Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-12-18
    2016-12-18 19:34:26 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है"कोई बात नहीं", जिसे गाया है, मशहूर चीनी गायक यांग खुन ने।

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना जी की कहानी: रूसी संवेदनशील कहानी—वह निर्लज्ज स्त्री। इसके लेखक हैं:अंतोन चेखव (कहानी का पहला भाग)

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, मैं अजीबोगरीब के सेगमेंट में बताता हूं कि इस परिवार के सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में हैं 12-12 उंगलियां

    दोस्तों, आमतौर पर आपने सभी इंसानों के हाथों और पैरों में 5-5 यानि दोनों हाथों और पैरों को मिलाकर 10-10 उंगलियां देखीं होंगी, यहां तक की कई 6 उंगुलियों वाले इंसान भी देखें होंगे, जिनमे अपने बॉलीवुड के स्टार ऋितिक रोशन का नाम भी शामिल है, लेकिन अभी मैं आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनके सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में 12-12 उंगलियां हैं।

    खबर के अनुसार, यह परिवार बिहार के गया का रहने वाला है, इस परिवार में सब मिलाकर 25 लोग रहते हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस परिवार के सभी सदस्यों के हाथों और पैरों में 6-6 यानि कुल मिलाकर 12-12 उंगलियां हैं, इतना ही नहीं परिवार के एक सदस्य का कहना है कि उनके पिता और दादा के हाथ और पैरों में कुल मिलाकर 24 उंगलियां थीं।

    उनका कहना है कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी ऐसी ही हो रही हैं, उन्होंने आगे यह भी बताया कि 12-12 उंगलियों की वजह से घर के पुरूषों को तो कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन घर की लड़कियों की शादी में बेहद परेशानी हो रही है, वहीं डॉक्टरों की मानें तो यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है जो महज़ एक संयोग है, बता दूं कि गुजरात के हिम्मत नगर में रहने वाले देवेंद्र सुथार के नाम सबसे ज्यादा उंगलियों का रिकॉर्ड है उनकी कुल मिलाकर 28 उंगलियां हैं।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात बताती हूं, वो यह है कि आइसक्रीम कोन में 121 स्कूप आइसक्रीम भरने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है।

    दोस्तों, इटली में सिर्फ एक आइसक्रीम कोन में 121 स्कूप आइसक्रीम भरने और उसे संतुलित रखने का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। इटली में आयोजित गेलातिमो आइसक्रीम महोत्सव में दिमित्री पैनसिएरा ने आइसक्रीम कोन में 109 स्कूप आइसक्रीम भरने के अपने ही पिछले रिकॉर्ड को सफलतापूर्वक तोड़ा। रिकॉर्ड बनाने वाले दिमित्री ने कहा कि सफलता का उनका रहस्य वाल-दी-जोल्दो इलाके में स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित आइसक्रीम का इस्तेमाल करना है। इस चुनौती के नियम के मुताबिक कोन का व्यास 9.5 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए और स्कूप से आइसक्रीम भरने के बाद करीब 10 सेकेंड तक बिना गिरे आइसक्रीम कोन पर ही बनी रहनी चाहिए। पैनसिएरा ने दुनिया का सबसे बड़ा आइसक्रीम स्कूप भी पेश किया। उनका आइसक्रीम स्कूप 1.95 मीटर लंबा, 58 सेंटीमीटर चौड़ा और 17 सेंटीमीटर गहरा था।

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए एक बेमेल शादी के बारे में बताता हूं, वो है कि डेढ़ फीट के दूल्हे को मिली पांच फीट की दुल्हन

    जी हां दोस्तों, कर्नाटक के एक मंदिर में एक अनोखी शादी देखने को मिली जिसमें दूल्हा डेढ़ फीट का और दुल्हन पांच फीट की थी। कर्नाटक के गदग जिले के संभापुर में मलज्जा मंदिर में एक अनोखी शादी हुई, इस शादी में वैसे तो सब कुछ बाकी शादियों जैसा ही था सिवाए दूल्हे की लंबाई के, दूल्हे का नाम मल्लपा हरिजन है जो अपनी शादी के दिन मंदिर में कुर्सी पर बैठा था, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो कोई बच्चा हो, लेकिन उसकी उम्र 50 साल है लेकिन हाइट सिर्फ डेढ़ फीट।

