Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 161222(अनिल और नीलम)
    2016-12-22 19:41:16 cri

    अनिलः लीजिए, दोस्तो, प्रोग्राम शुरू करते हैं।

    आज के प्रोग्राम में सबसे पहले हम आपको सुनवाएंगे, औरंगाबाद बिहार के राजेश मिश्रा जी के साथ हुई बातचीत के अंश। जो संगीत प्रेमी हैं और उन्हें गाना गाने का बहुत शौक है। अगर मौका मिला तो वह भविष्य में अपना एक म्यूज़िक स्कूल खोलेंगे, जहां ऐसे बच्चों को अवसर दिया जाएगा, जो किसी वजह से अपने सपने को पूरा नहीं कर सकते।

    बातचीत....राजेश कुमार मिश्रा के साथ

    ....

    अभी आपने सुनी राजेश कुमार मिश्रा जी के साथ बातचीत।

    अब कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुनते हैं, ये जानकारी।

    पैसा इंसान को किस तरह पाग़ल बना देता है। इस बात का अंदाजा आपको यह ख़बर सुनकर हो जाएगा।

    दरअसल सोशल साइट इंस्टग्राम पर इन दिनों ब्रिटेन के कुछ अमीरों के बच्चे चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन बच्चों समझ नहीं आ रहा था कि वह हंसने के लिए क्या करे तो उन्होंने इसके लिए एक नायब तरकीब निकाली।

    बोरियत दूर करने के लिए सेलिब्रिटियों के बच्चे माइलिन क्लास और कार्दशियां सिस्टर्स समेत अन्य ने £88,000 (करीब 75 लाख रुपए) की मर्सिडीज कार को आग लगा दी। यह सब उन्होंने अपनी दौलत और रईसी दिखाने के लिए किया और तो और इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है।

    उनके इस कृत्य का सोशल मीडिया यूजर्स ने जबरदस्त विरोध किया है। इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद एक यूजर ने लिखा- यह पेज इस बात का सबूत है कि पैसे से तुम क्लास नहीं खरीद सकते। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- तुम ऐसे में अपने पैसे को बर्बाद कर रहे हो जब लोगों के पास खाना खरीदने के पैसे नहीं है।

    ….

    वहीं दूसरी जानकारी चीन से जुड़ी हुई है। चीन के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। आए दिन चीनी वैज्ञानिक और इंजीनियर कोई न कोई कारनामा करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और कामयाबी जुड़ गयी है।

    अब चीन ने न दिखाई देने वाला ब्रिज तैयार कर इतिहास रच दिया है। चीन के हुनान प्रांत में न दिखाई देने वाला अदृश्य पुल बनाया गया है। यह पुल झांग्जियाजी के दो पहाड़ियों के बीच बनाया गया है।

    चीन के आर्केटेक्ट ने बड़ी कामियाबी हासिल करते हुए कांच का ऐसा पुल तैयार किया जो दूर से देखने पर अदृश्य हो जाता है। पुल की लंबाई 430 मीटर लंबा और जमीन से ऊंचाई 300 मीटर है। खबरों की माने तो चीन ने 4 मिलियन पाउंड खर्च कर ये अदृश्य पुल तैयार किया है, जो दूर से बिल्कुल भी नहीं दिखाई देता। पुल पर खड़े लोगों को दूर से देखने पर लगता है, जैसे वो हवा में लटके हो।

    यह पुल कांच स्टेनलेस स्टील और काले पत्थर से बनाया गया है। पुल का डिजाइन ऑप्टिकल एल्यूशन पर आधारित है। हवा और कांच मिलकर इसे अदृश्य बनाते हैं। पुल की ऊपरी परत दो रॉक के मुहाने से जुड़ी है, जो कि एक अण्डाकार डिस्क के आकार में है। इतना ही नहीं पहाडों के बीच में अस्थायी बादल बनाने के लिए हर 7 मिनट में पुल पर नोजल की पानी का छिड़काव किया जाता है, जो देखने पर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे आप बादलों के बीच हो।

    अगर मजबूती की बात की जाए तो चीनी अधिकारियों का दावा है कि इस पुल से दो टन वजन के ट्रक को भी गुजारा जाए तो इसे कोई नुकसान नहीं होगा।

    जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है। अब समय हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी शामिल करने का।

    दोस्तो, यहां हम एक महत्वपूर्ण जानकारी आपके पत्रों के बारे में देना चाहते हैं। अगले कुछ अंकों में हम आपके टी-टाइम वाले पत्रों को आपका पत्र में शामिल करेंगे। लेकिन आप सभी लगातार टी-टाइम प्रोग्राम के बारे में हमें टिप्पणी भेज सकते हैं। बाद में हम नियमित रूप से टी-टाइम के साथ ही आपके पत्रों को शामिल करेंगे। धन्यवाद।

    नीलमः पहला पत्र हमें आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का। लिखते हैं कि कार्यक्रम "टी टाइम" के अन्तर्गत भारत में पासपोर्ट बनवाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए विदेश मंत्रालय द्वारा की गई डाक-घरों में

