Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-11-27
    2016-11-27 19:17:08 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- मित्रों, अब आप सुनिए "भेड़ की खाल से बना, मां का कोट" नाम का गीत 

    (Chinese Song--भेड़ की खाल से बना, मां का कोट

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    स्वीडन  की कहानी--प्रेम की प्रतीक्षा

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, मैं अजीबोगरीब के सेगमेंट में बताता हूं कि नहीं आया दूल्हा तो दूल्हन ने अकेले रचा ली शादी !

    दोस्तों, चीन में एक लड़की की अकेले शादी रचाने की खबर सामने आई है। लड़की का पार्टनर पुलिसमैन है और उसने अपनी शादी से ज्यादा पुलिस की स्वात (SWAT) यूनिट के कम्पिटीशन में जाना जरूरी लगा। इसके बाद लड़की अकेले ही अपनी वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुई।

    मामला गुईझोऊ का है, झांग दोन्गफांग ने अपने पार्टनर के बिना ही शादी की कसमें लीं। झांग ने अपने फियान्से के फैसले पर गर्व जताया और अकेले ही अपनी वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी इसी महीने की 16 नवम्बर को गुईझोऊ प्रॉविन्स में हुई। शादी की फोटोज में अकेले झांग अपने रिलेटिव्स के साथ नजर आईं, जबकि दूल्हे के लिए बीच में जगह छूटी थी।

    झांग के फियान्से का नाम झू जुनजाई बताया गया है, जो 2010 से पब्लिक सिक्युरिटी ब्यूरो पर स्वात टीम (स्पेशल यूनिट) का हिस्सा है। झांग और झू ने दो साल पहले ही शादी का फैसला लिया था, जो झू के बिजी शेड्यूल के चलते कई बार टली। हालंकि, इसे लेकर कभी भी झांग ने किसी तरह की शिकायत नहीं की।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको एक हैरान करने वाली बात बताती हूं, वो ये है कि रोबोट ने शीशा तोड़ किया हमला !

    दोस्तों, चीन के शेनझेन शहर में चल रहे एक टेक फेयर में एक रोबोट ने एक आदमी पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। रोबोट को घरेलू कामों के लिए डिवैलप किया गया था। इस रोबोट का नाम 'फैटी' बताया जा रहा है। इंसान पर रोबोट के हमला करने की चीन में यह पहली घटना है।

    यह घटना चीन के हांगकांग से सटे शेनझेन शहर की है। यहां एक टैक फेयर चल रहा था। भारी तादाद में लोग इस फेयर में पहुंचे थे। तभी फैटी नाम के इस रोबोट ने अचानक ग्लास बूथ तोड़ दिया और एक शख्स पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। इसके फौरान बाद शख्स को हॉस्पिटल भेज दिया गया।

    बाद में फैटी को फेयर से हटा लिया गया। 16 से 21 नवंबर तक चले इस फेयर में 37 देशों के लोग शामिल हुए। फेयर के आर्गेनाइजर का कहना है कि ये सब एक ऑपरेटर की गलती से हुआ। उसने रिवर्स की जगह फॉरवर्ड बटन दबा दिया। इससे रोबोट उस दिशा में मुड़ गया, जिधर कांच की दीवार थी। फैटी की कीमत 13000 युआन (करीब 1.28 लाख रुपए) है।

    अखिल- दोस्तों, मैं आपको मिलवाता हूं एक चीनी के घर के सदस्य से, वो कोई इंसान नहीं, बल्कि 3.17 मीटर लंबा अजगर है।

    दोस्तों, अजगर को देख जहां बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं वहीं चीन में रहने वाले एक कपल ने अपने घर में 3.17 मीटर लंबे अजगर को अपने बच्चे की तरह पाल रखा है। फिलहाल उसका वजन 60 किलो है। शि जिमिन (68) नामक शख्स ने जब इसे गोद लिया था, तब वह महज 30 सेमी लंबा था। जिमिन ने उसे मरने से भी बचाया था। इस दंपति को अजगर के कारण कोई परेशानी नहीं है। वह उसे साथ लेकर परिवार के किसी अन्य सदस्य की तरह ही सैर कराने के लिए भी ले जाते हैं।

    सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि आप लोग इस 'ओबामा' का ये सच जान रह जाएंगे हैरान !

