170205qszm
|
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना
(Music)
अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।
सपना- मित्रों, चीनी पंचांग के अनुसार नव वर्ष यानी वसंत त्यौहार के उपलक्ष्य में मैं आप लोगों के लिए पेश करती हूँ एक चीनी गीत, जिसमें वसंत त्यौहार के दौरान चीनियों की खुशियां जाहिर होती है।
(Chinese Song)
अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी
(सपना जी की कहानी)
अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।
(Music)
अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको पहली खबर बताता हूं कि टीबी को हराने की तैयारी, चीन ने विकसित किया टीवी रोधी मवेशी
दोस्तों, चीन ने इलाज के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए टीबी-रोधी मवेशी विकसित किया है और चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि यह 'जीनोम एडिटिंग प्रणाली' का रास्ता खोलेगा जिसका कृषि में बड़ा उपयोग होगा।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस परियोजना में 12 बछड़े पैदा हुए। उनमें से 11 तीन महीने से ज्यादा समय तक जिंदा रहे। 'बोवाइन टीबी' एशिया, अफ्रीका और ब्रिटेन के कई हिस्सों समेत दुनिया के बहुत से देशों में मवेशियों के लिए एक बड़ा खतरा है।
शान्सी के नार्थवेस्ट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन के चीनी वैज्ञानिकों ने मवेशी का 'जीनेटिक कोड' बदलने के लिए एक जीनोम एडिटिंग टूल 'CRISPR-CASH9' का उपयोग किया। उन्होंने संक्रमण से लडऩे से जुड़े एक जीन में परिवर्तन किया। चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कृषि के क्षेत्र में इस प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया जा सकता है।
सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं एक हैरतंगेज स्टंट करने वाले बच्चे की बात
दोस्तों, आपने कई लोगों को हैरतअगेंज स्टंट करते देखा होगा। लेकिन जिस उम्र में बच्चे खेलना और शरारत करना पसंद करते हैं वहीं इस बच्चे के ऐसे स्टंट देखकर आपका पसीना छूट जाएगा।
दरअसल चीन के सछ्वान प्रांत में रहने वाला झांग वांग ऐसे स्टंट करता है जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है। महज 5 साल का झांग रस्सियों के सहारे पहाड़ों पर चढ़ता है और लाठी के सहारे वो खतरनाक रस्सियों पर भी चलता है। इन सबकी ट्रेनिंग उसके पिता खुद देते हैं। झांग यू ने बताया कि वांग का स्पोर्ट्स में काफी इंटरेस्ट है जिसके चलते साल 2016 से ही उसकी ऐसी ट्रेनिंग शुरू कर दी गई। झांग यू का ये भी कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान सेफ्टी का काफी ध्यान रखा जाता है। वहीं,Fourth People's Hospital के काउंसलर का कहना है कि झांग की उम्र के हिसाब से ये ट्रेनिंग उसके लिए काफी खतरनाक है जिससे उसकी ग्रोथ पर भी इसका असर पड़ सकता है।
अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि इस शख्स के अजीबोगरीब शौक को जान आप भी रह जाएंगे हैरान
दोस्तों, दुनियाभर में लोगों के कुछ न कुछ शौक होते हैं लेकिन इस शख्स के अजीबोगरीब शौक जान आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल चीन का रहने वाले 27 वर्षिय पाए थूओ पिछले 12 साल से 25 जहरीले सांपों के साथ अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहा है। सोशल मीडिया पर उसकी फोटोज भी वायरल हो रही हैं। वह इन सांपों की देखभाल अपने घर के सदस्य की तरह करता हैं। वो खुद इन सांपों को खाना खिलाता है और उसका ख्याल भी रखता है। उसका मेन काम वाइल्ड लाइफ पार्क में वन्यजीवों की देखभाल करना है।
थूओ के मुताबिक सांपों के साथ खेलने की बजाय उसके साथ अच्छा और सौम्य व्यवहार करना जरूरी है। पाए थूओ के इस पहल में उसके दोस्त और परिवार वाले भी सहयोग करते हैं।
सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...
(Hindi Song)
अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....
(Music)
सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है कहीं बारिश हो गयी तो!
