Thursday   Aug 14th   2025  
Web  hindi.cri.cn
फुटबाल खेलकर सुधारें सेहत
2016-12-29 14:53:41 cri

दोस्तो, अक्तूबर में चीन के छिंगडाओ शहर का पतझड़ होता है। छिंगडाओ शहर के छनयांग क्षेत्र में स्थित नंबर दो प्रायोगिक मिडिल स्कूल के फुटबाल मैदान में 13 या 14 साल के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। छात्रा छाए मिंगय्वेए उनमें से एक है। प्राइमरी स्कूल के चौथे साल से ही उन्होंने फुटबाल से संपर्क रखा। अब छाए मिंगय्वेए छह साल तक फुटबाल खेल चुकी हैं। हाल ही में वे विभिन्न स्तरीय चुनने के बाद चीनी शिक्षा मंत्रालय द्वारा संगठित चीनी राष्ट्रीय युवा फुटबाल की श्रेष्ठ टीम में शामिल की गयी। वे देश की भिन्न-भिन्न जगहों से आए अन्य 60 से अधिक बच्चों के साथ स्पेन के मैड्रिड की एक हफ्ते की यात्रा करेंगे, और वहां आदान-प्रदान करेंगे। फुटबाल को पसंद करने की चर्चा में छाए मिंगय्वेए ने कहा,मुझे व्यक्तिगत इवेंट पसंद नहीं है। मुझे फुटबाल बहुत पसंद है। क्योंकि यह एक टीम इवेंट है। फुटबाल खेलकर मैंने बहुत कुछ सीखा है। फुटबाल खेलने की तकनीक के अलावा हमने एकता की भावना भी समझी है। मुझे लगता है कि फुटबाल एक बहुत अच्छा खेल है।

छाए मिंगय्वेए के पढ़ने वाली नंबर दो प्रायोगिक मिडिल स्कूल छनयांग क्षेत्र में स्कूल में फुटबाल का प्रवेश नामक गतिविधियों में शामिल की गयी। हालांकि इस स्कूल की स्थापना को अभी महज सात साल ही हुए हैं। लेकिन स्कूल में फुटबाल के विकास के पक्ष में इस स्कूल ने उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। इस स्कूल की पुरुष व महिला दोनों फुटबाल टीमों ने लगातार चार साल तक छिंगडाओ शहर की स्कूली फुटबाल प्रतियोगिता जीती है। साथ ही शानतुङ प्रांत की स्कूली फुटबॉल लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ उपलब्धियां स्कूल की स्थापना के समय निश्चित विकास की दिशा से जुड़ी हुई हैं। इसकी चर्चा में इस स्कूल के उप महानिदेशक यू हाएफंग ने हमें बताया कि,छनयांग क्षेत्र के नंबर दो प्रायोगिक मिडिल स्कूल ने स्थापना के वक्त से ही शिक्षा को केंद्र बनाकर खेल व कला का एक साथ विकास करने की दिशा निश्चित की है। खेल के पक्ष में हम फुटबाल को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम मानते हैं। स्कूल की स्थापना के दूसरे साल से हमने खेल दिवस के मौके पर कुलपति कप नामक एक फुटबाल प्रतियोगिता शुरू की।

यू हाएफंग की चर्चा में वह कुलपति कप छनयांग क्षेत्र में स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिताओं का एक हिस्सा है। चीन में छिंगडाओ को फुटबाल शहर के तौर पर जाना जाता है। इस शहर में फुटबाल खेलने का माहौल बहुत अच्छा है। और छनयांग क्षेत्र इस फुटबाल शहर का केंद्र है। इस क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 4 लाख हैं, और वहां 100 स्टैंडर्ड फुटबॉल मैदान बने हुए हैं। जो चीन में सबसे पहले नंबर पर है।

