Web  hindi.cri.cn
    अमेरिकी राष्ट्रपति के सरकार ट्विटर का मेजबान ट्रम्प होगा
    2017-01-16 19:52:27 cri

    अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने 5 जनवरी को राष्ट्रपति सरकारी ट्विटर पर अपने कार्यकाल का अंतिम मैसेज भेजा, जो नववर्ष की शुभकामना के लिए था। 20 जनवरी से वाइट हाऊस में नये मेजबान आयेंगे। इस बार वाइट हाऊस, नाभिकीय सूटकेस, एयर फॉर्स एक के अलावा और एक महत्वपूर्ण संपत्ति सोशल मीडिया ट्विटर का हस्तांतरण भी किये जाने की ज़रूरत है।

    पिछले वर्ष के अक्टूबर माह में वाइट हाऊस की सरकारी वेबसाइट पर सरकारी ट्विटर के स्थानांतरण की योजना जारी की। ओबामा का ट्विटर @POTUS 2017 के 20 जनवरी को नये राष्ट्रपति को सौंपा गया। इससे पहले ट्विटर में सभी लेख मिटाये गये हैं। लेकिन फेंस रहेंगे। यह इस बात का द्योतक है कि ट्रम्प को 1.29 करोड़ से ज़्यादा फ़ेंस होने वाला खाली ट्विटर मिला। पिछले 8 वर्षों में ओबामा द्वारा भेजे गये सभी लेख एक नये खाते @POTUS44 में स्थानांतरित किये गये हैं, जिसका प्रबंध व रक्षा राष्ट्रीय फ़ाइल एवं रिकॉर्ड्स प्रबंध ब्यूरो द्वारा किया जाएगा।

    कौन हैं एक सोशल मीडिया राष्ट्रपति?2008 में राष्ट्रपति चुनाव से ओबामा सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हुए। ओबामा ही अमेरिका के प्रथम सोशल मीडिया राष्ट्रपति बने। ओबामा अपनी दफ़्तर में फेसबुक से लाइव प्रसारित करने, यूट्यूब पर अमेरिकी नागरिकों के सवालों के जवाब देने और स्नेपचेट पर फ़िल्टर का प्रयोग करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

    वाइट हाऊस व निजी ट्विटर खाते के अलावा ओबामा ने 2013 में खास तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सरकारी खाता @POTUS भी खोला। (अमेरिकी राष्ट्रपति President of the United States का संक्षेप्त लिखना है) वे इस खाते पर नेटीजनों से बातचीत करते थे, अपनी नीति जारी करते थे और अपना जीवन दिखाते थे। अभी तक इस खाते के करीब 1.3 करोड़ फैंस हो चुके हैं। ओबामा के निजी ट्विटर खाते @BarackObama के 8 करोड़ फेंस हैं, जबकि ट्रम्प के निजी खाते @realDonaldTrump के केवल 1.86 करोड़ फेंस हैं। लेकिन ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद यह संख्या ज़रूर बढ़ जाएगी।

        राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के बाद ट्रम्प के ट्विटर खाते पर अनेक ऐसे लेख जारी किये गये थे, जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा था। हालांकि ट्रम्प ने पहले मीडिया से कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद सोशल मीडिया पर वे अपनी कार्यवाई पर सीमित रखेंगे। फिर भी हाल में ट्रम्प के वाइट हाऊस के प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नोत्तर में कहा कि वाइट हाऊस में प्रवेश करने के बाद ट्रम्प ट्विटर के जरिए अपनी नीति का प्रसार करेंगे। किस ट्विटर खाते से यह काम करेंगे, ये हमें देखना होगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040