Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 170202(अनिल और नीलम)
    2016-12-22 19:51:24 cri

    अनिलः आज सबसे पहले हम आपको सुनवाएंगे, युन्नान प्रांत के खूबसूरत शहर ताली यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे, तीन छात्रों के साथ बातचीत।

    बातचीत अगले अंक में भी जारी रहेगी। सुनना मत भूलिएगा।

    अभी आपने सुनी बातचीत। उम्मीद करते हैं कि आपको बातचीत पसंद आयी होगी।

    अब समय हो गया है, जानकारी देने का।

    अक्सर हम लोगों के मुंह से शेर या चीता पालने की बात सुनते हैं। लेकिन क्या कभी आपने शोकिया तौर पर भेड़िया पालने की बात सुनी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन के व्यापारी ने अपने शौक को पूरा करने के लिए एक या दो नहीं बल्कि कहीं ज्यादा खतरनाक भेड़िये पाल रखे हैं।

    चीन के एक बिजनेसमैन यांग चंगशेंग को भेड़ियों से इतना लगाव है कि वो अपने यहां 150 भेड़िये पाल रखे हैं। जिनके देशभाल पर वो करोड़ों रुपए खर्च करने में जरा भी नहीं संकोच करते हैं। 71 साल के यांग की मानें तो वो अपने पालतू भेड़यों को हर दिन साथ घुमाने भी ले जाते हैं। 150 भेड़ियों के इस मालिक के कारनामे से उसके घरवाले काफी परेशान हैं और वो यांग से काफी नाराज भी हैं। बावजूद इसके वो इनके देखभाल में किसी तरह की कमी नहीं करते हैं।

    गौरतलब हो कि एक बार भेड़िये ने यांग पर हमला कर दिया था वो बात काफी पुरानी है।उस हमले में दूसरे भेड़ियों ने यांग की जान बचाई थी। जिससे वो काफी प्रभावित हो गए थे। बात 18 साल पहले की है जब यांग ने अपने दोस्त के घर पर एक भेड़िये को जंजीरों में बंधा देखा था। उन्होंने अपने दोस्त से उसके जंजीर खोलने का आग्रह किया जिसके बाद दोस्त यांग की बात मानकर उस भेड़िये को आजाद कर दिया। इस घटना के वो भेड़िया आकर यांग के पैरों को चाटने लगा। जिसके कुछ दिनों बाद ही यांग के दोस्त ने अपने भेड़िये और उसके बच्चों को उनके हवाले कर दिया। जिसके बाद से ही यांग ने भेड़िये पालने शुरु कर दिए।

    यांग की मानें तो वो अपने भेड़ियों से काफी लगाव रखते हैं। जिस वजह से वो उनके लिए एक प्रजनन केंद्र भी खुलवा रखे हैं, जिसका पूरा खर्च वो अपनी लोजिस्टिक कंपनी के मुनाफे से वहन करते हैं। इसके साथ ही उनके पास कुल 8 प्रजाति के 150 भेड़िये हैं। जिसमें कई तो उन्होंने विदेश से मगांए हैं। और बाकी उनके घर में पैदा हुए हैं।

    गौरतलब हो कि चीन में भेड़ियों का शिकार खुलेआम होता है। शिकारी इनका शिकार कर इनकी खाल तक बेच देते हैं। और बाकी बचे इनके मांस को खा जाते है। ऐसे में यांग का यह कदम कहीं ना कहीं इनके संरक्षण के लिए काफी मायने रखता है। जो लोग जंगली जानवरों का बिना किसी डर के शिकार करते हैं।

    जोक्स..

    पहला जोक.

    एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा था

    सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर रुक गया

    .और बोला - सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा मम्मी को बोलो

    कॉम्प्लान पिलाये..!!

    दूसरा जोक...

    गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से

    अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,

    और

    आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,

    तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की

    गिनती किसने की थी?? 😴

    point to be noted

    गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं

    तीसरा और अंतिम जोक..

    पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ

    पप्पूः पापा 80 प्रतिशत मार्क्स आए हैं।

    पापाः पर मार्क्सशीट पर 40 प्रतिशत लिखा है।

    पप्पूः पापा, बाकी के 40 प्रतिशत आधार कार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040