अमेरिका के वाइट हाऊस ने हाल में एक रिपोर्ट देकर कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एज आ रहा है। निर्णयकों को आर्थिक नीति का बंदोबस्त करके इसका सामना करना चाहिए।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्वचालन एवं अर्थतंत्र नामक इस रिपोर्ट में अमेरिका से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पूंजी देकर इसका विकास करने का सुझाव पेश किया। रिपोर्ट के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अनेक भलाइयां हैं। अमेरिकी सरकार को अमेरिकी नागरिकों को भविष्य में रोजगार के लिए अनुकूल करने का प्रशिक्षण देना चाहिए।
रिपोर्ट में कहा गया कि अनुसंधानकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि आगामी 10 से 20 सालों में 9 से 14 प्रतिशत के रोजगारों को धमकी मिलेगी। रोबोट के इस्तेमाल से आर्थिक गुणवत्ता को उन्नत की जा सकता है। आंकड़े बताते हैं कि 1993 से 2007 तक हर साल रोबोटों ने 17 देशों के जीडीपी की वृद्धि के लिए 0.4 प्रतिशत का योगदान दिया था। लेकिन, कुछ क्षेत्रों में खास तौर पर ड्राइवर और सफ़ाई कर्मचारी जैसे नीची शिक्षा स्तर और नीचे वेतन वाले मजदूरों के लिए झटका और बड़ा है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सरकार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुसंधान व विकास करने की भूमिका अदा करनी चाहिए। सरकार को विज्ञान, तकनीक, गणित शास्त्र आदि क्षेत्रों की विविधता की नीतियों को प्रोत्साहित करना चाहिए और निजी उद्यमियों के बीच प्रतिस्पर्द्धा करने को प्रेरित करना चाहिए। साथ ही सरकार को बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए, ताकि उनके बड़े होने के बाद नये रोजगार करने की तैयारी कर सकें। और तो और सरकार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से प्रभावित मजदूरों को सहायता देकर उनके लिए नये रोजगार देने में मदद देनी चाहिए।