170108qszm
|
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना
(Music)
अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।
सपना- इस चीनी गीत का नाम है…"तुम्हारा पर्दा उठा दूं"। यह उत्तर पश्चिमी चीन स्थित शिंगच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश में वेवुर जातीय गीत है।
(Chinese Song)
अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी
म्यांमार की कहानी—तमांथी का शेर (पहला भाग)
अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।
(Music)
अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको पहली खबर बताता हूं कि चीन की सबसे उम्रदराज मां ने दिया बच्चे को जन्म
जी हां दोस्तों, चीन में 64 वर्षीय महिला बच्चे का जन्म देने वाली देश की सबसे उम्रदराज मां बन गई हैं. आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 64 वर्षीय मां ने जिलन प्रांत के एक अस्पताल में सीजेरियन आपरेशन के जरिए एक लड़के का जन्म दिया है. बच्चे का वजन 3.7 किलोग्राम है. महिला की शिनाख्त उजागर नहीं की गई है.
महिला ने आईवीएफ के जरिए गर्भधारण किया था. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई थी, जिसमें प्रसव कक्ष में महिला और साथ में बच्चे को हाथ में लिए एक नर्स नजर आ रही है. सरकारी अखबार 'चाइना डेली' की रिपोर्ट के अनुसार महिला और उसके पति ने साक्षात्कार देने से इनकार कर दिया, लेकिन परिवार के करीबियों का कहना है कि दंपति ने अपने पहले बच्चे को खोने के बाद एक बार फिर बच्चा पाने का निर्णय किया था. हालिया वर्षों में चीन में कई उम्रदराज महिलाओं के मां बनने के मामले सामने आए हैं.
डॉक्टर तेंग होंग जिन्होंने महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की थी, उन्होंने बताया कि इस उम्र में बच्चे को जन्म देना एक जोखिम भरा निर्णय है, लेकिन साथ ही यह एक बहादुरी भरा और समझने लायक भी है.
सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि चीन में शुरू हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, 14.40 करोड़ डॉलर से बना
दोस्तों, चीन में बने और ज़मीन से ऊंचाई के लिहाज़ से दुनिया के सबसे ऊंचे पुल को यातायात के लिए खोल दिया गया है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बेइपानच्यांग पुल (Beipanjiang Bridge) देश के पहाड़ी दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के दो प्रांतों को आपस में जोड़ता है, और इस पुल के ज़रिये उनके बीच यात्रा का समय लगभग एक-चौथाई रह गया है.
क्वेइचो प्रांतीय यातायात विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में बताया कि एक नदी के ऊपर बनाए गए बेइपानच्यांग पुल की ऊंचाई 565 मीटर (1,854 फुट) है, और यह पहाड़ी प्रांतों यून्नान और क्वेइचो को जोड़ता है.
पुल को यातायात के लिए खोल दिए जाने के बाद सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने तुआन नामक ट्रक ड्राइवर के हवाले से कहा कि यून्नान के शुआनवेई और क्वेइचो के शुईछंग के बीच यात्रा करने में अब तक चार घंटे से भी ज़्यादा समय लगता था, जो अब इस पुल के बाद लगभग एक घंटा रह गया है. तुआन ने यह भी कहा, "यह उन लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक है, जो इन दोनों जगहों के बीच सफर करना चाहते हैं..."
स्थानीय समाचारपत्र 'क्वेइचो डेली' के अनुसार, 1,341 मीटर लंबाई वाले इस पुल की लागत एक अरब युआन (14 करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर) से भी ज़्यादा रही है.
प्रांतीय यातायात विभाग द्वारा जारी एक अन्य बयान में कहा गया कि इससे पहले मध्य चीन के हूपेई प्रांत में बना सी-टू-रिवर ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा पुल हुआ करता था, लेकिन अब बेइपानच्यांग पुल दुनिया में सबसे ऊंचा पुल हो गया है.
