Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 161117(अनिल और नीलम)
    2016-11-17 15:32:06 cri

    अनिलः लीजिए दोस्तो, प्रोग्राम की शुरुआत करते हैं।

    दोस्तो, क्या कभी आपने सुना है कि चर्च ..वो भी जूते का आकार का। नहीं सुना होगा, चलिए अब हम आपको बताते हैं।

    ताइवान के एक शहर में एक ऐसा चर्च है, जो कि कांच के जूते के आकार है। ऐसा खूबसूरत चर्च ताइवान में खास तौर से महिलाओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जूते के आकार के चर्च की सुंदरता को देख महिलाएं खुद-ब-खुद इसकी ओर खींची चली आ रहीं हैं।

    ये चर्च 5 फीट लंबा और 36 फीट चौड़ा है। इस चर्च को पूरा बनाने में करीब 320 ग्लास के टुकड़े का उपयोग किया गया है। इस चर्च को बाहर से ही नहीं, अंदर से भी पूरी तरह से निखारा गया है। इस चर्च पर नव जोड़ों के बैठने के लिए कुर्सियां, बिस्किट्स केक और ताश के पत्तों का पूरा इंतज़ाम किया गया है। इसकी खूबसूरती को देख लोग इस चर्च को बनाने वाले कलाकार को याद करते हैं, जिसकी कलाकारी काबिले तारीफ है।

    दरअसल, ऐसा चर्च एक पुरानी कहानी से प्रेरित है। इस कहानी के मुताबिक राजकुमारी सिंड्रेला के पैर का एक जूता गिर जाता है और वो राजकुमार के हाथ लग जाता है। इसके बाद राजकुमार शर्त रखता है कि जिसके पैर में ये जूता आ जायेगा उसी लड़की से ही वो शादी करेगा। इसी कहानी से प्रेरित ये चर्च धातु और नीले कांच से तैयार किया गया है, जो कि एक ऊंची एड़ी के जूते के आकार का है। अब ये चर्च सबसे सुंदर और सबसे खास चर्च के तौर पर जाना जाने लगा है। बताया जाता है कि इस चर्च को बनाने का प्रमुख उद्देश्य यहां कि महिलाओं के हर सपने को पूरा करना था और इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए यहां की सरकार ने इस अद्भुत चर्च का निर्माण करवाया। इस में इस बात के लिए भी खास व्यवस्था की गई है कि लोग यहां आकर प्रार्थना के साथ ही शादी भी कर सकेंगे।

    नीलमः जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इंसान पूरे 24 घंटे में ज्यादा से ज्यादा 10 से 12 घंटे सोता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक महिला ऐसी भी है जो दिनभर 22 घंटे की नींद लेती है।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक बाकी के दो घंटों में भी जब वो जागती है, तो करीब-करीब नींद जैसी हालत में ही रहती है। जी हां, कनाडा के नोवा स्कोटिया में रहने वाली 37 साल की हीथर रीड 22 घंटे की नींद लेती है। दरअसल, हीथर स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम से पीड़ित है।

    मेडिकल विज्ञान में इस बीमारी को माइलेजिक एनसेफालोमिलेटिस (एमई) और क्लेइन लेविन सिंड्रोम (केएलएस) के नाम से जाना जाता है। हीथर का कहना है कि इस बीमारी से उनके जीवन पर गहरा असर पड़ा है। जीवन एक भूत की तरह लगने लगा है। हीथर स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम बीमारी से बीते सात साल से पीड़ित है।

    हीथर बताती है कि सात साल पहले मैं इतना नहीं सोती थी, लेकिन कमजोरी और थकान के कारण धीरे-धीरे मेरा सोने का समय बढ़ने लगा। ये एक न्यूरोलॉजिकल डिसआर्डर है। कुछ एक हफ्तों के हीथर को भी स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम का अटैक पडता है और वो एक से तीन हफ्तों के लिए लगातार 22 घंटों तक सोती रह जाती है। डॉक्टरों के मुताबिक दुनियाभर में करीब एक हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं।

    अनिलः वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने आठ साल पुरानी एक शादी को भागदौड़ की जिंदगी का हवाला देखते हुए रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि इन दिनों तेज भागती जिंदगी, बदले हुए लाइफस्टाइल, आर्थिक चुनौतियों ने शादीशुदा लोगों पर बोझ को बढ़ा दिया है।

