Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-01-01
    2017-01-01 19:41:54 cri

    सपना- दोस्तों, आज हम आपको साल 2016 की टॉप-10 बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं, जो रही इस साल की खास सुर्खियां...

    साल 2016 की टॉप-10 बड़ी खबरें

    1. जी20 हांगचो शिखर सम्मेलन ने वैश्विक प्रशासन के लिए चीन की बुद्धि प्रदान की

    दोस्तों, 4 से 5 सितंबर को जी-20 का 11वां शिखर सम्मेलन दक्षिण पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित हुआ। विश्व आर्थिक विकास के कुंजीभूत समय में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने"नवोन्मेषी, उर्जित, अंतर्संबंधित और समावेशी विश्व अर्थव्यवस्था की स्थापना"वाला विचार पेश किया और पहली बार सर्वांगीण तौर पर वैश्विक आर्थिक प्रशासन के बारे में चीन की विचारधारा पेश की। यह विश्व अर्थतंत्र के लिए एक बहुमुखी नुस्खा बन गया। हांगचो शिखर सम्मेलन ने सृजनात्मक वृद्धि, व्यापार और निवेश, समावेश और संपर्क वाले विकास जैसे क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल कीं।

    2. आइएमएफ़ के एसडीआर मुद्रा में शामिल हुई चीनी मुद्रा आरएमबी

    1 अक्तूबर को चीनी मुद्रा आरएमबी ने औपचारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ के स्पेशल ड्राइंग राइट एसडीआर यानी विशेष आहरण अधिकार की मुद्रा टोकरी में हिस्सा लिया, जिसका अधिकार दर 10.92 प्रतिशत रही, जो अमेरिकी डॉलर, युरो, ब्रांड, जापानी येन के साथ मिलकर नई मुद्रा टोकरी बन गयी। यह एसडीआर की स्थापना के बाद से लेकर अब तक पहली बार किसी विकासशील देश के मुद्रा को शामिल करवाना है, जो वैश्विक वित्तीय व्यवस्था में चीन के प्रवेश का महत्वपूर्ण मील का पत्थर ही नहीं, आरएमबी के अंतरराष्ट्रीकरण में महत्वपूर्ण प्रगति भी मानी जाती है।

    3."एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण में सदस्यों का दायरा दिन प्रति दिन व्यापक रहा

    चीन की"13वीं पंचवर्षीय"योजना, यानी वर्ष 2016 से 2020 तक की योजना में विशेष तौर पर"एक पट्टी एक मार्ग"निर्माण को आगे बढ़ाना शामिल हुआ। गत अगस्त में"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण से जुड़ी कार्य संगोष्ठी में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने एलान किया कि अब तक कुल सौ से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इसमें भाग लिया। चीन ने 30 से अधिक तटीय देशों के साथ"एक पट्टी एक मार्ग"सहयोगी संधियों पर हस्ताक्षर किए, 20 से अधिक देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय उत्पादन क्षमता सहयोग का विकास किया। संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों का रूख भी सक्रिय है। एआईआईबी, सिल्क रोड कोष का प्रतिनिधित्व वाला वित्तीय सहयोग लगातार गहराया जा रहा है। समान भाग्य वाले समुदाय और हितों के समान समुदाय को उद्देश्य बनाने वाले"एक पट्टी एक मार्ग"चीन के प्रस्ताव से बहुपक्षी आम सहमति बन चुकी है।

    4. भारत में नोटबंदी का फैसला

    आठ नवंबर को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविज़न पर प्रसारित भाषण में 500 और 1000 के नोटों के चलन को आधी रात से बंद करने की घोषणा की थी। उन्होंने घोषणा की कि पुराने नोट 30 दिसंबर तक बदले जा सकते हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि पेट्रोल पम्प, रेलवे टिकट की बुकिंग और सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट 11 नवंबर तक लिए जाते रहेंगे। सरकार ने कहा कि जिन खातों में 2.5 लाख से ज़्यादा की रक़म, बिना आयकर दिए रखी गई है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा राजमार्गों पर 11 नवंबर मध्य रात्री तक टोल-फ्री करने की घोषणा की गई।

