Web  hindi.cri.cn
    वर्ष 2016 में तिब्बती निर्माण की उपलब्धियों का सिंहावलोकन
    2016-12-26 08:26:56 cri

     

    यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है । प्रिय दोस्तो, लीजिये नये साल के आगमन पर हम साथ-साथ करते हैं वर्ष 2016 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक निर्माण में प्राप्त कुछ नवीन प्रगतियों का सिंहावलोकन ।

    हाल ही में दक्षिणी चीन के क्वांगतुंग प्रांत से तिब्बती पठार से नेपाल तक जाने वाली प्रथम एक्सप्रेस खुली है । इससे पहले मध्य चीन के लानचाओ शहर से नेपाल जाने वाली एक्सप्रेस भी सफलतापूर्वक खुली थी । चीन के भीतरी इलाकों से नेपाल की सीमा तक रेल परिवहन होने से इतिहास में नया अध्याय जुड़ा है । इस तरह दैनिक आवश्यकताओं, फर्नीचर, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों जैसे चीनी माल रेल मार्ग के जरिये नेपाल के चीलूंग बंदरगाह तक पहुंचाये जा रहे हैं ।

    उद्यमियों का कहना है कि दक्षिणी चीन के क्वांगचाओ शहर से इस रेल एक्सप्रेस के जरिये नेपाल तक पहुंचने के लिए केवल 5-6 दिन लगेंगे और बाद में यह ट्रांजिट समय तीन चार दिन तक कम किया जाएगा जबकि समुद्रीय परिवहन से बीस दिन का समय लगता है । अगले साल जब व्यस्त मौसम आए तो प्रति हफ्ते में चार-पांच एक्सप्रेस चलायी जाएंगी ।

    दक्षिणी चीन का क्वांगतुंग प्रांत चीन की तरफ से दक्षिण एशिया का निर्यातक मालों का प्रमुख स्रोत है । चीन-नेपाल एक्सप्रेस रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र यानी एक पट्टी एक मार्ग का प्रमुख चैनल माना जाता है । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश इसमें अहम भूमिका निभाएगा । वर्तमान में चीन-नेपाल एक्सप्रेस के परिवहन पर मौसम का बहुत प्रभाव पड़ता है और तिब्बत से नेपाल तक रेल लाइन का निर्माण अभी तक समाप्त नहीं हुआ है । पर बाद में तिब्बत के जिगाज़े से चीलूंग बंदरगाह तक जाने वाली रेल लाइन प्रशस्त होने से एक्सप्रेस परिवहन की बड़ी सुविधा मिल सकेगी ।

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि चीन-नेपाल एक्सप्रेस के खुलने से नेपाल सहित दक्षिण एशियाई देशों के लिए आयात निर्यात का नया रास्ता तैयार होगा और तिब्बत के आर्थिक विकास को भी इसका लाभ मिलेगा । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश चीन के भीतरी इलाकों को नेपाल, भारत, म्यांमार और भूटान आदि दक्षिण एशियाई देशों के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा और इसके निर्माण को चीन की राष्ट्रीय विकास रणनीति में शामिल किया गया है ।

    उधर दक्षिण-पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत से तिब्बत जाने वाले राज मार्ग का भी जीर्णाद्धार किया जा रहा है । सछ्वान प्रांत के पश्चिमी भाग तिब्बती बहुसंख्यक क्षेत्र हैं । पहले इस क्षेत्र में यातायात की स्थिति संतोषजनक नहीं थी । पर आज यहां हवाई अड्डे, राज मार्ग और रेल मार्ग का जोरों से निर्माण किया जा रहा है । राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय मार्गों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण को भी जोर लगाया गया है । वर्ष 2015 के अंत तक सछ्वान प्रांत के तिब्बती बहुसंख्यक क्षेत्रों में कुल 47 हजार किलोमीटर लम्बे मार्गों का निर्माण किया गया है और मार्ग प्रदेश के 93 प्रतिशत गांवों तक फैलाया गया है ।