    जस्टिस प्रदीप नंदराजोग और जस्टिस प्रतिभा रानी की बेंच ने कहा कि ये दोनों लोग जोकि एमबीए ग्रेजुएट हैं दोनों आजकल की तनावभरी जीवनशैली से जूझ रहे हैं। ये दौड़ती-भागती जिंदगी शादीशुदा लोगों के रिश्ते को खराब कर रही हैं।

    इस तनाव की वजह से कपल्स के बीच में लड़ाई-झगड़े और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। तनाव की अभिव्यक्ति की वजह से मूड में जल्दी-जल्दी बदलाव होता है।

    जिंदगी अच्छे से जीने के प्रेशर ने हमारी भागदौड को बढ़ा दिया है। साथ ही आर्थिक रूप से अस्थिर होने की वजह से भी दंपत्ति पर बोझ बढ़ा है।

    हाईकोर्ट ने कहा कि यहां पर पति-पत्नी अपने खुद के स्टैंडर्ड के हिसाब से दूसरे को लेते हैं। यहां बुद्धि की कोई जगह नहीं है।

    दिल्ली हाई कोर्ट ने कए अन्य मामले में ऑफिस में पति पर चप्पल फेंकने को क्रूरता माना है। कोर्ट ने कहा कि क्रूरता का मामला बनता है और इस ग्राउंड पर तलाक हो सकता है। हाई कोर्ट ने क्रूरता और पत्नी द्वारा घर छोडऩे के ग्राउंड पर पति के पक्ष में तलाक का फैसला देते हुए यह टिप्पणी की है। इससे पहले निचली अदालत ने पति के पक्ष में तलाक का फैसला दिया था।

    दोस्तो, अब वक्त हो गया है हेल्थ टिप्स का।

    इस भाग दौड़ भरी जीवन में असंतुलित खानपान की वजह से हर कोई परेशान है। इस जीवनशैली ने तो कितने लोगों का इम्युनिटी सिस्टम भी बिगाड़ रखा है। ऐसे में अलसी-लौकी का रायता उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आम फलों और बीज की तरह दिखने वाला यह अलसी-लौकी औषधीय गुणों से भरपूर है।

    अलसी-लौकी से बना से बना स्वादिष्ट रायते का मजा अगर आप भी चाहते हैं, तो आपको इसे बनाने के लिए कुछ सामग्री की जरुरत होगी। क्योंकि यह खाने में जितना अच्छा लगता है उतना ही स्वास्थ्य के लिहाज से गुणकारी भी होता है।

    1 कप कसी लौकी या खीरा, 1 कप ताजा गाढ़ा दही, आधा कप बारीक कटा पुदीना, एक चौथाई चम्मच भुना जीरा, नमक व लाल मिर्च, 2 चम्मच ताजा हरा धनिया कटा हुआ, चार छोटी चम्मच अलसी।

    नीलमः एक पैन में आधा कप पानी में कसी लौकी/खीरा लें। फिर उसे 4 से 5 मिनट पकाने के बाद उसे अलग कर ठंडा करें। उसके बाद एक बाउल में पुदीना, जीरा, लालमिर्च, स्वादानुसार नमक व कसी लौकी/खीरा अच्छी तरह मिलाएं। फिर मिश्रण सहित बाउल को फ्रिज में आधे घंटे के लिए रखें। फिर उसे फ्रिज से निकालकर सामान्य तापमान में भी कुछ देर रखें और कटोरी में डालकर धनिए से गार्निश करें। इस तरह

    इस तरह सही विधि से तैयार आपका अलसी-लौकी का रायता बिलकुल खाने लायक हो जाएगा। साथ ही इसके सेवन से शरीर को कुल 79 कैलोरी ऊर्जा भी मिलती है। साथ ही इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर तत्व कैल्शियम, प्रोटीन व डायट्री फाइबर की पूर्ति कर आपके शरीर का इम्युनिटी सिस्टम भी दुरुस्त करता है।

    अनिलः अब समय हो गया है, स्पोर्ट्स सेंगमेंट का।

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी, विराट कोहली, वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा, आस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड सहित विश्व के अनेक स्थापित बल्लेबाजों को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए गर्व का विषय हो सकता है।

    राजस्थान के एक क्रिकेट खिलाड़ी ऐेसा ही कारनामा कर चुके हैं। भीलवाड़ा के मूल निवासी शैलेन्द्र सिंह गहलोत ने अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से ना सिर्फ विश्व के धुरंधर बल्लेबाजों को परेशान किया, बल्कि एक समय भारतीय टीम में शामिल होने की कगार पर भी थे।