दुनिया के सबसे ऊंचे पुलों में कई चीन में ही बने हुए हैं, हालांकि अपने ढांचे की ऊंचाई के लिहाज़ से (ज़मीन से ऊंचाई के लिहाज़ से नहीं) दुनिया का सबसे ऊंचा पुल फ्रांस का मिल्लाऊ वायाडक्ट है, जिसके ढांचे की कुल ऊंचाई 343 मीटर है.
अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए चीन में बना 'बहादुर मर्दों का पुल' के बारे में बताता हूं कि क्या आपमें इसे पार करने की हिम्मत है...?
दोस्तों, ऊंचे पुलों के अलावा चीन में अनूठे पुल भी कई हैं, जिनमें से एक वह कांच का पुल है, जिसका नाम 'द हाओहान छियाओ' (The Haohan Qiao) या 'बहादुर मर्दों का पुल' रखा गया है और यह सचमुच उन लोगों के लिए हरगिज़ नहीं है, जिनका दिल या दिमाग कमज़ोर है...
'द हाओहान कियाओ' (The Haohan Qiao) या 'बहादुरों मर्दों का पुल' चीन के हुनान प्रांत में एक ऐसी खाई पर बनाया गया है, जिसकी 180 मीटर की गहराई वैसे ही दिल दहला देती है, लेकिन इस पुल को पार करने के लिए 'दिलेर' होना इसकी ऊंचाई की वजह से ज़रूरी नहीं है, बल्कि इसकी एक और विशेषता की वजह से ज़रूरी है... दरअसल, इस पुल का फर्श, जो 300 मीटर लम्बा है, पूरी तरह कांच का बना हुआ है...
माना जाता है कि पूरी तरह पारदर्शक कांच का बना यह पुल दुनिया में अपनी तरह का पहला है, और इसे मूल रूप से लकड़ी का ही बनाया गया था, लेकिन पर्यटकों को एक नया रोमांच देने के उद्देश्य से इसके फर्श को बाद में कांच से बदल दिया गया...
पुल के निर्माण में मदद करने वाले एक कामगार ने बताया, "हमने यह पुल इस तरह बनाया है कि अगर पर्यटक इस पर कूदें भी, तो कुछ नहीं होगा, कोई गड़बड़ नहीं होगी... वैसे, इसका स्टील का ढांचा भी काफी मजबूत है, इसलिए अगर कांच टूट भी जाता है, तो उसके ऊपर चल रहे लोग नीचे नहीं गिरेंगे..."
पुल का फर्श बनाने के लिए इस्तेमाल की गई कांच की हर शीट 24 मिलीमीटर मोटी है, साधारण कांच की तुलना में 25 गुणा ज़्यादा शक्तिशाली है, और किसी भी तरह का झटका झेल पाने के लिए बेहद मजबूत है...
तो दोस्तों, आप लोग इस पुल के बारे में क्या सोचते हैं.. हमें कमेंट के जरिये बताएं, क्या आप लोग बिना डरे इसे पार करने की हिम्मत जुटा सकते हैं...?
सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...
(Hindi Song)
अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....
(Music)
सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है ज़िन्दगी के 10 सबक
(Music)
अखिल- दोस्तों, अभिषेक के दादा जी उसे बहुत मानते थे और बचपन से ही उसका ख़याल रखते थे। दादा जी की एक आदत थी कि वे हमेशा अपने साथ एक डायरी लेकर चलते थे। अभिषेक अक्सर उन्हें ऐसा करते देखता और पूछता, "दादा जी...बताइए न आप इस पर क्या लिखते हैं?" दादा जी उसकी बात हँस कर टाल देते और कहते, "तू नहीं समझेगा..."
