चीनी नववर्ष आपके जीवन में खुशियां लेकर आयें
2017-01-17 15:27:16 cri
चीनी नववर्ष (चीनी वसंत उत्सव) आने वाला है और हर जगह जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं और शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है। लाल कागज पर ब्रश से चीनी अक्षरों में शुभकामनाएं लिखना एक चीनी कला है और चीन का एक पारंपरिक रिवाज भी है। आज शुक्रवार को सीआरआई में इस पारंपरिक रिवाज को निभाया गया जहां जाने-माने चीनी कैलिग्राफी मास्टर मौजूद थे और देसी-विदेशी लोगों को इस कला से अवगत करवाया। लाल कागज पर ब्रश से "यह चीनी नववर्ष आपके जीवन में खुशियां लेकर आयें", आठों दिशाओं से आपके घर में समृद्धि आयें", "पूरे साल भर आपके घर में सुख-शांति बनी रहे", "शुभ-लाभ" आदि शुभकामनाएं लिखी गयीं। इन कागजों को अपने घरों के द्वार पर चिपकाया जाता है। नये साल के आगमन पर ऐसा करना शुभ माना जाता है।
1 2 3 4 5
(अखिल पाराशर)