    पास-पोर्ट बनवाने सम्बन्धी पहल का समाचार काफी उत्साहवर्द्धक लगा। यह जान कर तो और भी ख़ुशी हुई कि इसके लिये विदेश मंत्रालय

    टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ भी अपना अनुबंध बढ़ाना चाहती है। मंत्रालय चाहता है कि टीसीएस अगले दो वर्षों तक

    पासपोर्ट सेवा केंद्रों का प्रबंधन करता रहे।

    मोबाइल उपभोक्ताओं के लिये यह जानकारी भी कम उत्साहवर्द्धक नहीं कि पिछले दिनों रिलायंस जियो द्वारा अपने उपभोक्ताओं को दिये गये

    बड़े तोहफ़े की तर्ज़ पर अब बीएसएनएल भी अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक जबरदस्त प्लान लेकर आने की तैयारी में है। जानकारियों के क्रम में - पॉल एंडरसन को दुनिया का सबसे ताकवर शख्स माना जाता है. वे अपनी पीठ पर एक साथ आठ लोगों को

    उठा सकते थे.कहा जाता है कि 1957 में एंडरसन ने 2.8 टन वजन अपनी पीठ पर उठाया था. इससे कुछ वक़्त के लिए एक वर्ल्ड

    रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया था. बाद में सबूतों के अभाव में ये रिकॉर्ड उनसे छिन गया। इसके साथ ही उन जानवरों के बारे में भी जाना, जो अपने स्वयं के वज़न से सैंकड़ों गुना वज़न उठा अथवा खींच लेते हैं।

    यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण लगी कि -उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के वाजिदपुर गांव के एक रिटायर्ड फौजी सुभाष चंद कश्यप ने अपनी

    शादी के निमंत्रण कार्ड पर छपवाया कि 'शादी समारोह में हर्ष फायरिंग और शराब पीने का शौक रखने वाले कृपया हमारे यहां शादी में

    शामिल न हों।' लोगों को जागरूक करने की मुहिम चला रहे फौजी की यह अनोखी पहल अनुकरणीय है।

    क्वेईचोउ प्रांत की 'झांग डोंगफांग' को पिछले माह अकेले ही विवाह की रस्में पूरी करनी पड़ी क्योंकि उनकी शादी के दिन ही उनके

    मंगेतर को शहर से बाहर किसी प्रतियोगिता में भाग लेने जाना पड़ा। हाँ, स्कॉटलैंड में रहने वाली केट हावर्ड नाम की एक लड़की ने 13 वर्ष तक एक घोड़े की तरह अपना जीवन व्यतीत किया। वह एक घोड़े

    की तरह ही जमीन पर चलती थी और खाने में घास ही खाती थी। लड़की के अनुसार जब वह 6 वर्ष की थी तो उसे एहसास हुआ कि

    उसके शरीर में किसी घोड़े की आत्मा का वास है। इसके बाद से ही वह घोड़ा बन गई। राजस्थान पत्रिका के अनुसार स्कॉटलैंड की रहने

    वाली केट का पूरा बचपन खेतों में घूमते हुए बीता। उसने एक घोड़ा भी पाला था जिसकी मौत हो चुकी है। यह जानकारी निश्चित तौर पर अचम्भित करने वाली

    है। आज के तीन हंसगुल्लों में मेरे जोक को भी शामिल किये जाने तथा आज की बेहतरीन प्रस्तुति के लिये दिली शुक्रिया।

    अनिलः दूसरा पत्र हमें आया है, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू का। वह लिखते हैं कि पिछले टी-टाइम प्रोग्राम में बताया गया कि जल्‍द ही लोग पोस्‍ट ऑफिस से अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे। भारतीय डाक सेवा में पासपोर्ट आवेदनों और डिलीवरी सर्विसेज का विस्‍तार होगा। साथ ही विदेश मंत्रालय टाटा कंसलटेंस सर्विसेज (टीसीएस) के साथ भी अपना कॉन्‍ट्रैक्‍ट बढ़ाना चाहती है। अगर इसे अमल में लाया जाता है तो यह बहुत अच्छा कदम साबित हो सकता है। जबकि

    अगली जानकारी में अनिल जी ने बताया कि अब बीएसएनएल अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक जबरदस्त प्लान लेकर आने की तैयारी में है। जिसमें कस्टमर्स 149 रुपए में पूरे महीने अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं। खास रिपोर्ट पेश की जो बेहद अच्छी लगी ।

    वहीं नीलम जी ने बताया कि पॉल एंडरसन को दुनिया का सबसे ताकवर शख्स माना जाता है।

    अगली जानकारी में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग और शराब पीने का शौक रखने वाले कृपया हमारे यहां शादी में शामिल न हों । यह चेतावनी भरी लाइन उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के वाजिदपुर गांव के रिटायर्ड फौजी सुभाष चंद कश्यप ने शादी के कार्ड पर लिखी थी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कश्यप जागृति चेतना और कई अन्य जागरूकता अभियान चलाने वाले कश्यप ने अपनी शादी को भी जागरूकता का अनोखा तरीका बना लिया। बहुत अच्छी पहल कही जा सकती है।