(Music)
अखिल- दोस्तों, 4 साल से किशनगढ़ गाँव में बारिश की एक बूँद तक नहीं गिरी थी। सभी बड़े परेशान थे। हरिया भी अपने बीवी-बच्चों के साथ जैसे-तैसे समय काट रहा था। एक दिन बहुत परेशान होकर वह बोला, "अरे ओ मुन्नी की माँ, जरा बच्चों को लेकर पूजा घर में तो आओ..."। बच्चों की माँ 6 साल की मुन्नी और 4 साल के राजू को लेकर पूजा घर में पहुंची। हरिया हाथ जोड़ कर भगवान् के सामने बैठा था, वह रुंधी हुई आवाज़ में अपने आंसू छिपाते हुए बोला, "सुना है भगवान् बच्चों की जल्दी सुनता है…चलो हम सब मिलकर ईश्वर से बारिश के लिए प्रार्थना करते हैं..."
सभी अपनी-अपनी तरह से बारिश के लिए प्रार्थना करने लगे। मुन्नी मन ही मन बोली- "भगवान् जी मेरे बाबा बहुत परेशान हैं... आप तो सब कुछ कर सकते हैं... हमारे गाँव में भी बारिश कर दीजिये न..."
पूजा करने के कुछ देर बाद हरिया उठा और घर से बाहर निकलने लगा। "आप कहाँ जा रहे हैं बाबा।", मुन्नी बोली। "बस ऐसे ही खेत तक जा रहा हूँ बेटा..", हरिया बाहर निकलते हुए बोला।
"अरे रुको-रुको... अपने साथ ये छाता तो लेते जाओ", मुन्नी दौड़ कर गयी और खूंटी पर टंगा छाता ले आई।"छाता देख कर हरिया बोला, "अरे! इसका क्या काम, अब तो शाम होने को है... धूप तो जा चुकी है..."
मुन्नी मासूमियत से बोली, "अरे बाबा अभी थोड़ी देर पहले ही तो हमने प्रार्थना की है। कहीं बारिश हो गयी तो..."। मुन्नी का जवाब सुन हरिया स्तब्ध रह गया। कभी वो आसमान की तरफ देखता तो कभी अपनी बिटिया के भोले चेहरे की तरफ। उसी क्षण उसने महसूस किया कि कोई आवाज़ उससे कह रही हो- प्रार्थना करना अच्छा है। लेकिन उससे भी ज़रूरी है इस बात में यकीन रखना कि तुम्हारी प्रार्थना सुनी जायेगी और फिर उसी के मुताबिक काम करना। हरिया ने फौरन अपनी बेटी को गोद में उठा लिया, उसके माथे को चूमा और छाता अपने हाथ में घुमाते हुए आगे बढ़ गया।
दोस्तों, हम सभी प्रार्थना करते हैं पर हम सभी अपनी प्रार्थना में पक्का विश्वास नहीं करते। और ऐसे में हमारी प्रार्थना बस शब्द बन कर रह जाती है। वास्तविकता में नहीं बदलती। सभी धर्मों में विश्वास की शक्ति का उल्लेख है, कहते भी हैं कि "faith can move mountains" यानि दृढ विश्वास हो तो इंसान पहाड़ भी हिला सकता है। और, दशरथ मांझी के रूप में हमारे सामने इसका एक प्रत्यक्ष प्रमाण भी है। इसलिए दोस्तों, अपनी पूजा को सही मायने में सफल होते देखना चाहते हैं तो ईश्वर में विश्वास रखें और ऐसे कार्य करें मानो आपको प्रार्थना सुनी ही जाने वाली हो और जब आप लगातार ऐसा करेंगे तो भगवान् आपकी ज़रूर सुनेगा!
सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था कहीं बारिश हो गयी तो! चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'रनिंग शादी डॉट काम'
(Music)
अखिल- दोस्तों, फिल्म पिंक में अपनी परफारमेंस को मिली तारीफ से गदगद तापसी पन्नू नए साल में करियर को फिल्म रनिंग शादी.कॉम से आगे बढ़ा रही है। इस शुक्रवार को फिल्म 'रनिंग शादी डॉट काम' रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी काफी मजेदार रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म में तापसी की जोड़ी अमित शाद के साथ नजर आ रही है। इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अमित रॉय ने किया है। आइए.. हम आपको सुनवाते हैं 'रनिंग शादी डॉट काम'फिल्म का ट्रेलर
(Trailor- Running Shaadi.com)
सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'रनिंग शादी डॉट काम' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स
(Music)
अखिल- आइए दोस्तों, हम आपको एक मजेदार ओडियो जोक सुनवाते हैं, नाम है पप्पु की रैली
(Audio Joke)
अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।