    अजमेर रेल मंडल के उदयपुर में टीटीई शैलेन्द्र सिंह राजस्थानी टीम की तरफ से रणजी ट्राफी, देवधर ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने के साथ अनेक देशों की टीमों के साथ अभ्यास मैच में खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंगलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ राजस्थान की तरफ से अभ्यास मैच में गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन किया।

    इंगलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शैलेन्द्र की गेंदबाजी से अवाक कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने तो यहां तक कह दिया कि 'यू शुड बी इन इंडियन टीम । आस्ट्रेलिया टीम के रयान हैरिस, मैथ्यू वेड, इंग्लैंड के कप्तान रहे एंड्रयू फिल्टॉफ जैसी हस्तियों को अपनी गेंदबाजी से चकमा देकर आउट कर चुके शैलेन्द्र की भारतीय टीम में शामिल होने के लिए महज एक कदम की कसर रह गई।

    2004 में देहरादून में उत्तरांचल गोल्ड कप में रेलवे की टीम की तरफ से शैलेन्द्र झारखंड की टीम के खिलाफ मैच खेलने गए। महेन्द्र सिंह धोनी उस समय तक भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए थे। धोनी ने आते ही पहले दो आेवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 रन ठोक दिए। उसके बाद शैलेन्द्र को आक्रमण पर लगाया गया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही धोनी को आउट कर दिया।

    शैलेन्द्रसिंह रणजी ट्राफी और देवधर ट्राफी में भारत के दिग्गज खिलाडी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वी.वी.एस लक्षमण, अंजिक्या रहाणे, रोहित शर्मा, भारतीय टीम के मौजूदा फील्डिंग कोच अभय शर्मा, बल्लेबाज कोच संजय बांगड़ सहित अनेक खिलाडि़यों के साथ खेल चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने तो उनके गंेदबाजी एक्शन की भी जमकर तारीफ भी की थी।

    अजमेर में चल रही राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा की टीम लेकर आए शैलेन्द्र फिलहाल रेलवे में नौकरी के साथ छोटे बच्चों को क्रिकेट के लिए तराश रहे हैं। वे बताते हैं कि आईपीएल की बदौलत अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं।

    इसके लिए वे अपने बच्चों को सभी सहुलियतों के साथ कोचिंग भी दिला रहे हैं। उनका मानना है कि सरकार और समाज सहयोग करे तो देश में अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आ सकते हैं।

    नीलमः बॉलीवुड.....

    रिएलिटी शो बिग बॉस का पिछला सीज़न जीतने के बाद टीवी शोज़ की दुनिया में पहुंचे प्रिंस नरूला के साथ सेट पर हादसा हो गया, जिसमें वो बाल-बाल बचे हैं।

    प्रिंस इन दिनों एंड टीवी के शो 'बढ़ो बहू' में लीड करेक्टर निभा रहे हैं। शो में बहुत जल्द एक दिलचस्प मोड़ सामने आने वाला है। तमाम मशक्कत के बाद अंततः बढ़ो की जिंदगी में खुशियां दस्तक देने जा रही हैं। खबर है कि शो में जल्द ही बढ़ो की शादी लकी से होने जा रही है और सभी शादी की तैयारियों में जुटे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लकी का किरदार निभा रहे प्रिंस बढ़ो से शादी नहीं करना चाहते हैं और बढ़ो के परिवार को धमकी देते हैं कि अगर उनकी बढ़ो से उनकी शादी की गयी तो वह ख़ुदकुशी कर लेंगे।

    इस सीन की शूटिंग के दौरान प्रिंस के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल, उन्हें इस सीन में खुद के गले में रस्सी का फंदा लगाकर खुद को लटकाना था और वो सचमुच लटक गए। सभी लोग शूटिंग रोककर उन्हें बचाने के लिए दौड़े।

    इस बारे में खुद प्रिंस कहते हैं- ''मैं वाकई काफी डर गया था। मैं पैनिक हो गया था। चूंकि अचानक टेबल पर मैंने बैलेंस खो दिया था। सौभाग्य से मेरे निर्देशक ने इसे कैमरे में कै़द कर लिया। सीन एक टेक में ओके हो गया। मुझे ख़ुशी है कि मेरी मेहनत रंग लायी।'' अब आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि वाकई लकी और बढ़ो की शादी हो पाती है या नहीं।

    अनिलः दोस्तो, प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यहीं संपन्न होता है। अब पेश करते हैं, श्रोताओं की टिप्पणी।

    पहला पत्र हमें आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का। वह लिखते हैं,