    5. गोवा में 8वां ब्रिक्स सम्मेलन

    ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गोवा घोषणापत्र को पारित किया है जिसमें हमारे सहयोग के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण पेश किया गया है। घोषणापत्र में इसके साथ ही देशों से कहा गया है कि वे आतंकवाद से सफलतापूर्वक मुकाबले के लिए एक ''समग्र'' रुख अपनाएं। ब्रिक्स ने कहा कि आतंकवाद के वित्त पोषण के स्रोतों जैसे धनशोधन, मादक पदार्थ की तस्करी, आपराधिक गतिविधियों जैसे संगठित अपराधों, आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के साथ ही आतंकवादी इकाइयों द्वारा सोशल मीडिया सहित इंटरनेट के दुरुपयोग से मुकाबले पर जोर होना चाहिए।''

    6. आतंकवाद में नई स्थिति नज़र आई, आतंक विरोधी को सहयोग की जरूरत

    22 मार्च को बेल्जियम के राजधानी ब्रसेल्स में विस्फोट की सिलसिलेवार वारदातें हुईं, जिसमे कम से कम 31 लागों की मौत हुई और 300 से अधिक लोग घायल हुए। 14 जुलाई को फ्रांस का नीस शहर आतंकी हमले की चपेट में आया, जिससे कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई। देश भर में जुलाई 2017 तक आपातकालीन स्थिति कायम रही। वहीं जून और दिसम्बर में तुर्की दो बार आतंकी विस्फोट हुए, जिनसे 80 से अधिक लोग मारे गये और 400 से ज्यादा व्यक्ति घायल हुए। इनके अलावा, मिस्र जैसे देश को भी आतंकी हमले की मार झेलनी पड़ी। आतंकवाद का भूमंडलीकरण, स्थानीयकरण, नेटवर्किंग की ओर विकास हो रहा है, इस तरह दुनिया भर में आतंक विरोधी स्थिति लगातार जटिल और गंभीर हो रही है। इराक और सीरिया जैसे देशों में उग्रवादी संगठनों ने कई क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। इराक सरकार द्वारा चलाया जा रहा मोसुल अभियान और सीरिया सरकार द्वारा चलाया जा रहा अलेप्पो युद्ध में नई प्रगति हासिल हुई। 22 दिसंबर को सीरियाई सेना ने ब्यान जारी कर एलेप्पो शहर पर पुनःअधिकार करने की घोषणा की। चीन के विचार में अंतरराष्ट्रीय आतंक विरोधी कार्रवाइयों में संयुक्त राष्ट्र की समन्वय भूमिका निभाते हुए आतंक विरोधी संयुक्त शक्ति कायम रहेगी, राजनीतिक, आर्थिक और वित्तीय क्षेत्रों में आतंकवाद की जड़ों को खत्म किया जाए। चीन के इस विचार का अंतरराष्ट्रीय समुदाय में व्यापक मान्यता हासिल हुई।

    7. युरोपीय संघ से ब्रिटेन के हटने से युरोप के एकीकरण के सामने मौजूद चुनौतियां

    23 जून को ब्रिटेन ने युरोपीय संघ से हट जाने को लेकर आम चुनाव आयोजित किया। परिणामस्वरूप 51.89 प्रतिशत ब्रिटिश लोगों ने युरोपीय संघ से हटने का समर्थन किया। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया। 7 दिसम्बर को ब्रिटेन की संसद के नीचले सदन ने सरकार द्वारा प्रस्तुत युरोपीय संघ से हटने की समय-तालिका पेश की। मार्च वर्ष 2017 के अंत से पहले ब्रिटेन औपचारिक तौर पर युरोपीय संघ से हट जाएगा। युरोपीय संघ से ब्रिटेन का हटना इस संघ के लिए गंभीर झटका ही नहीं, विश्व राजनीति, अर्थतंत्र और कूटनीति पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक संकट, शरणार्थी संकट और आतंकी हमले जैसे मुद्दों के सामने युरोपीय संघ शक्तिहीन है। युरोपीय समुदाय में परिवर्तन खोजने का विचार बढ़ गया। युरोप के एकीकरण के सामने चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