अभिषेक अब बड़ा हो चुका था और दादा जी करीब 90 वर्ष के हो चुके थे। उस रात भी सभी लोगों ने साथ खाना खाया और अपने-अपने कमरों में सोने चले गए... पर दादा जी ने अगली सुबह नहीं देखी... उनका देहांत हो चुका था।
अभिषेक के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था, वह फूट-फूट कर रोया, दादा जी के साथ बिताया एक-एक पल उसकी आँखों के सामने से गुजरने लगा! अंतिम संस्कार के बाद जब अभिषेक उनके कमरे में गया तो उसकी नज़र उस डायरी पर पड़ी... अभिषेक पन्ने पलटने लगा... आखिरी पन्ने पर लिखा था: ये मेरे लाडले अभिषेक के लिए— अभिषेक ने वो डायरी पढनी शुरू की-
बेटा अभिषेक, तू हेमशा पूछता था न मैं इस डायरी में क्या लिखता हूँ....तो आज मैं तुम्हे कुछ बताना चाहता हूँ....आज मैं तुम्हे अपने जीवन के अनुभव का निचोड़ देना चाहता हूँ....मेरे जाने के बाद तुम इन 10 बातों को ध्यान से पढना और इसे अपने जीवन में अपनाना...तुम ज़िन्दगी के असल मायने समझ पाओगे—-
1. प्यार और समझ के साथ चीजों को स्वीकार करो
इससे मतलब नहीं है कि तुम कहाँ हो, या क्या कर कर रहे हो, हमेशा यकीन रखो कि सुरंग के अंत में प्रकाश होगा। परिस्थितियों को control करने के लिए जो कर सकते हो करो, लेकिन अंत में जो भी result आये उसे स्वीकार करो, क्योंकि वे तुम्हारे हाथ में नहीं होते...जो भी हुआ है उसे ऐसे ही होना था!
2. Life बहुत simple होते हुए भी सुखद हो सकती है
बहुत बार तुम्हे लगता है कि ज़िन्दगी बहुत जटिल है लेकिन ये हमेशा सिम्पल हो सकती है। बस तुम्हे इतना ही करना है कि एक समय में एक ही काम करना है। तुम्हे एक साथ बहुत सारी चीजें नहीं करनी हैं...तुम ज़िन्दगी में जो कुछ भी डालोगे वो तुम्हे इंटरेस्ट के साथ उसे लौटा देगी। खुशियों चीजों में नहीं होतीं वो तुम्हारे भीतर होती हैं।
3. औरों के लिए खुद को बदलो नहीं
सिर्फ इसलिए अपने आप को मत बदलो क्योंकि तुम जैसे हो उस रूप में लोग तुम्हे अपनाते नहीं। तुम unique हो अपनी यूनीकनेस...अपनी विशिष्टता को खो मत। हेमशा वही बोलो जो तुम सचमुच अन्दर से सोचते हो, भले इससे हर कोई वास्ता ना रखता हो। जब तुम खुद से सच्चे रहते हो तब तुम इस दुनिया को सुन्दर बनाते हो- वो सुन्दरता जो पहले नहीं थी।
4. तुम वो नहीं हो जो तुम थे- और इसमें कोई बुराई नहीं है
हम रोज कुछ नया सीखते हैं जो हमें किसी न किसी रूप मे बदल देता है... और हमें एक दिन एहसास होता है कि हम वाकई में बदल गए हैं। ये बिलकुल natural है इसलिए कभी इसके लिए अफ़सोस मत करना। बदलाव प्रकृति का नियम है।
5. जो होता है अच्छे के लिए होता है!