वर्ष 2011 में छनयांग क्षेत्र ने स्कूली फुटबाल गतिविधि के नेतृत्व दल का गठन किया, और स्कूल में फुटबाल गतिविधि चलाने का प्रस्ताव और मिडिल व प्राइमरी स्कूलों में फुटबाल तकनीक का मापदंड भी बनाया। जिससे स्कूली फुटबाल गतिविधियां व्यापक रूप से चलायी जाती हैं। ठीक उसी साल छनयांग क्षेत्र में स्कूली फुटबाल लीग भी शुरू की गयी। छनयांग क्षेत्र में हर मिडिल स्कूल व प्राइमरी स्कूल में कुलपति कप की प्रतियोगिता आयोजित होती है। और पूरे क्षेत्र में जिला मेयर कप प्रतियोगिता भी आयोजित होती है। उनके अलावा छनयांग क्षेत्र लंबे समय में छिंगडाओ के अन्य क्षेत्रों की फुटबाल टीमों के साथ आदान-प्रदान व मैच आयोजित करता है। स्कूली फुटबाल से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन से छनयांग क्षेत्र में छात्रों की शारीरिक गुणवत्ता व स्वास्थ्य की स्थिति लगातार सुधर रही है। छनयांग क्षेत्र के शिक्षा व खेल ब्यूरो के उप प्रमुख शू लीह्वा ने संवाददाता से कहा कि हाल के तीन वर्षों में जारी आंकड़ों के अनुसार छनयांग क्षेत्र में विद्यार्थियों की शारीरिक गुणवत्ता व स्वास्थ्य की स्थिति अकसर पहले नंबर पर रही। लेकिन स्कूली फुटबाल गतिविधि व्यापक रूप से चलाने से पहले स्थिति ऐसी नहीं थी। इसकी चर्चा में शू लीह्वा ने बताया,स्कूली फुटबाल गतिविधि का आयोजन करने का आरंभिक कारण यह है कि विद्यार्थियों की शारीरिक गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं था। उदाहरण के लिये एक गतिविधि में अगर मौसम गर्म है, तो विद्यार्थी केवल बीस मिनट खड़े होकर तो बेहोश हो गये। हमने ऐसी स्थिति में सुधार करने के लिये स्कूली फुटबाल गतिविधि शुरू की। ताकि हमारे छात्रों की शारीरिक गुणवत्ता बेहतर हो सके।

हाल ही में चीनी राज्य परिषद द्वारा जारी स्वास्थ्य चीन वर्ष 2030 नामक परियोजना के अनुसार स्वास्थ्य मानव के व्यापक विकास की एक ज़रूरी मांग है। और आर्थिक व सामाजिक विकास की एक बुनियादी शर्त भी है। स्वास्थ्य चीन के निर्माण को मजबूत करना व्यापक रूप से खुशहाल समाज का निर्माण करने और समाजवादी आधुनिकीकरण को साकार करने का महत्वपूर्ण आधार है। वह व्यापक रूप से चीनी राष्ट्र की स्वास्थ्य गुणवत्ता को उन्नत करने और जनता के स्वास्थ्य व समाज का समन्वय विकास हासिल करने की रणनीति भी है। इसके अलावा वह वैश्विक स्वास्थ्य संचालन में सक्रिय रूप से भाग लेने और वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम लागू करने का वचन पालन करने का महत्वपूर्ण कदम भी है।

छिंगडाओ शहर के छनयांग क्षेत्र में स्कूली फुटबाल गतिविधि के आयोजन से न सिर्फ़ जनता में फुटबाल खेल की लोकप्रियता बढ़ी है, बल्कि और महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे सारे क्षेत्र के मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के छात्रों की शारीरिक गुणवत्ता व्यापक रूप से बेहतर हुई है। विद्यार्थियों को खेलकूद में सक्रिय रूप से भाग लेने की आदत बन गयी, और उन्हें खेल में से खुशी प्राप्त है, स्वास्थ्य प्राप्त है। इसकी चर्चा में छनयांग क्षेत्र के शिक्षा व खेल ब्यूरो के उपप्रधान शू लीह्वा ने कहा,हाल के कई वर्षों में हमने एक सवाल पर विचार शुरू किया है। यानी बच्चों में खेलकूद को शौक बनाना, और खेल को बच्चों के जीवन में एक भाग बनाना। पर हमारा अंतिम लक्ष्य हमारे बच्चों की जीवन गुणवत्ता को उन्नत करना है। खेलकूद से विद्यार्थियों को खुशी मिल सकेगी, और लाभ भी मिलेगा। ताकि खेलकूद उनके जीवन में एक भाग बन सके। मुझे लगता है कि यह एक अध्ययन के योग्य समस्या है।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040