    8. पेरिस समझौता प्रभावी हुआ, जलवायु के शासन कानून के मुताबिक किया जा सकेगा

    4 नवम्बर को जलवायु परिवर्तन से जुड़े "पेरिस समझौता" औपचारिक तौर पर प्रभावी हुआ। यह इसका द्योतक है कि भूमंडलीय जलवायु के शासन को बहुपक्षीय प्रक्रिया में नई शुरूआत मिली है। इससे जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का कठोर कानूनी आधार कायम हुआ। 7 नवम्बर को विश्व के 196 देशों और क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने मोरक्को के माराकेच शहर में एकत्र होकर "पेरिस समझौते" के कार्यान्वयन के लिए तकनीकी क्षेत्र में विस्तृत ढांचे और सिद्धांत पर विचार विमर्श किया। चीन ने "पेरिस समझौते" के संपन्न को आगे बढ़ाने और उसके जल्द से जल्द प्रभावी होने के लिए रचनात्मक योगदान दिया। अध्यक्ष देश के रूप में चीन ने जी-20 समूह के सम्मेलन में पहली बार जलवायु परिवर्तन मुद्दे से जुड़े अध्यक्षीय ब्यान जारी किया।

    9. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आयोजित

    9 नवम्बर को अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने "अमेरिका को एक बार फिर महान बनाओ" के नारे से अधिकाधिक गोरे लोगों का मत प्राप्त किया। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के नए निर्वाचित राष्ट्रपति बने। वे अमेरिका के इतिहास में 45वें राष्ट्रपति बने। इसके साथ ही सीनेट और प्रतिनिधि सदन में रिपब्लिकन पार्टी ने बहुमत हासिल किया। रिपब्लिकन पार्टी व्हाइट हाउस और कांग्रेस का नेतृत्व करेगी। मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान चार पहलुओं पर विश्व का ध्यान केंद्रित हुआ है। पहला, राजनीतिक पार्टियों के सामने मौजूद मुसीबतें। दूसरा, मतदाताओं का उच्च स्तरीय विभाजन, इससे अमेरिका के भीतर सामाजिक अलगाव जाहिर हुआ। तीसरा, समाज में "राजनीतिक सही" वाले राजनीतिक अभिजात वर्ग पर अविश्वास और चौथा, पारंपरिक मीडिया और नव मीडिया के बीच आया बड़ा फ़र्क। नई मीडिया पारंपरिक राजनीति के प्रसारण को बदल रही है।

    10. आधुनिक ओलंपिक पहली बार दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में आयोजित

    5 से 21 अगस्त तक 31वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल समारोह ब्राजिल के रियो डी जनेरियो में आयोजित हुआ। यह 120 सालों के विकास की प्रक्रिया में आधुनिक ओलंपिक खेल समारोह पहली बार दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में आयोजित हुआ। 10 व्यक्तियों से गठित ओलंपियाड के इतिहास में पहला शरणार्थी प्रतिनिधि मंडल पर सबसे ज्यादा ध्यान गया। 7 से 18 सितंबर तक 15वें ग्रीष्मकालीन पैरा-ओलंपियाड रियो डी जनेरियो में सफलतापूर्ण रूप से आयोजित हुआ। वर्ष 2016 में विश्व खेल जगत को डोपिंग केस का काला धब्बा लगा। रूसी ट्रैक और फील्ड टीम तथा एडम्स भारोत्तोलन टीम डोपिंग केस की वजह से 2016 रियो ओलंपिक खेल समारोह में भाग नहीं ले सका।

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040