Web  hindi.cri.cn
    नोट के अभाव में बेटी की शादी में 5 अरब रूपये खर्च किए भारतीय खनन टाइकून रेड्डी ने
    2016-12-05 19:39:28 cri

    इधर के दिनों में अधिकांश भारतीय लोग नोट बदलने आदि के चलते परेशान हैं, जबकि कुछ दिन पहले भारतीय खनन टाइकून रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी में 5 अरब रूपये खर्च किए। इस ख़बर की भारत में खूब चर्चा हुई।

    8 नवम्बर को भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने काले धन के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए 500 और 1000 रूपये के पुराने नोट बंद कर दिए गए। भारत के हर बैंक के सामने लोग कतार में खड़े होकर नोट बदलवाने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भारतीय खनन टाइकून काली चनाराथना रेड्डी के लिए पैसे की कमी जैसी कोई बात नहीं है।

    16 नवम्बर से 21 नवम्बर तक रेड्डी ने पांच दिन तक अपनी बेटी की लग्जरी शादी की। तो आखिर शादी में कितना खर्च किया गया?आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, जी हां, 5 अरब रूपये।

    तो 5 अरब रूपये वाली शादी कैसी होगी?सबसे पहले हम निमंत्रण कार्ड को देखते हैं। निमंत्रण कार्ड को सोने से सजाया गया। कार्ड को खोलने पर एक एलसीडी स्क्रीन नज़र आती है, जिस पर रेड्डी परिवार के सदस्यों द्वारा गाया गया एमटीवी दिखाया गया है। शादी रस्म को और रंगीन बनाने के लिए रेड्डी ने बॉलिवुड फिल्म निर्देशक को भी आमंत्रित किया। शादी को शानदार बैंगलोर भवन में आयोजित किया गया, जो किसी फिल्म की तरह लगता था। सच में इतने अधिक पैसों से फिल्म भी बनायी जा सकती है। बताया जाता है कि कई महीनों से भवन को सजाने का काम शुरू किया गया था। रिपोर्ट है कि 8 बॉलीवुड निर्देशकों ने वहां भारतीय मंदिरों का दृश्य बनाने की कोशिश की। शादी के दिन शानदार प्रदर्शन किया गया। भवन के गेटर पर फूलों से सजाये गये नकली हाथी और विशाल गुब्बारे थे। ये हाथियों ने नाक हिलाकर मेहमानों का स्वागत किया। इन हाथियों को किराये पर लाने का एक दिन का खर्च करीब 70 हजार रूपये थे।हाथी के साथ सेल्फी खींचने वाले लोग लाइन में खड़े थे। कुछ लोगों ने हाथी की पूजा करने की तरह हाथी को पैसे भी दिए।

    दुल्हन की साली बनाने के लिए करीब 17 करोड़ रूपये का खर्चा हुआ, जबकि उसके आभूषणों की कीमत 90 करोड़ रूपये थी।

    50 हजार मेहमानों के भवन में पहुंचने के बाद रेड्डी अच्छी तरह से सजायी गयी घोड़ा गाड़ी से दूल्हा-दुल्हन को शादी स्थल में लाये। वहां 3000 अंगरक्षक, 300 पुलिसकर्मी, कुछ कुत्तों और बम निरोधक दस्तों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली।

    इसके अलावा रेड्डी ने स्टार होटलों के 1500 मकानों की बुकिंग की और 2000 विलासिता गाड़ियों से मेहमानों के आने जाने के लिए सुविधा दी। और तो और वीआईपी मेहमानों के लिए 15 हेलिकॉप्टर मैदान की तैयारी भी की। क्योंकि शादी में बहुत ज्यादा मेहमान आये, इसलिए द्वार से शादी के हॉल जाने के केवल कई सौ मीटर का रास्ता गाड़ी से भी आधे घंटे की जरूरत है।

    विशाल हॉल में केले के पत्तों पर विश्व के विभिन स्थलों के स्वादिष्ट

    खाना उपलब्ध था। जब कुछ लोग बैठे हुए खाना खा रहे थे, तो उनके पीछे कुछ लोग खड़े हुए थे और अपनी सीटों का इन्तजार कर रहे थे।

    इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कई जाने-माने व्यक्तियों ने निमंत्रण के बावजूद शादी में हिस्सा नहीं लिया। भारतीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री कमल ने कहा कि यह शादी लोगों के सामने धन का दिखावा है। वास्तव में इस शादी ने न केवल सभी भारतीयों, बल्कि भारतीय टैक्स विभाग का भी ध्यान खींचा।

    लोगों की प्रतिक्रिया में रेड्डी ने कहा कि वे इसलिए इतने ज्यादा पैसे निकाल सके, क्योंकि, उन्होंने बैंगलोर व सिंगापुर की संपत्ति को गिरवी रखकर पैसे उधार लिए थे और छह महीने पहले ही पैसे दे दिए थे। इसका मतलब है कि वे पैसे उधार लेकर शादी का आयोजन हुआ। लेकिन लोगों को इस पर भरोसा नहीं है।

    आखिर रेड्डी कौन हैं?वह इतने धनी क्यों हैं?

    रेड्डी सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा के सदस्य हैं और कर्नाटक के पूर्व पर्यटन विभाग के प्रमुख थे। गैरकानूनी खनन और भारी कर चोरी के मामले से 2014 में भारतीय मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी अदालत दवारा करीब 37 करोड़ रूपये की संपत्ति जमा करवायी गयी। इसके अलावा वे भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल जेल में रहे। और 2015 में उन्हें जमानत मिली।

    हालांकि रेड्डी अभी भी जमानत में हैं, फिर भी उनके राजनीतिक जगत के लोगों के साथ करीबी रिश्ते हैं। उनकी बेटी के विवाह में कर्नाटक के चार मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वे निजी तौर पर शादी में पहुंचे, फिर भी विपक्ष ने आरोप लगाया कि क्या भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सचमुच भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040