Monday   Apr 14th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2017-01-15
2017-01-15 19:28:19 cri

अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

(Music)

अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

सपना- इस चीनी गीत का नाम है…

(Chinese Song)

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

(सपना जी की कहानी)

अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

(Music)

अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको पहली खबर बताता हूं कि चीन में मिला 2,000 साल पुराना शहर

दोस्तों, चीन के उत्तर पूर्व लियोनिंग प्रांत की राजधानी शेनयांग स्थित एक प्राचीन बस्ती के 2,000 साल पुराना होने की पुष्टि की गई है। शहर के सांस्कृतिक पुरावशेष और पुरातत्व संस्थान ने आज यह जानकारी दी।

इस संस्थान ने जुुलाई 2016 में शेनयांग के हुन्नान जिला स्थित किनझुआंगजी शहर पर काम करना शुरू किया था।अब तक करीब 500 वर्ग मीटर की खुदाई की गई है।पुरातत्वविदों ने मकानों और गुंबदों आदि के अवशेष बरामद किए हैं।

सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि ये है दुनिया का सबसे अमीर गांव, हर व्यक्ति की आय जान रह जाएंगे दंग !

दोस्तों, चीन के जियांगसू प्रॉविन्स के वाक्शी गांव को 'SUPER VILLAGE' और दुनिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है। यहां सभी के पास अपना घर, कार और भारी कैश है। शंघाई से 135 किमी दूर इस गांव में आज दर्जनों मल्टीनैशनल कंपनियां हैं और बड़े पैमाने पर खेती भी होती है।

साल 2014 में यहां हर व्यक्ति की सालाना आय औसत 88 लाख रुपए थी। ऐसा नहीं है कि यह गांव शुरू से अमीर है। 1961 में यह गांव बेहद गरीब था। एक व्यक्ति ने काफी कोशिशों के बाद इस गांव को समृद्धि हासिल हुई। वे थे कम्युनिस्ट पार्टी के लोकल सेक्रेटरी वू रेनबाओ, जिन्होंने समृद्धि का प्लान बनाया और इंडस्ट्री लाए। उन्होंने कंपनी का गठन कर सामूहिक खेती को बढ़ावा दिया।

1990 के दशक में कंपनी लिस्टेड हुई और गांव का हर व्यक्ति इसमें शेयर होल्डर बना। वर्तमान में 70 से ज्यादा फैक्ट्रियां और हर व्यक्ति के खाते में 67 लाख रुपए से ज्यादा जमा हैं। लोहा, सिल्क, चिप मेकिंग और टूरिज्म से 2012 में 64 हजार करोड़ रुपए की इनकम हुई।

अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि महज 3 मिनट के इस वीडियो से अलीबाबा के संस्थापक जैक मा आपका दिल जीत सकते हैं!

अलीबाबा के संस्थापक जैक मा का यह वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है! अलीबाबा का नाम अब कौन नहीं जानता और कौन नहीं जानता होगा जैक मा को!? चीन की ईकॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा का एक वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम (WEF) के दौरान रिकॉर्ड हुए उनके 45 मिनट के इंटरव्यू में से यह तीन मिनट का छोटा सा वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इसमें जैक मा कुछ दिलचस्प तथ्यों को साझा करते हैं. यदि आपने मशूहर अमेरिकी इन्वेस्टर वॉरेन बफे को सुना या पढ़ा है तो जैक मा की ये बातें आपको उनके गहरे अनुभव की बानगी दिखाएगी.

चलिए मैं आपको बताता हूं इस 3 मिनट के वीडियो में जैक मा ने क्या कहा। 2015 में दावोस में जैक मा ने उन घटनाओं का जिक्र किया जिन्होंने उनकी जिन्दगी की वर्तमान कहानी गढ़ी. उन्होंने बताया कि वह हार्वड और केएफसी से कैसे बार बार रिजेक्शन पाते रहे. WEF द्वारा फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो को 17 मिलियन बार देखा जा चुका है, 30 हजार लोग इसे पसंद कर चुके हैं, 1.4 हजार कमेंट इस पर किए गए हैं और 26 हजार बार शेयर किया जा चुका है.

इस बेहद प्रेरक और दिलचस्प इंटरव्यू में जैक मा बताते हैं- जब KFC चीन में हमारे शहर में आई तब 24 लोग नौकरी के लिए उसके पास गए. इनमें से 23 लोगों को KFC ने रख लिया जिस एक व्यक्ति को नहीं रखा, वह मैं हूं. जैक मा बताते हैं लिंग-समानता पर बात करते हुए बताते हैं कि अलीबाबा की सफलता का यह भी एक राज है कि यहां काफी महिलाएं काम करती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में 47 फीसदी महिलाएं काम करती हैं.

