Web  hindi.cri.cn
    वर्ष 2017 के आगमन पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महानिदेशक वांग कंगन्येन का संदेश
    2017-01-11 11:26:20 cri

    वर्ष 2017 के आगमन पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महानिदेशक वांग कंगन्येन ने सीआरआई के सभी सहकर्मियों की ओर से रेडियो और इंटरनेट के माध्यम से हमारे सभी विदेशी श्रोताओं और नेटिजनों का हार्दिक अभिवादन किया है और उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। वांग कंगन्येन ने कहा कि चीनी पंचांग के अनुसार वर्ष 2017 मुरग़े का साल है। 75 वर्षों के इतिहास वाले चाइना रेडियो इंटरनेशनल के लिए नया साल एक नई शुरुआत है। हम पहले की ही तरह सूचना के प्रसार की क्षमता और सेवा स्तर को और उन्नत करेंगे, ताकि विदेशी दोस्त और अच्छी तरह चीन की जानकारी ले सकें, चीन को समझ सकें और चीन को प्यार कर सकें। लीजिए सुनिए वांग कंगन्येन का पूरा संदेशः

    प्रिय मित्रों,

    नए वर्ष के आगमन के अवसर पर मैं, चाइना रेडियो इंटरनेशनल और चाइना इंटरनेशनल ब्रॉड्कास्टिंग नेटवर्क स्टेशन की ओर से और मेरे खुद के नाम से आप सभी लोगों को हार्दिक अभिवादन और नए साल की शुभकामनाएं देता हूं। आशा है कि सुखमय, शांति और शुभ समय हमेशा के लिए आप के साथ रहेंगे।

    कुछ दिन पहले चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया था। बहुत से विदेशी श्रोताओं और नेटिजनों ने हमें बधाई दी। भारतीय नेटिजन एस. एम. रविचंद्रन ने सोशल नेटवर्क में लिखा है कि शॉर्टवेव प्रसारण से वेबसाइट तक, फिर सोशल नेटवर्क और फोन एप्लिकेशन, चाइना रेडियो इंटरनेशनल हमेशा मेरे साथ में है। आशा है कि सीआरआई का बेहतर विकास जारी रहेगा, जन्मदिन मुबारक। सरल और ईमानदार शुभकामनाएं न सिर्फ़ व्यापक दोस्तों के मन का प्रतिनिधित्व करती हैं, बल्कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल के विकास के पदचिह्न भी प्रतिबिंबित करती हैं। प्रिय मित्रों, आपके प्रोत्साहन और आपका ध्यान मिलने पर ही हमारी आगे बढ़ाने की अटूट चल-शक्ति बनी रहेगी। चाइना रेडियो इंटरनेशनल का विकास दुनिया के विभिन्न देशों के व्यापक श्रोताओं के समर्थन पर निर्भर करता है। मैं यहां पर आप सभी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं।

    वर्ष 2016 में दुनिया फिर एक कुंजीभूत चौराहे पर खड़ी है, चीन लगातार अपनी भूमिका निभाता रहता है। जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन से वैश्विक संचालन में चीन की बुद्धिमत्ता दिखाई गई है, "एक पट्टी एक मार्ग" में शामिल देशों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर चीन ने एक बड़े ज़िम्मेदार देश की छवि दिखाई है।