    एक बेहतरीन प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर से धन्यवाद ।

    शंभू जी धन्यवाद।

    नीलमः तीसरा और अंतिम पत्र आया है, बकानी खुर्द, झालावाड़ राजस्थान से राजेश कुमार मेहरा का। वह लिखते हैं। टी-टाइम प्रोग्राम सुना। पहली जानकारी के तहत आपने बताया कि भारतीय डाक विभाग से भी अब पासपोर्ट बनवाए जा सकेंगे। यह बहुत उपयोगी जानकारी थी। क्योंकि पासपोर्ट बनवाने में लोगों को बहुत मुश्किलें आती हैं। वहीं आपने बताया कि बीएसएनएल भी उपभोक्ताओं के लिए नया प्लान ला रहा है। इस तरह आने वाले समय में यूजर्स को बहुत लाभ होने वाला है। उम्मीद है कि दूसरी मोबाइल कंपनियां भी इस तरह के प्लान लाएंगी। वहीं दुनिया जानवरों द्वारा अपने से कई गुना अधिक वजन उठाने संबंधी जानकारी न केवल रोचक थी, बल्कि ज्ञान बढ़ाने वाली भी। इसके साथ ही भारत में रेल लाइन बिछाने में हाथियों के योगदान का भी पता चला। जबकि प्रोग्राम में पेश संगीत भी अच्छा लगा। वहीं हंसगुल्लों भी हंसाने में कामयाब रहे। धन्यवाद अच्छी प्रस्तुति के लिए।

    राजेश जी आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद।

    अब पेश है, अंतिम पत्र, जिसे भेजा है, पश्चिम बंगाल से मॉनिटर रविशंकर बसु ने।

    लिखते हैं, आज के कार्यक्रम की शुरुआत में आपने हमें एक अच्छी खबर सुनाई । सुना है कि पासपोर्ट सेवाओं की आपूर्ति के लिए विदेश मंत्रालय डाकघरों का उपयोग ले रहा है जो आम लोगों के लिए एक अच्छी पहल कही जा सकती है। आप द्वारा पेश दूसरी जानकारी वाकई काफी उत्साहजनक है । आपने बताया कि 'हैप्पी न्यू ईयर' प्लान के तहत जिओ 4जी सिम के सभी ग्राहकों के लिए 31 मार्च तक सभी सेवाएं फ्री कर दी गई हैं। इनमें नए और पुराने सभी ग्राहक शामिल हैं।वाकई यह हम आम लोगों के लिए एक बड़ी खुश खबरी है।वहीं दुनिया का सबसे ताकवर शख्स पॉल एंडरसन के अलावा घोड़ों की अलग-अलग नस्लों सहित हाथियों के बारे में आपने जो जानकारी दी वह बहुत ही सूचनाप्रद लगी । लेकिन वज़न उठाने के मामले में हाथियों से चींटियां बहुत आगे हैं। यह जानकर मैं तो हैरान हो गया कि चींटी की एक नस्ल, 'ओकोफिलिया समाराडिना' अपने वज़न से 100 गुना भारी वज़न उठा सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के वाजिदपुर गांव के रिटायर्ड फौजी सुभाष चंद कश्यप ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड में हर्ष फायरिंग और शराब पीने की मेहमानों के बारे जो इस चेतावनी दी है उनकी मैं प्रशंसा करता हूं । उधर सुना है कि चीन के क्वेईचोउ प्रांत की 'झांग डोंगफांग' को पिछले माह अकेले ही विवाह की रस्में पूरी करनी पड़ी क्योंकि उनकी शादी के दिन ही उनके मंगेतर को शहर से बाहर किसी प्रतियोगिता में भाग लेने जाना पड़ा। मैं इस नई जोड़ी को शुभकामनाएं देता हूं । धन्यवाद एक सुन्दर प्रस्तुति हेतु।

    बसु जी, आपका भी बहुत बहुत शुक्रिया।

    दोस्तो, प्रोग्राम में श्रोताओं के पत्र यही तक।

    ..श्रोताओं की टिप्पणी के बाद समय हो गया है, जोक्स यानी हंसगुल्लों का।

    पहला जोक..

    चाचा (भतीजे से)- बेटा क्या कंप्यूटर पर खिट-फिट कर रहे हो।

    भतीजा- चाचा जी मैं गूगल पर सर्च कर रहा हूं यह दुनिया की हर चीज ढूंढ कर लोड कर देता है।

    चाचा- अच्छा! तो बेटा मेरी भैस खो गयी है उसे जल्दी से ढूंढ़ कर ट्रक में लोड कर दो!!

    दूसरा जोक...

    जादूगर- बच्चों, मैं इस रूमाल को जादू से कबूतर बनाकर दिखाऊंगा।

    एक बच्चा- इसमें कौनसी बड़ी बात है। हमारे टीचर तो हमें बिना किसी जादू के ही रोज मुर्गा बनाते हैं!

    तीसरा और अंतिम जोक...

    पप्पू- यार तू फोन पर इतनी धीमी आवाज में बात क्यों कर रहा है?

    चम्पू- बीवी है यार!

    पप्पू- तो क्या हुआ?

    चम्पू - तेरी है...!

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040