    दोस्तों, कहा जाता है कि दुनिया में एक ही जैसी शक्ल के कई लोग होते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर किसी शख्स की शक्ल उसके देश के राष्ट्रपति जैसी हो तो कैसा होगा। यकीनन उसकी तो निकल पड़ेगी। दरअसल चीन में एक ऐसा खुशनसीब शख्स मौजूद है जिसकी शक्ल हू-ब-हू अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलती है। चीन के 29 वर्षीय सियाओ जिगुआ इस बात को एक इत्तेफाक की तरह मानते हैं जिसने उनकी किस्मत ही बादल डाली।

    सियाओ जिगुआ की किस्मत बदलने में उनके दोस्त का बहुत बड़ा हाथ है। इसी दोस्त ने सियाओ जिगुआ की एक वीडियो इंटरनैट पर अपलोड की थी जिसके बाद से ही सियाओ जिगुआ बराक ओबामा के हमशक्ल के रूप में जाने जाते हैं। अपनी इस नई पहचान के बाद सियाओ जिगुआ के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

    अपनी इस नई पहचान मिलने के बाद सियाओ जिगुआ ने 'चीनी ड्रीम' नाम के टेलीविज़न शो में भाग लिया। इसके बाद मीडिया भी उन्हें तवज्जो देने लगा। कुछ समय बाद वे एक मिनी वेब श्रृंखला का हिस्सा बन गए। इस श्रृंखला के तहत वे राष्ट्रपति ओबामा बनकर महिलाओं के साथ डेट करते थे। पूर्ण रूप से ओबामा कि तरह दिखने के लिए उन्हें एक छोटी सी प्लास्टिक सर्ज़री से गुज़रना पड़ा।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है लकड़ी का कटोरा

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, एक वृद्ध व्यक्ति अपने बहु – बेटे के यहाँ शहर रहने गया। उम्र के इस पड़ाव पर वह अत्यंत कमजोर हो चुका था, उसके हाथ कांपते थे और दिखाई भी कम देता था। वो एक छोटे से घर में रहते थे, पूरा परिवार और उसका चार वर्षीया पोता एक साथ डिनर टेबल पर खाना खाते थे। लेकिन वृद्ध होने के कारण उस व्यक्ति को खाने में बड़ी दिक्कत होती थी। कभी मटर के दाने उसकी चम्मच से निकल कर फर्श पे बिखर जाते तो कभी हाँथ से दूध छलक कर मेजपोश पर गिर जाता।

    बहु- बेटे एक -दो दिन ये सब सहन करते रहे पर अब उन्हें अपने पिता की इस काम से चिढ होने लगी। "हमें इनका कुछ करना पड़ेगा ", लड़के ने कहा।

    बहु ने भी हाँ में हाँ मिलाई और बोली, "आखिर कब तक हम इनकी वजह से अपने खाने का मजा किरकिरा करते रहेंगे, और हम इस तरह चीजों का नुक्सान होते हुए भी नहीं देख सकते।"

    अगले दिन जब खाने का वक़्त हुआ तो बेटे ने एक पुरानी मेज को कमरे के कोने में लगा दिया, अब बूढ़े पिता को वहीँ अकेले बैठ कर अपना भोजन करना था। यहाँ तक कि उनके खाने के बर्तनों की जगह एक लकड़ी का कटोरा दे दिया गया था, ताकि अब और बर्तन ना टूट-फूट सकें।

    बाकी लोग पहले की तरह ही आराम से बैठ कर खाते और जब कभी -कभार उस बुजुर्ग की तरफ देखते तो उनकी आँखों में आंसू दिखाई देते। यह देखकर भी बहु-बेटे का मन नहीं पिघलता,वो उनकी छोटी से छोटी गलती पर ढेरों बातें सुना देते। वहां बैठा बालक भी यह सब बड़े ध्यान से देखता रहता, और अपने में मस्त रहता।

    एक रात खाने से पहले, उस छोटे बालक को उसके माता -पिता ने ज़मीन पर बैठ कर कुछ करते हुए देखा, "तुम क्या बना रहे हो ?" पिता ने पूछा,

    बच्चे ने मासूमियत के साथ उत्तर दिया- अरे मैं तो आप लोगों के लिए एक लकड़ी का कटोरा बना रहा हूँ, ताकि जब मैं बड़ा हो जाऊं तो आप लोग इसमें खा सकें।