    विकसित हो रहा चीन दुनिया पर प्रभाव डालता है। चीन "कहां से आता है और कहां जाएगा" दुनिया का ध्यान खींचता है। हम चीन और दुनिया को जोड़ने का प्रयास करते हैं, ताकि दुनिया और अच्छी तरह चीन को समझ सके। पिछले एक वर्ष में चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने मीडिया अभिसरण परिवर्तन को गहराई से चलाया, विदेशी मीडिया संस्थाओं के साथ सहयोग में तेज़ी लाई और श्रोता दोस्तों को एक के बाद एक अद्भुत चीनी कहानियां सुनाईं। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग क्रमशः निम्न तीन देशों के नेताओं के साथ चाइना रेडियो इंटरनेशनल और रूस, सर्बिया और बांग्लादेश की मीडिया संस्थाओं के बीच सहयोग मसझौते पर हस्ताक्षर के साक्षी बने। हमने सपनों की व्याख्या करने में प्रयास कियाः जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन, थ्येनकोंग नंबर दो और शनचो नंबर ग्यारह समानव अंतरिक्ष उड़ान पर सीआरआई द्वारा की गई रिपोर्टों पर श्रोता मित्रों का ध्यान केंद्रित हुआ और प्रशंसा मिली। हमने चीन और विदेशों को जोड़ने की कोशिश कीः सीआरआई ने दुनिया की ओर उन्मुख चाइना न्यूज़, चाइना रेडियो और चाइना टीवी तीन बहुभाषी न्यू मोबाइल मीडिया ब्रांड स्थापित किए। हमने चीनी, अंग्रेज़ी, रूसी, इतालवी, जापानी, स्पेनिश और हिंदी आदि भाषाओं के मोबाइल एप्लिकेशन भी लांच किए। हमारे द्वारा बनाए गए "रचनाकार सक्रिय हैं" और "द डेन्यूब प्रोजेक्ट" आदि न्यू मीडिया कार्यक्रमों ने विदेशों के बहुत से प्रशंसकों को आकर्षित किया। हमने दुनिया के साथ संपर्क करने का प्रयास कियाः सीआरआई ने रेशम मार्ग पर चीनी और रूसी संवाददाताओं का संयुक्त दौरा, बोआओ एशिया मंच के अधीनस्थ मीडिया नेता का गोलमेज सम्मेलन, 2016 चीन-आसियान दोस्ती संगीत समारोह और चीनी-अमेरिकी विश्वविद्यालय छात्र वार्ता आदि विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनपर बहुत ज़्यादा ध्यान केंद्रित हुआ है।

    चीनी कहावत है कि जहां खेती है वहां फसल। वर्ष 2016 में हमने बहुत सी उपलब्धियां प्राप्त कीं, इंटरएक्टिव मात्रा 5 करोड़ 53 लाख से अधिक रही, श्रोता कलबों की संख्या बढ़कर 4115 तक जा पहुंची, प्रशंसकों की संख्या 26 करोड़ हो गई और सोशल मीडिया में फॉलोअर्स की संख्या 8 करोड़ से भी अधिक रही। वास्तव में आप लोग इन बड़ी बड़ी संख्या में एक ही नहीं, आप हमारे मित्र भी हैं।

    जैसा कि बल्गेरिया की नेटिजन वालेंटिना निकोलोवा ने सोशल मीडिया में कहा कि सीआरआई आपको सपने के पंख लगाता है, सीआरआई आपको यह एहसास देता है कि चीन कितना खूबसूरत है, सीआरआई से आप और गहन रूप से मित्रता की शक्ति महसूस करते हैं, दूर रहने वाले चीनी दोस्तों का धन्यवाद। ये बातें एक पुराने दोस्त के सदिछापूर्ण प्रोत्साहन की तरह हैं, जिससे हम हमेशा से अपने कार्य पर कायम रहेंगे और आगे बढ़ाने में प्रयास करेंगे।

    अगले वर्ष चीनी पंचांग के अनुसार मुरग़े का साल है। मुरग़ा सुबह के आगमन की सूचना देता है, नया दिन आता है, नया परिश्रम शुरू होता है। 75 वर्षों के इतिहास वाले चाइना रेडियो इंटरनेशनल के लिए नया साल एक नई शुरुआत है। हम पहले की ही तरह सूचना के प्रसार की क्षमता और सेवा स्तर को उन्नत करेंगे, ताकि विदेशी दोस्त और अच्छी तरह चीन की जानकारी प्राप्त कर सकें, चीन को समझ सकें और चीन को प्यार कर सकें।

    कृपया फिर एक बार मेरी हार्दिक नव वर्ष शुभकामनाएं स्वीकार करें, धन्यवाद।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040