सपना- चलिए अगली खबर बताती हूं वो ये है कि शुरू हुई चीन में सबसे लंबी बुलेट ट्रेन 'शांगरीला ऑफ द वर्ल्ड'

दोस्तों, चीन ने हाल ही में सबसे लंबी बुलेट ट्रेन 'शांगरीला ऑफ द वर्ल्ड' सेवा की शुरुआत की। यह हाईस्पीड ट्रेन चीन के दक्षिणपश्चिम युननान प्रांत की राजधानी खुनमिंग से पेइचिंग के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन 2760 किलोमीटर का सफर लगभग 13 घंटे में पूरे करेगी।'

इस रेलगाड़ी का नाम शांगरीला के लोकप्रिय रिजॉर्ट के नाम पर रखा गया है। इस नाम का सबसे पहले प्रयोग ब्रिटेन के उपन्यासकार जेम्स हिल्टन ने अपने उपन्यास लॉस्ट हॉरिजन में किया था। खुनमिंग से पेइचिंग तक ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीट के टिकट की कीमत 11270.57 रुपये (166 डॉलर या 1147.5 युआन) है।

इससे पहले चीन में सबसे लंबी दूरी की बुलेट ट्रेन 2298 किलोमीटर पेइचिंग से क्वांगचो तक 2012 में चलाई गई थी। इसके अलावा चीन ने 20000 किलोमीटर हाईस्पीड रेल लाइनें बिछाईं हैं, जो चीन के ज्यादातर राज्यों को जोड़ता है। चीनी सरकार का कहना है कि इस दूरी को बढ़ाकर 2030 तक 45000 किलोमीटर करना है।

अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

(Music)

सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है एक चुटकी ईमानदारी

(Music)

अखिल- दोस्तों, रामू काका अपनी ईमानदारी और नेक स्वाभाव के लिए पूरे गाँव में प्रसिद्द थे। एक बार उन्होंने अपने कुछ मित्रों को खाने पर आमंत्रित किया। वे अक्सर इस तरह इकठ्ठा हुआ करते और साथ मिलकर अपनी पसंद का भोजन बनाते। आज भी सभी मित्र बड़े उत्साह से एक दुसरे से मिले और बातों का दौर चलने लगा। जब बात खाने को लेकर शुरू हुई तभी काका को एहसास हुआ कि नमक तो सुबह ही ख़त्म हो गया था। काका नमक लाने के लिए उठे फिर कुछ सोच कर अपने बेटे को बुलाया और हाथ में कुछ पैसे रखते हुए बोले, " बेटा, जा जरा बाज़ार से एक पुड़िया नमक लेता आ.." "जी पिताजी।", बेटा बोला और आगे बढ़ने लगा।"सुन", काका बोले, " ये ध्यान रखना कि नमक सही दाम पे खरीदना, ना अधिक पैसे देना और ना कम।"

बेटे को हैरानी हुई, उसने पूछा, "पिताजी, अधिक दाम में ना लाना तो समझ में आता है, लेकिन अगर कुह मोल भाव करके मैं कम पैसे में नामक लाता हूँ और चार पैसे बचाता हूँ तो इसमें हर्ज़ ही क्या है?""नहीं बेटा," काका बोले, " ऐसा करना हमारे गाँव को बर्वाद कर सकता है! जा उचित दाम पे नामक लेकर आ।"काका के मित्र भी ये सारी बात सुन रहे थे, किसी ने बोला, " भाई, तेरी ये बात समझ ना आई, कम दाम पे नमक लेने से अपना गाँव कैसे बर्वाद हो जाएगा?", काका बोले, " सोचो कोई नमक कम दाम पे क्यों बेचेगा, तभी न जब उसे पैसों की सख्त ज़रूरत हो। और जो कोई भी उसकी इस स्थिति का फायदा उठाता है वो उस मजदूर का अपमान करता है जिसने पसीना बहा कर..कड़ी मेहनत से नमक बनाया होगा""लेकिन इतनी सी बात से अपना गाँव कैसे बर्वाद हो जाएगा?", मित्रों ने हँसते हुए कहा।"देखो मित्रों, शुरू में समाज के अन्दर कोई बेईमानी नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे हम लोग इसमें एक-एक चुटकी बेईमानी डालते गए और सोचा कि इतने से क्या होगा, पर खुद ही देख लो हम कहाँ पहुँच गए हैं… आज हम एक चुटकी ईमानदारी के लिए तरस रहे हैं!"

