Web  hindi.cri.cn
    हांगकांग के डिस्नी का और विस्तार किया जाएगा
    2017-02-06 10:44:29 cri

    दोस्तो, हाल ही में हांगकांग के डिस्नी ने विस्तार की योजना जारी की। अनुमान है कि वर्ष 2020 तक और दो थीम पार्क खोले जाएंगे। जिन की कुल पूंजी-निवेश में आधा भाग हांगकांग सरकार देगी।

    11 वर्षीय हांगकांग डिस्नी ने विस्तार कार्यक्रम की योजना बनायी। अनुमान है कि वर्ष 2020 तक फ्रोज़न नाम का थीम पार्क खुल जाएगा। वहां पर्यटक बिना पहियों वाली गाड़ी आदि मनोरंजन उपकरणों का प्रयोग कर सकेंगे। और वर्ष 2023 तक मार्वेल (Marvel) सुपर हीरो नाम का थीम पार्क भी खुलेगा। वह बज़ लाइटईयर (Buzz Lightyear) उपकरण की जगह लेगा। उस समय हांगकांग डिस्नी विश्व में पहला डिस्नी बन जाएगा, जहां फ़्रोजन व मार्वेल दोनों थीम पार्क होंगे। इसके अलावा स्लीपिंग ब्यूटी केला व मैदान भी नये रूप में लोगों के सामने पेश होंगे।

    डिस्नी कंपनी और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की स्थानीय सरकार ने ढांचागत प्रस्ताव प्राप्त किया। इस कार्यक्रम की कुल पूंजी-निवेश 10 अरब 90 करोड़ हांगकांग डॉलर हैं। वर्तमान के इक्विटी अनुपात के अनुसार सरकार 5 अरब 80 करोड़ की पूंजी देगी, और कंपनी 5 अरब 10 करोड़ की पूंजी देगी। हांगकांग की स्थानीय सरकार में वाणिज्य व आर्थिक विकास ब्यूरो के अध्यक्ष सू चिनल्यांग ने कहा कि बाद में सरकार विधान परिषद की आर्थिक मामला कमेटी को इस योजना का परिचय देगी। आशा है विधान परिषद व जनता से समर्थन मिल सकेगा।

    श्री सू ने कहा कि, डिस्नी कंपनी को 10 अरब 90 करोड़ हांगकांग डॉलर में इस कार्यक्रम को पूरा करने का विश्वास है। वास्तव में डिस्नी के पास कार्यक्रम चलाने के खर्च व प्रक्रिया की निगरानी के लिये गंभीर प्रणाली होती है। हम दोनों हिस्सेदार इस कार्यक्रम पर बड़ा ध्यान देंगे और निर्माण की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। बाद में हम विधान परिषद की आर्थिक मामलात कमेटी को इस योजना का ठोस परिचय देंगे। हमें आशा है कि नागरिक व विधान परिषद डिस्नी का विस्तार व विकास योजना का समर्थन देंगे, और हांगकांग के पर्यटन व्यवसाय व आर्थिक विकास को समर्थन मिलेगा।

    सू चिनल्यांग ने यह भी कहा है कि इस बार का विस्तार डिस्नी के पहले चरण की भूमि पर किया जाएगा। विस्तार के बाद अनुमान है कि वर्ष 2025 में डिस्नी हर वर्ष 90 लाख पर्यटकों का स्वागत कर सकेगा। और नये उपकरण भी डिस्नी यहां तक कि हांगकांग की पर्यटन व्यवसाय की आकर्षक क्षमता को उन्नत कर सकेंगे।

    सू ने कहा, डिस्नी के पहले चरण की भूमि पर विस्तार निर्माण किया जाएगा। जो देशी-विदेशी पर्यटकों को ज्यादा पसंदीदा उपकरण प्रदान कर सकेगा। साथ ही हांगकांग डिस्नी की प्रतिस्पर्द्धा शक्ति यहां तक कि हांगकांग की पर्यटन व्यवसाय की आकर्षक क्षमता भी उन्नत होगी। विस्तार व विकास योजना के अनुसार वर्ष 2018 से वर्ष 2023 तक के दौरान हर साल हम डिस्नी पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये कुछ नई चीजें तैयार करेंगे।

    विधान परिषद के कुछ सदस्यों ने डिस्नी पार्क के विस्तार निर्माण का स्वागत किया। उनका मानना है कि पूंजी लगाने से वापस लाभ मिलेगा। परिषद के सदस्य लीन च्येनफ़न ने कहा कि विस्तार के बाद नये पार्क पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ साथ हांगकांग के स्थानीय लोगों की मांग को भी पूरा कर सकेंगे।

    उन्होंने कहा, पैसे देने के बाद वापसी लाभ मिल जाएगा। हालांकि हांगकांग सरकार को 5 अरब 80 करोड़ हांगकांग डॉलर खर्च करने होंगे, पर अगर पूंजी-निवेश नहीं लगाया, तो पर्यटकों व छोटे बच्चों को आकर्षित करने के लिये नये दृश्य कैसे आएंगे?मुझे लगता है कि मार्वेल सुपर हीरो नाम का थीम पार्क न सिर्फ़ बाहर के पर्यटकों को आकर्षित कर सकेगा, बल्कि हांगकांग के बच्चे भी हर साल कई बार वहां जाएंगे।

    पर परिषद के अन्य कुछ सदस्य इस योजना पर सवाल उठा रहे हैं। उनके ख्याल से योजना की ठोस व्याख्या पढ़ने से पहले इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि यह विस्तार निर्माण श्रेष्ठ है या नहीं।

    इससे पहले हांगकांग डिस्नी का दो बार विस्तार किया गया है। अनुमान है कि दूसरे विस्तार का अंतिम कार्यक्रम जनवरी 2017 में इस्तेमाल में आएगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040