हमारे साथ जो कुछ भी होता है वो आज हमें चाहे जैसा लगे पर बाद में पता चलता है कि वो हमारे भले की लिए ही था। ज़िन्दगी तुम्हे कई जगह ले जायेगी, अलग-अलग अनुभव कराएगी...खट्टे-मीठे हर तरह के अनुभव...ये सब बातें तुम्हे grow करने में मदद करेंगी। इसलिए कभी निराशा में मत डूबना.. हमारे साथ वही होता है जो हमारे साथ सबसे अच्छा हो सकता है।
6. खुशियाँ चुनो, पैसे नहीं
बहुत लोग ये सोचते हैं कि पैसा उनके जीवन में खुशियाँ ला सकता है, लेकिन दौलत का पीछा करने का कोई मतलब नहीं। हाँ, पैसा ज़रूरी है लेकिन बस उसी के पीछे भागते रहना एक बहुत बड़ी गलती! हर एक निर्णय में पहले खुशियों को देखो बाद में बैंक बैलेंस। इस तरह, जब तुम बूढ़े होगे तो तुम चीजों की असल कीमत जानोगे उनकी मॉनिटरी वैल्यू नहीं। तब तुम समझोगे कि ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें पैसा नहीं खरीद सकता।
7. निश्चय करो कि तुम पॉजिटिव रहोगे
ज़िन्दगी के बारे में एक बहुत ज़रूरी चीज जो तुम्हे समझनी चाहिए वो ये कि अगर तुम खुश नहीं हो, तो ये परिस्थितयों की वजह से नहीं है, बल्कि तुम्हारे खुश ना रहने के निर्णय की वजह से है। हर बार जब ज़िन्दगी तुम्हारे रास्ते में बाधा डाले, तो एक बड़ी सी मुस्कान दो, उसकी मौजूदगी स्वीकार करो और हँसते हुए उसे पार करो। खुश रहने का निर्णय लो और चाहे जो हो जाए अपने निर्णय पर अडिग रहो.. यही खुश रहने का रहस्य है।
8. जिन लोगों से तुम प्यार करते हो, उनपर पूरा ध्यान दो
हो सकता है कि हेमशा साथ रहने के कारण तुम उन लोगों को for granted लेने लगो जिनसे तुम सबसे ज्यादा प्रेम करते हो। जब तुम अपने किसी करीबी से पूछो कि, " वो कैसा है?", तो बस "ok" सुनकर आगे मत बढ़ जाओ, उसकी आँखों में देखो और पूछो, उसका दिन कैसा गया, और वो कैसा feel कर रहा है। अगर तुम्हे ऐसा लगता है कि तुम्हारे दोस्त बस तुम्हे ज़रुरत में याद करते हैं तो चिंता मत करो, खुश रहो कि तुम उनके लिए एक उम्मीद की किरण के समान हो।
9. कभी-कभी कुछ लोगों को पीछे छोड़ना पड़ता है
Unfortunately, ज़िन्दगी में टकराने वाले सभी लोग अच्छे नहीं होते। कुछ मामलों में वे हमारी growth को interrupt करते हैं। जब जान जाओ कि कोई व्यक्ति तुम्हारे लिए सही नहीं है तो मजबूरी में उससे चिपके मत रहो... एक tough decision लो और आगे बढ़ जाओ।
10. हर एक ending....happy ending नहीं होती!
Setbacks, या फेलियर लाइफ का हिस्सा हैं....ज़रूरी नहीं कि तुमने जो कुछ भी शुरू किया उसका एक सुखद अंत हो। इसलिए जब बहुत प्रयास करने पर भी हैप्पी एंडिंग ना हो तो बेहतर होगा कि तुम एक New Beginning करो। कभी भी पुराना सबकुछ छोड़ कर नया शुरू करने से डरो मत, चाहे तुम उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो।
तुम्हारे, दादाजी
सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था ज़िन्दगी के 10 सबक। चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स
(Music)
1. पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा- आपने पहचाना मुझे?
लड़की बोली- आप कौन हो?
पप्पू बोला- मैं वही हूँ जिसे आपने कल भी नही पहचाना था। (हंसने की आवाज)
2. पिंटू ने एक नम्बर डायल किया। दूसरी तरफ किसी लड़की ने फोन रिसीव किया।
पिंटू बोला- Hello! कौन?
लड़की बोली- मैं, सीता।
पिंटू- ओए यार, ये फोन तो अयोध्या लग गया। सॉरी, माते। (हंसने की आवाज)
3. एक दिन पप्पू के घर चोर आ गया। पप्पू ने देख लिया तो चोर भागा। पप्पू भी चोर के पीछे भागा। भागते-भागते पप्पू चोर से आगे निकल गया और बोला- 'एक तो चोरी,.. ऊपर से हमसे रेस (हंसने की आवाज)
(Music)
अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।