    किसानों का मानना है कि मार्ग के निर्माण से उन्हें कृषि उत्पादों की बिक्री की बड़ी सुविधा मिली है । खरीददार अब अपनी गाड़ी सीधे किसानों के खेतों तक ले जाकर वहीं सब्जियां और फल आदि का क्रय कर सकते हैं । साथ ही बहुत से किसानों के पास मोटरसाइकिल और कार भी उपलब्ध हैं जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ गया है ।

     चीनी राष्ट्रीय ग्रिड कंपनी से मिली खबर के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के देहाती क्षेत्रों में पावर ग्रिड में सुधार कार्य शुरू हो गया है।

    योजनानुसार चीनी राष्ट्रीय ग्रिड कंपनी के तहत हपेइ, शानशी, शानतुंग और च्यांगसू समेत कई प्रांत तिब्बत के नाग्री, छांगतू और जिगाज़े आदि सात क्षेत्रों का एक एक समर्थन करेंगे और इन क्षेत्रों में ग्रिड सुधार के लिए कार्मिक, प्रौद्योगिकी, निर्माण और सामग्री का समर्थन करेंगे।

    पता चला है कि तिब्बत में ग्रिड सुधार का निर्माण स्वायत्त प्रदेश की 66 काउंटियों की 16 लाख जनसंख्या से जुड़ा होगा। निर्माण में कुल 12 अरब 35 करोड़ युआन की पूंजी लगायी जाएगी जो 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के निवेश से भी अधिक है।

    देश की 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में बिजली आपूर्ति निवेश की कुल मात्रा 12वीं पंचवर्षीय योजना की दोगुनी हो जाएगी और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में एकीकृत बिजली ग्रिड स्थापित किया जाएगा।

    उधर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सर्वोच्च ऊँचाई पर प्रयुक्त हीटिंग व्यवस्था से एक लाख बीस लोगों को सर्दियों से छुटकारा मिला है । नाग्री प्रिफेक्चर में नव निर्मित हीटिंग स्टेशनों से 1.66 मिलियन वर्ग मीटर के रिहायशी क्षेत्रों को हीटिंग सेवा दी जाती है । नाग्री प्रिफेक्चर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उत्तर पर स्थित है जिसकी ऊँचाई 4500 मीटर होती है । इस क्षेत्र के निवासियों को हीटिंग सेवा देने के लिए सरकार ने वर्ष 2013 से 1 अरब 15 करोड़ युवान की पूंजी लगायी है । हीटिंग व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने के बाद नाग्री क्षेत्र के निवासियों को सर्दियों में गाय गोबर और कोयले जलाने की कठिनाइयों से मुक्त हो गये हैं । नाग्री क्षेत्र के अलावा तिब्बत के प्रमुख शहरों में हीटिंग व्यवस्थाओं का निर्माण भी किया गया है ।

    उधर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में विशेष उत्पादन वस्तुओं के लिए बाजार खोजने की कोशिश भी लगातार की जा रही है ।

    हाल में समाप्त तिब्बत के एक विशाल मेले में विशेष ग्रामीण सहयोग की प्रदर्शनियों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया गया है जो विशेष तौर पर तिब्बत के विशेष उत्पादों की बिक्री करते हैं और इससे गरीबी उन्मूलन में एक नया अध्याय जोड़ा गया है ।

    मिसाल के तौर पर तिब्बत के गाजा काउटी में लकड़ी से बने कटोरा लाजिमी हैं । कापरेशन कंपनी ने किसानों को संगठित कर ऐसे लकड़ी कटोरा उत्पादित किया और इससे बहुत से गरीब परिवारों को गरीबी से विमुक्त कराया गया । शाननान प्रिफेक्चर की सरकार ने विशेष उत्पादों के विकास में 16 करोड़ युवान की पूंजी लगायी है और उनके विशेष उत्पादों के बाजारों में खूब नाम सुना गया है ।

      

     

