Web  hindi.cri.cn
    यूएवी के जरिए माल भेजने का सपना पूरा
    2017-01-03 16:29:54 cri

    आज कल यूएवी का इस्तेमाल दिन ब दिन व्यापक होने लगा है।हाल में अमेज़ोन ने पहली बार ब्रिटेन में यूएवी से माल भेजने का काम पूरा किया।

    रिपोर्ट के अनुसार दिसम्बर की शुरूआत में इंटरनेट रिटेलर्स कंपनी अमेज़न ने यूएवी का इस्तेमाल करके एक लपेटें को सुरक्षित रूप से भेजा।

    7 दिसम्बर को अमेज़न ने एयर सेवा का परीक्षण किया और 14दिसम्बर को परीक्षण के बारे में जानकारी दी।परीक्षण में ग्राहक ने ऑर्डर किया, फिर यूएवी लपेटें को लेकर एक ऑटो कक्ष के मुताबिक उड़ान भरने लगा।फिर उस ने उपग्रह नेविगेशन की गाइड में लक्ष्य की ओर उड़ान भरने लगा। कुल 13 मिनटों की उड़ान हुई। यूएवी 2.7 किलो माल ला सकता है।अमेज़न का लक्ष्य है सभी एयर सेवा के जरिए ऑडर करने वाले माल 30 मिनट में अपने गंतव्य तक पहुंचेगा।कहा जाता है कि अमेज़न आगामी कई महीनों में माल भंडार के आसपास में रहने वाले कुछ ग्राहकों की मदद में इसी तरह का परीक्षण भी करेगा।

    लेकिन इस एयर सेवा के प्रति कुछ संदेह भी पैदा हुआ है।रिपोर्ट है कि लंदन के स्टेन्सटेत (Stansted) हवाई अड्डे और इंग्लैंड के कॉर्नवाल हवाई अड्डे में इस साल यूएवी और विमान के मिलने की घटनाएं हुई थीं।

    अमेज़न ने अपने वक्तव्य में कहा कि सुरक्षा सबसे अहम है।अब हम केवल दिन में यह काम करते हैं।तेज़ हवा और वर्षा या बर्फ की स्थिति में हम यह सेवा नहीं करते हैं।इसके बावजूद हमें विश्वास है कि निकट भविष्य में और ज़्यादा यूएवी का वितरण सेवा में प्रयोग किया जा सकेगा।

      

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040