    और वह पुनः अपने काम में लग गया। पर इस बात का उसके माता -पिता पर बहुत गहरा असर हुआ, उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला और आँखों से आंसू बहने लगे। वो दोनों बिना बोले ही समझ चुके थे कि अब उन्हें क्या करना है। उस रात वो अपने बूढ़े पिता को वापस डिनर टेबल पर ले आये, और फिर कभी उनके साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया।

    दोस्तों, हम अक्सर अपने बच्चों को नैतिक शिक्षा या moral values देने की बात करते हैं पर हम ये भूल जाते हैं की असल शिक्षा शब्दों में नहीं हमारे कर्म में छुपी होती है। अगर हम बच्चों को बस ये उपदेश देते रहे कि बड़ों का आदर करो…सबका सम्मान करो…और खुद इसके उलट व्यवहार करें तो बच्चा भी ऐसा ही करना सीखता है। इसलिए कभी भी अपने पेरेंट्स के साथ ऐसा व्यवहार ना करें कि कल को आपकी संतान भी आपके लिए लकड़ी का कटोरा तैयार करने लगे!

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था लकड़ी का कटोरा। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'डियर जिंदगी'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस हफ्ते शुक्रवार को शाहरुख खान और आलिया भट्ट की एक बड़ी फिल्म 'डियर जिंदगी' रिलीज हुई है। फिल्म में आलिया 'काइरा' की भूमिका में नजर आ रही है जो एक महत्वाकांक्षी छायाकार है। बता दें, इस फिल्म में शाहरुख एक 'गुरु' के रूप में आलिया को जिंदगी का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं।

    इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कुणाल कपूर और अंगद बेदी, 'काइरा' यानी आलिया के दिल टूटने की वजह बनते हैं और यहां शाहरुख मायूस हो चुकी आलिया को जिंदगी से फिर से प्यार करने की राह दिखाते हैं। हालांकि आलिया को 'पाठ' पढ़ाने का शाहरुख का अंदाज जरा अलग है जैसे समंदर के साथ कबड्डी खेलना या फिर साइकल से गिरी आलिया को खुद उठने के लिए कहना।

    यह फिल्म ब्रेकअप, प्यार और दोस्ती पर आधारित है, जहां आलिया का दिल टूटता है, और उसके जिंदगी में शाहरुख यह उम्मीद लेकर आते हैं कि जिंदगी से ज्यादा 'डियर' कोई नहीं... आइए... इस फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं...

    (Trailor- Dear Zindagi)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'डियर जिंदगी' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. एक आदमी स्कूटर पर बैठ कर पिक्चर हाल के सामने संता से पूछ बैठा...

    आदमी :- भाईसाहब , स्कूटर स्टैंड कहाँ है ?

    संता :- भाईसाब , पहले आप अपना नाम बताइये ?

    आदमी :- रमेश !

    संता :- आपके माता पिता क्या करते हैं ?

    आदमी :- क्यों ? वैसे भाईसाब मैं , लेट हो जाऊंगा और पिक्चर शुरू हो जाएगी !

    संता :- तो जल्दी बताओ ??

    आदमी :- मेरी माँ , एक डॉक्टर हैं और मेरे पिता जी इंजीनियर हैं ! अब बता दीजिये ?

    संता :- आपके नाम कोई जमीन जायजाद है ?

    आदमी :- हाँ , गांव में एक खेत मेरे नाम है ? प्लीज़ भाईसाब अब बता दीजिये स्कूटर का स्टैंड कहाँ है ?

    संता :- आखिरी सवाल , तुम पढ़े लिखे हो ?

    आदमी :- जी हाँ ! मैं, MBA कर रहा हूँ ! अब बताइये जल्दी से !

    संता :- भाईसाब, देखिये आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है, आपके माता पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं, आप खुद भी इतने पढ़े लिखे हैं, पर मुझे अफ़सोस है कि आप इतनी सी बात नहीं जानते कि स्कूटर का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है।

    2. एक चोर एक घर में घुसा। सब सो रहे थे उसने सबको दवाई सुंघाकर बेहोश कर दिया। तिजोरी तोड़ी देखा सभी नॉट 1000 एवं 500 के थे। चोर को बहुत गुस्सा आया। उसने घर के सभी सदस्यों की ऊँगली में स्याही लगा कर चला गया!

    सपना- चलिए, अभी आपको एक मजेदार ओडियो जोक सुनवाते हैं

    (Audio Joke)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040