    खेल का विकास तिब्बती जनता के जीवन सुधार में भी अहम भूमिका निभाता है । छिंगहाई प्रांत के हाईपेइ तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग और पर्वतारोहण समारोह का आयोजन किया जाता है । और यह भी स्थानीय लोगों के लिए गरीबी उन्मूलन का अच्छा मौका है । क्योंकि स्थानीय लोग अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग व पर्वतारोहण समारोह में भाग लेने वाले देश-विदेश के अतिथियों की सेवा करते हैं और तिब्बती लोगों ने समारोह के आयोजन स्थलों पर होटल, दुकान और परिवहन आदि के कार्यों में शिरकत की है । आज तिब्बती पठार पर स्कीइंग, पर्वतारोहण, तीरंदाजी, साइकल व मोटरसाइकिल प्रतियोगिता तथा नदी राफ्टिंग आदि का अकसर आयोजन किया जा रहा है और ऐसे खेल गतिविधियों के आयोजन से स्थानीय अर्थतंत्र खासकर पर्यटन के विकास के लिए मददगार है । छिंगहाई झील के तट पर रहने वाले तिब्बती लोग अपने यहां आयोजित साइकलिंग खेल से प्रति वर्ष एक करोड़ से अधिक युवान की आय प्राप्त कर सकते हैं ।

    खेल के विकास से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में लोगों का जीवन भी बदल गया है । ल्हासा शहर में स्वायत्त प्रदेश की सरकार प्रति वर्ष भिन्न भिन्न स्वास्थ्य खेल आन्दोलन का आयोजन करती है । बीते पाँच सालों में तिब्बत के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1100 खेल समारोह आयोजित किये गये हैं और सामान्य लोगों के अलावा पहली बार विकलांगों के लिए खेल समारोह भी ल्हासा में आयोजित हुआ जिसमें 300 से अधिक तिब्बती खिलाड़ियों ने भाग लिया । आम लोगों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए तिब्बत के बहुत से क्षेत्रों में व्यायाम केंद्र भी खोले गये हैं । लोग खेल मैदानों पर कसरत या नृत्य कर शारीरिक व्यायाम करते हैं । ल्हासा जैसे शहरों में अनेक आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मित किये गये हैं । अब तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 69 काउंटियों में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित हो चुके हैं और पूरे प्रदेश में 4700 से अधिक खेल व स्वास्थ्य परियोजनाएं पूरी हो गयी हैं ।

    केंद्रीय सरकार के संगठन से पेइचिंग श्ये-ह अस्पताल, पेइचिंग विश्वविद्यालय के तहत मेडिकल कॉलेज, शांघाई और क्वांगतुंग प्रांत जैसे क्षेत्रों के 140 से अधिक चिकित्सक गत वर्ष में तिब्बती लोगों की सहायता के लिए तिब्बत के सात अस्पतालों में काम करने गये। एक साल बाद अगले चिकित्सक दल के 180 डॉक्टर फिर से तिब्बत गये हैं।

    देश के भीतरी इलाकों से तिब्बत गये 300 से अधिक डाक्टरों ने तिब्बत में 30 हजार रोगियों का इलाज किया और अलग अलग किस्म के 5 हज़ार 700 ऑपरेशन किये। चिकित्सक दलों ने तिब्बत में गंभीर रोगियों का इलाज किया और उनकी मदद से तिब्बत में प्रसूता और शिशु मृत्यु दर बहुत कम हुई है। मिसाल के तौर पर चिकित्सक दल की मदद से लीनची शहर के अस्पताल में कार्डियोलॉजी, प्रसूति और स्त्री रोग, बाल रोग विभागों पर विशेष ज़ोर दिया गया है जो इस शहर में तिब्बती लोगों के स्वास्थ्य के लिए भारी सुविधाएं मिल रही हैं।

    भीतरी इलाकों के चिकित्सकों ने तिब्बत में स्थानीय डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया है। दूसरी ओर तिब्बत के अस्पतालों के 700 डॉक्टरों को भी भीतरी इलाकों के अस्पातालों में प्रशिक्षण देने के लिए भेजा गया है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2020 तक प्रदेश में सभी भारी रोगियों का इलाज करने का लक्ष्य भी बनाया है।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040