Web  hindi.cri.cn
    लोक मेला
    2017-02-06 10:50:24 cri

     

    य्वानश्याओ उत्सव के अवसर पर चीन की जगह जगह में लोक मेला का आयोजन किया जाता है। चीन में मेला एक किस्म की सामाजिक गतिविधि है, जिस की शुरूआत प्राचीन जमाने में भू-देवता की पूजा अनुष्ठान से हुई थी, उपरांत में धीरे-धीरे लोगों के बीच सामान की अदला-बदली और सांस्कृतिक आयोजन का स्थल बन गया।

    आम तौर पर त्योहार उत्सव व निर्धारित दिनों में मंदिर के भीतर या मंदिर के आसपास के खाली स्थान पर मेला आयोजित किया जाता है, कुछ स्थानों में मेले का आयोजन सिर्फ़ वसंतोत्सव के वक्त किया जाता है। यद्यपि भिन्न-भिन्न स्थानों में अलग-अलग समय के अनुसार मेले का आयोजन होता है, तथापि जिनके मुख्य विषयों में ज्यादा फ़र्क नहीं है। मेले के दौरान किसान व व्यापारी अपने कृषि उत्पाद और स्थानीय विशेषता वाली उपजें तथा दूसरे स्थानों से प्राप्त पुरातन वस्तुएं, फूल, पक्षी, मछली व कीट पतंग आदि लाकर सौदा करते हैं। विभिन्न कारीगर और लोक कलाकार अपने द्वारा बनी हुई कलात्मक वस्तुएं बेचते हैं या नृत्य गान प्रदर्शित करते हैं। लोग मेले में खुशी के साथ खरीदारी व बिक्री करते हैं, अभिनय का मज़ा लेते हैं और स्वादिष्ट पकवान खाते हैं, मेले का माहौल सचमुच बहुत रौनक और उत्साहित होता है।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040