    वहीं, उसकी दुल्हन शकुंतला की उम्र 38 साल है और हाइट 5 फीट, मल्लपा और शकुंतला ने जब एक-दूसरे को वरमाला पहनाई तो वहां मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया, साथ ही इस शादी में शामिल हुए दोनों के परिवारवाले और रिश्तेदार भी बेहद खुश नजर आए।

    मल्लपा की मां कंचम्मा बेहद गरीब हैं और मल्लपा को नौकरी मिलने से पहले तक वह उसे अपने कंधे पर बिठाकर हर जगह लेकर जाती थीं, मल्लपा पढ़ाई में अच्छा था, बीए पास करने के बाद कंचम्मा उसे थोंटाडा सिद्धलिंग स्वामीजी के मठ में ले गर्इं, जहां स्वामी जी ने मल्लपा को नौकरी दे दी।

    अब वह पिछले 13 सालों से थोंटाडा कमेटी के हाई स्कूल में सेकंड ग्रेड क्लर्क का काम कर रहा है, मल्लपा अपने पैरों पर नहीं चल पाता, क्योंकि उसके पैर मुड़े हुए हैं, इसलिए वह अपने हाथों के सहारे घिसट-घिसटकर आगे बढ़ता था, कुछ समय पहले तक व्हीलचेयर पर बैठने के लिए भी मल्लपा को दूसरों की मदद की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन अब वह तिपहिया वाहन भी खुद से चला लेता है और आराम से अपने दफ्तर आना-जाना करता है.

    मल्लपा कहते हैं, शकुंतला ने मुझे नहीं जिंदगी दी और मुझे उस पर बहुत गर्व है, हर इंसान में भावनाएं होती हैं और हमें उसका सम्मान करना चाहिए, हम ऐसे इंसान के साथ नहीं रह सकते जिसे हम खुद से कम समझते हैं, थोंटाडा सिद्धलिंग स्वामीजी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है.

    अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है आरी की कीमत

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, एक बार की बात है एक बढ़ई था। वह दूर किसी शहर में एक सेठ के यहाँ काम करने गया। एक दिन काम करते-करते उसकी आरी टूट गयी। बिना आरी के वह काम नहीं कर सकता था, और वापस अपने गाँव लौटना भी मुश्किल था, इसलिए वह शहर से सटे एक गाँव पहुंचा। इधर-उधर पूछने पर उसे लोहार का पता चल गया। वह लोहार के पास गया और बोला- "भाई मेरी आरी टूट गयी है, तुम मेरे लिए एक अच्छी सी आरी बना दो।" लोहार बोला, "बना दूंगा, पर इसमें समय लगेगा, तुम कल इसी वक़्त आकर मुझसे आरी ले सकते हो।" बढ़ई को तो जल्दी थी सो उसने कहा, "भाई कुछ पैसे अधिक ले लो पर मुझे अभी आरी बना कर दे दो!"

    "बात पैसे की नहीं है भाई… अगर मैं इतनी जल्दबाजी में औजार बनाऊंगा तो मुझे खुद उससे संतुष्टि नहीं होगी, मैं औजार बनाने में कभी भी अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखता!", लोहार ने समझाया।

    बढ़ई तैयार हो गया, और अगले दिन आकर अपनी आरी ले गया। आरी बहुत अच्छी बनी थी। बढ़ई पहले की अपेक्षा आसानी से और पहले से बेहतर काम कर पा रहा था। बढ़ई ने ख़ुशी से ये बात अपने सेठ को भी बताई और लोहार की खूब प्रसंशा की। सेठ ने भी आरी को करीब से देखा!

    "इसके कितने पैसे लिए उस लोहार ने?", सेठ ने बढ़ई से पूछा। बढ़ई बोला- "दस रुपये!"

    सेठ ने मन ही मन सोचा कि शहर में इतनी अच्छी आरी के तो कोई भी तीस रुपये देने को तैयार हो जाएगा। क्यों न उस लोहार से ऐसी दर्जनों आरियाँ बनवा कर शहर में बेचा जाये!

