161211qszm
|
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना
(Music)
अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।
सपना- इस चीनी गीत का नाम है…"दूर से आये मेहमान ठहरो ना हमारे यहां"
(Chinese Song)
अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी
(सपना जी की कहानी)
अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि खतरनाक जगहों पर रहने की शौकीन है ये महिला फोटोग्राफर!
दोस्तों, चीन में रहने वाली जिओ यूं डो वैसे तो पेशे से एक फोटोग्राफर है लेकिन अपनी लाइफस्टाइल और अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। इतना ही नहीं जिओ ने 6 साल की उम्र में डांस सीखा और 16 साल की उम्र में वो मॉडल बन गई थी।
जिओ यूं को एडवेंचर्स लाइफ जीना पसंद हैं। इसलिए वो ज्यादातर वक्त खतरनाक जगहों पर ही बिताती है। इतना ही नहीं फोटो क्लिक करने के लिए ये हसीना खतरनाक जानवरों के पास पहुंच जाती है, कभी शार्क के साथ फोटो क्लिक करने के लिए पानी में उतर जाती है तो कभी पोलर बीयर के साथ रात गुजारती है। जिओ अब तक 70 देश घूम चुकी हैं।
सपना- चलिए, मैं अब बताती हूं कि पानी की बोतल करेंगी गुमशुदा बच्चों की तलाश, चीन की कंपनी ने चलाया कैम्पेन
दोस्तों, गुमशुदा बच्चों की तस्वीरें अक्सर दीवारों, अखबारों और टीवी पर देखने को मिलती है लेकिन चीन में मिनरल वॉटर की बोतल अब गुमशुदा बच्चों की तलाश का माध्यम बन रही है। कंपनी मिनरल वाटर की बोतल पर गुमशुदा बच्चों का बायोडाटा प्रिंट कर रही है। इस पर उनके फोटोग्राफ, पेरेंट्स का नाम और फोन नंबर लिखा होता है। कंपनी ने 'बेबी कम होम' नाम से ऐसी पांच लाख पानी की बोतलें मार्केट में लॉन्च की हैं। करीब 32 हजार पेरेंट्स अब तक अपने बच्चों की तलाश के लिए कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कंपनी ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए यह अनोखा उपाए निकाला है, जिसकी काफी सराहना भी हो रही है।
कंपनी ने छह गुमशुदा बच्चों की तस्वीर लगभग पांच लाख से अधिक बोतलों पर छापे हैं। तस्वीर के नीचे लाइन लिखी है "बच्चों घर आ जाओ"। कंपनी के प्रबंधक वांग ने कहा कि हमने बच्चों की तस्वीरें छापने के लिए उनके अभिभावकों से बकायदा अनुमति ली है। बच्चों की तस्वीर वाली पानी की बोतलें सबसे पहले सुपरमार्केट, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बेची जाएंगी। इससे सभी लोग इन बच्चों की तलाशी के मुहिम में अपने आप शामिल होंगे। एक बोतल पर अधिकतम छह बच्चों का बायोडाटा प्रिंट किया जाता है। इससे बड़ी संख्या में पेरेंट्स को अपने बच्चों को ढूंढने में मदद भी मिल रही है।
बोतल पर छपी तस्वीर में से एक बच्चे का साल 2003 में अपहरण कर लिया गया, जिसकी अब तक जानकारी नहीं मिली अब उसकी उम्र 18 साल हो चुकी होगी। चीन के राष्ट्रीय रेडियो की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश में हर साल लगभग दो लाख बच्चे गुमशुदा होते हैं। इनमें से कुछ का ही पता चल पाता है। ऐसे में इस समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
कंपनी को यह आइडिया एक पिता को अपने बच्चे को खोजने के लिए अपनाए तरीके को देखकर आया। 1979 में न्यूयॉर्क के एक पिता ने 6 साल के बेटे को ढूंढने के लिए दूध के पैकेट पर बेटे की फोटो प्रिंट करके शहर में बांटी थी। हालांकि, 20 साल बाद बेटे को कानूनी तौर पर मरा हुआ करार दे दिया था।
अखिल- चलिए मैं आपको एक रिकॉर्ड के बारे में बताता हूं जो कि भारत ने तोड़ा चीन का रिकॉर्ड
दोस्तों, मेरठवासियों ने 1391.5 मीटर लम्बी पेंटिंग बनाकर विश्व कीर्तिमान रचा दिया है। महानगर वासियों और सैंकड़ों किलोमीटर दूर से आए कलाकारों ने इस क्रांतिधरा को नए आयाम दे मेरठ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करा लिया है। इससे पहले चीन के नाम था रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर्यवेक्षक ऋषि नाथ बताया कि इससे पहले चीन ने 2009 में ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन आज उसका रिकॉर्ड तोडते हुए भारत ने इस पेंटिंग को बना कर इतिहास रचा है।
इस विश्व रिकॉर्ड प्रतियोगिता के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से ऋषि नाथ ने अधिकारिक तौर पर आयोजकों को एक सर्टिफिकेट देकर इसकी औपचारिक घोषणा की। मेरठ के माल रोड पर इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेरा शहर मेरी पहल संस्था द्वारा आयोजित इस विश्व रिकॉर्ड पेंटिंग कार्यक्रम में दूर-दूर से आए कलाकारों ने हिस्सा लिया ।
इसके लिए 6 माह में लगभग 2500 टेबल पर ये कैनवास बनाया गया। कैनवास पर रंग बिखेरने के लिए 3500 प्रतिभागियों ने अपनी कला उकेरी। इस दौरान पूरे आयोजन को देखने के लिए 550 एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद रही। इस पूरे कैनवास को 14 हाउसों में बांटा गया था।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं के एंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था की गई थी। सेल्फी प्वाइंट पर कलाकार लोगों का मनोरंजन करने के लिए मौजूद रहे। सेना के पाइन डिवीजन के जीओसी खुद अपने परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल हुए।
सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...
(Hindi Song)
अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....
(Music)
सपना-चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म "बेफिक्रे"
अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को रणवीर सिंह और वाणी कपूर की नई मूवी "बेफिक्रे" रिलिज हुई है। आदित्य चोपड़ा सात साल के लंबे अंतराल बाद फिल्म 'बेफ्रिके' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर व गाने पहले ही युवा दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। इस फिल्म में रणवीर व वाणी की केमेस्ट्री दर्शकों को बहुत पंसद आ रही है। आइए... सुनते हैं इस फिल्म का प्रोमो
(Trailor- Befikre)
सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम आपको सुनवाते हैं एक मजेदार ओडियो जोक, जिसे भेजा है केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने।
(Audio Joke)
सपना- बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक भेजने के लिए।