दोस्तों, अपनी आज की जिंदगी में हम बहुत बार ऐसा व्यवहार करते हैं जो हम भी अन्दर से जानते हैं कि वो गलत है। पर फिर हम ये सोच कर कि "इससे क्या होगा!", अपने आप को समझा लेते हैं और गलत काम कर बैठते हैं और इस तरह समाज में अपने हिस्से की बेईमानी डाल देते हैं। चलिए, हम सब प्रयास करें कि ईमानदारी की बड़ी-बड़ी मिसाल कायम करने से पहले अपनी रोज-मर्रा की ज़िन्दगी में ईमानदारी घोलें और एक चुटकी बेईमानी को एक चुटकी ईमानदारी से ख़त्म करें!

सपना- तो दोस्तों, यह थी अखिल जी द्वारा एक प्रेरक कहानी, जिसका शीर्षक था एक चुटकी ईमानदारी। चलिए, अभी हम आपको बताते हैं जैकी चैन के बॉलीवुड ठुमके के बारे में।

अखिल- दोस्तों, फाइटिंग के किंग माने जाने वाले एक्‍टर जैकी चैन को आपने एक्‍शन करते हुए कई बार देखा होगा. लेकिन क्‍या आपने जैकी चैन को भारतीय परिधान पहने हुए बॉलीवुड स्‍टाइल में ठुमका लगाते हुए देखा है. अगर नहीं, तो यह नायाब नजारा हम आपको बताने वाले हैं. जी हां, जैकी चैन की एक्‍शन कॉमेडी 'कुंग फु योगा' का वीडियो रिलीज हो गया है और इस वीडियों में जैकी बेहद अलग नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में जैकी चैन आपको पीले रंग के कुर्ता-पजामा और जैकेट में नजर आ रहे हैं और उनका बॉलीवुड स्‍टाइल डांस देखकर आप दंग रह जाएंगे.

इस वीडियों में सिर्फ जैकी ही नहीं बल्कि कुछ बच्‍चे भी बॉलीवुड स्‍टाइल के ठुमके लगाते नजर आ रहे है. कॉरियोग्राफर फराह खान ने 'कुंग फु योगा' के लिए कॉरियोग्राफ किया है. बता दें कि इस फिल्‍म में आपको सिर्फ इंडियन डांस ही नहीं बल्कि इंडियन एक्‍टर भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म में एक्‍टर सोनू सूद और दिशा पटनी भी नजर आएंगे. इस फिल्‍म की शूटिंग जयपुर और आइसलैंड में हुई है. दिशा पटनी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर इस फिल्‍म का ट्रेलर भी पोस्‍ट किया है. फिल्‍म में दिशा और सोनू सूद काफी अहम भूमिका में नजर आ रहे है.

सपना- तो दोस्तों, अभी हम आपको बता रहे थे जैकी चैन की आने वाली फिल्म 'कुंग फु योगा' के बारे में, यह फिल्म इस महीने की 28 तारिख को रिलिज होने जा रही है। चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

1. संता और बंता आठवीं में आठवीं बार फ़ैल हो गए। संता बोला : चल खुदखुशी कर लेते हैं

बंता ने कहा: साले, पागल हो गया है? अगले जन्म में फिर नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा! (हंसने की आवाज)

सपना- दोस्तों, अब जो अगला जोक सुनाने जा रहे हैं, उसे भेजा है केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने

2. टीचर ने साईन्स लैब में acid में 1 सिक्का डाला ओर पप्पू से पूछा- ये बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नही..

पप्पू बोला- सर नहीं घुलेगा..

सर- शाबाश पप्पू लेकिन तुम्हें ये कैसे पता..

पप्पू बोला- सर अगर acid में डालने से सिक्का घुलना होता तो, आप सिक्का हमसे मांगते ना कि अपनी जेब से निकालते (हंसने की आवाज)

सपना- यह मजेदार जोक भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी

3. दोस्तों, जरा सोचिए... अगर लोगों के नाम मिठाईयों के नाम पर होते तो शादी के निमंत्रण कार्ड पर कुछ इस तरह लिखा होता...

आदरणीय रसगुल्ला मामा.. सादर प्रणाम ।। बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि आपकी भान्जी बर्फी देवी की शादी पेठा नगर के मिष्ठान भण्डार नामक गांव के सेठ छेनादास के ज्येष्ठ पुत्र गुलाब जामुन के साथ 15 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। अतः आप इस अवसर पर रसमलाई मामी एवं जलेबी मौसी को लेकर सुबह 10 बजे वाली रबड़ी एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा छोला बटूरा स्टेशन पर पहुंचे। वहां आपके स्वागत के लिए पेड़ा चाचा, समोसा भइया एवं इमरती बहन मिलेंगे। धन्यवाद... आपका आज्ञाकारी भांजा हाजमोला, खाया पिया पचाया

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040