    अगले दिन सेठ लोहार के पास पहुंचा और बोला, "मैं तुमसे ढेर सारी आरियाँ बनवाऊंगा और हर आरी के दस रुपये दूंगा, लेकिन मेरी एक शर्त है… आज के बाद तुम सिर्फ मेरे लिए काम करोगे। किसी और को आरी बनाकर नहीं बेचोगे।"

    "मैं आपकी शर्त नहीं मान सकता!" लोहार बोला।

    सेठ ने सोचा कि लोहार को और अधिक पैसे चाहिए। वह बोला, "ठीक है मैं तुम्हे हर आरी के पन्द्रह रूपए दूंगा…. अब तो मेरी शर्त मंजूर है।"

    लोहार ने कहा, "नहीं मैं अभी भी आपकी शर्त नहीं मान सकता। मैं अपनी मेहनत का मूल्य खुद निर्धारित करूँगा। मैं आपके लिए काम नहीं कर सकता। मैं इस दाम से संतुष्ट हूँ इससे ज्यादा दाम मुझे नहीं चाहिए।"

    "बड़े अजीब आदमी हो… भला कोई आती हुई लक्ष्मी को मना करता है?", व्यापारी ने आश्चर्य से बोला।

    लोहार बोला, "आप मुझसे आरी लेंगे फिर उसे दुगने दाम में गरीब खरीदारों को बेचेंगे। लेकिन मैं किसी गरीब के शोषण का माध्यम नहीं बन सकता। अगर मैं लालच करूँगा तो उसका भुगतान कई लोगों को करना पड़ेगा, इसलिए आपका ये प्रस्ताव मैं स्वीकार नहीं कर सकता।"

    सेठ समझ गया कि एक सच्चे और ईमानदार व्यक्ति को दुनिया की कोई दौलत नहीं खरीद सकती। वह अपने सिद्धांतों पर अडिग रहता है। अपने हित से ऊपर उठ कर और लोगों के बारे में सोचना एक महान गुण है। लोहार चाहता तो आसानी से अच्छे पैसे कमा सकता था पर वह जानता था कि उसका जरा-सा लालच बहुत से ज़रूरतमंद लोगों के लिए नुकसानदायक साबित होगा और वह सेठ के लालच में नहीं पड़ता।

    दोस्तों, अगर ध्यान से देखा जाए तो लोहार की तरह ही हममे से अधिकतर लोग जानते हैं कि कब हमारी selfishness या लालच की वजह से बाकी लोगों को नुकसान होता है पर ये जानते हुए भी हम अपने फायदे के लिए काम करते हैं। हमें इस व्यवहार को बदलना होगा, बाकी लोग क्या करते हैं इसकी परवाह किये बगैर हमें खुद ये फैसला करना होगा कि हम अपने फायदे के लिए ऐसा कोई काम न करें जिससे औरों को तकलीफ पहुँचती हो।

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था आरी की कीमत। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'वजह तुम हो'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को हेट स्टोरी-2 और हेट स्टोरी-3 के डाइरेक्टर विशाल पांड्या की फिल्म वजह तुम हो रिलिज हुई है। यह एक सस्पेंस क्राइम बेस्ड फिल्म है, जिसमें बिग बॉस फेम सना खान लीड रोल में है। इसके अलावा शरमन जोशी, गुरमीत सिंह और रजनीश दुग्गल भी हैं। चलिए, हम आपको इस फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं....

    (Trailor- Wajah Tum Ho)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'वजह तुम हो' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- 1. एक दिन मैडम क्लास का ग्रुप फोटो बच्चों को दिखाकर बोली- जब तुम बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे, ये रहा राजू... जो अमेरिका चला गया, ये रहा रवि जो लंदन चला गया, और ये रहा नन्दू जो यहीं का यही रह गया..

    ये बात सुनकर नन्दू बोला- और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया (हंसी की आवाज)

    2. बीवी– सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।

    पति - तो फिर ?

    बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?

    पति – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो.... (हंसी की आवाज)

    3. पति-- जब हमारी नई नई शादी हुई थी तब तुम कितना तहजीब से बोलती थी और अब... ना जाने क्या हो गया है तुम्हें

    यह सुनकर पत्नी बोली- पहले मे रामायण देखती थी और अब क्रईम पेट्रोल देखती हूं (हंसी की आवाज)

    4. पत्नी – सुनो जी, तबियत थोड़ी ख़राब-सी लग रही है

    पति - ओह नो... मैं सोच रहा था कि हम आज डिनर कहीँ बाहर करते

    पत्नी - अरे मैं तो मजाक कर रही थी ..!!

    पप्पू - मैं भी मजाक कर रहा था... शाबाश ...चलो उठो... रोटी बनाओ ! (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040