोषणा की। फरवरी की शुरुआत में 46 वर्षीय एक महिला ने क्वांगतोंग प्रांत में सुन यात-सेन यूनिवर्सिटी से संबद्ध पहले अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। उसका पहला 16 वर्षीय बेटा 2000 में संरक्षित भ्रूणों के पहले बैच का ही हिस्सा है।

    महिला ने कहा, "मैं सच में एक और बच्चे को जन्म देकर बहुत खुश हूं।" उसने अपने पहले बच्चे को आईवीएफ तकनीक के जरिए 2000 में तब जन्म दिया था, जब अस्पताल ने उसके अन्य 18 भ्रूणों को संरक्षित कर लिया था। चीन ने जब एक संतान नीति वाले नियम को हटा लिया, तो पिछले साल महिला दोबारा गर्भवती होने के लिए अस्पताल गई।

    अस्पताल के प्रजनन केंद्र के निदेशक जू यानवेन ने कहा, "जब उसने भ्रूण को अनफ्रीज करने की मांग की तो कुछ मामलों को संभालना पड़ा था।" जू ने कहा कि संरक्षण की तकनीक और महिला की गर्भ की समस्याओं के मद्देनजर संरक्षित भ्रूण को जाग्रत अवस्था में लाना आसान काम नहीं था। मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और जल्द ही दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    सपना- चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'जॉली एलएलबी-2'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को जो फिल्म रिलिज हुई है उसका नाम है जॉली एलएलबी-2। यह एक व्यंग्यात्मक फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक ऐसे वकील का रोल निभा रहे हैं, जो व्यवस्था पर सवाल उठाता है। फिल्म में हुमा कुरैशी भी दिखाई दे रही हां जो अक्षय कुमार की पत्नी का रोल कर रही हैं। जॉली एलएलबी 2 का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी, अन्नु कपूर और सौरभ शुक्ला नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि जॉली एलएलबी-2 2013 में आई 'जॉली एलएलबी'का सिक्वल है, जिसमें अभिनेता अरशद वारसी ने मुख्य किरदार निभाया था और इस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। आइए... हम आपको जॉली एलएलबी-2 फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं।

    (Trailor- Jolly LLB 2)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- आइए दोस्तों, हम आपको एक मजेदार ओडियो जोक सुनवाते हैं, उम्मीद है कि आपको जरूरत पसंद आएगा

    (Audio Joke)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040