वसंतोत्सव की प्रथा---बाई न्येन यानी नए साल पर बधाई देना
2017-02-06 10:56:29 cri
बाई न्येन वसंतोत्सव में चीन का पारंपरिक रीति-रिवाज है, जिस के तहत नए साल के अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देते हैं। आम तौर पर नव वर्ष के पहले दिन, घर के बड़े लोग छोटे लोगों को लेकर रिश्तेदारों, मित्रों या वृद्धों से मिलने जाते हैं और शुभ वाक्यों में नए साल का अभिवादन करते हैं। छोटे लोगों को दंडवत् प्रणाम करके सलामी देना है। चीनी लोग इसे"बाई न्येन" कहते हैं। मेज़बान केक, मिठाई एवं लाल लिफ़ाफ़े में पैसे( या स्विई छ्येन) देकर आतिथ्य करते हैं।