    कार्यक्रम "टी टाइम" के अन्तर्गत गुजरात के हीरा व्यापारी गोविंदभाई ढ़ोलकिया की दरियादिली की चर्चा सुन मन प्रसन्नता से भर गया। जो व्यक्ति अपने कर्मचारियों के लिये इतना करेगा, तो उसे तो सम्मान मिलना ही था।अमेरिका में मिशिगन की एक अदालत द्वारा कुत्ते के साथ किये गये न्याय का किस्सा दिलचस्प लगा।भारत में 500 और एक हज़ार रुपये के नोटों के प्रतिबन्धित होने की चर्चा सीआरआई पर किया जाना समाचार के महत्व को दर्शाता है।कार्यक्रम सुन कर यह भी पता चला कि भारत में सन् 1938 में दस हज़ार रुपये का नोट छापा गया था, परन्तु उसे 8 साल बाद ही बन्द कर दिया गया। तकनीक सम्बन्धी समाचार में मौसम की जानकारी देने वाले पांच महत्वपूर्ण मोबाइल एप्पस् के बारे में जान कर भी अच्छा लगा।

    बॉलीवुड की ख़बरों में अभिनय के अलावा चैरिटी के क्षेत्र में काम करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, शबाना आज़मी, दीया मिर्ज़ा तथा शिल्पा शेट्टी के बारे में जान कर उन्हें धन्यवाद् कहने को दिल किया। वहीं हेल्थटिप्स में महिलाओ में स्तन कैंसर, सर्वाइकल आदि कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा चिंताजनक लगा। इसके साथ ही काली चाय, खट्टे फल तथा हरी चाय में कैंसररोधी गुण होने के बारे में बतलाया जाना भी अच्छा लगा। चुटकुलों में -'किसी ने एक शादीशुदा आदमी से पूछा....जोक काफी अच्छा लगा। धन्यवाद् फिर एक बेहतरीन प्रस्तुति के लिये। सुरेश जी, प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी भेजने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

    नीलमः अब पेश है, दूसरा ख़त, जो भेजा है, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू ने।

    वह लिखते हैं,

    कार्यक्रम टी-टाइम में अनिल जी से गुजरात के हीरा कारोबारी श्रीरामकृष्म एक्सपोर्ट्स के मालिक गोविंद ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 दिनों की छुट्टी का ऐलान किया खबर सुनी। इसके बाद उन्होंने अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों को छुट्टियां बिताने के लिए ले जाने का तोहफा दिया । गोविंद ने एक विशेष एसी ट्रेन बुक कराई और उत्तराखंड के टूर के लिए 90 लाख रुपये रेलवे को दिए । यह कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए सालाना सैर-सपाटा कार्यक्रम का हिस्सा था । पिछले साल उन्हें दिवाली के मौके पर ऋषिकेश ले जाया गया था । मालिक गोविंद को वहां के लोग काकाजी के नाम से पुकारते हैं। काकाजी अपने कर्मचारियों से परिवार के सदस्यों की तरह ही पेश आते हैं और उनके साथ घूमने भी जाते हैं । सैर सपाटे के अनुभव को और शानदार बनाने के लिए काकाजी कर्मचारियों के परिजनों को भी साथ ले गए। इस दौरान सभी ने समाजसेवा भी की।

    अगली जानकारी में अनिल जी ने बताया कि भारत सरकार ने पांच सौ और एक हजार के नोट के बाद मुद्रा के लिहाज से देश का सबसे बड़ा दो हजार का नया नोट जारी किया है । हालांकि इससे पहले दस हजार का नया नोट भी जारी हुआ था ! 1935 में स्थापना के बाद आरबीआई ने 1938 में दस हजार रुपए मूल्य का नोट छापा था । इसे 1946 में वापस ले लिया गया था । तब कानपुर का भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय बर्मा (अब म्यांमार) से लेकर भारत के एक बड़े हिस्से के लिए करेंसी चेस्ट का काम करता था । 1954 में भी दस हजार रुपये के नोट छापे गए थे जो 1978 तक चले। रिपोर्ट् अच्छी लगी।

    वहीं

    नीलम जी से एक अजीबोगरीब मामले में अमेरिका के मिशिगन प्रांत की एक अदालत ने एक कुत्ते को दूसरे कुत्ते की हत्या के लिए मौत की सजा सुना दी । मारे गए कुत्ते से उसका डीएनए टेस्ट का मिलान न होने पर उसे बरी कर दिया ।

    बॉलीवुड की ख़बर में नीलम जी बताया ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जो चैरिटी वर्क भी करते हैं । अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कई अभियान और चैरीटीज में अपना सहयोग देती हैं । इसके अलावा वह NDTV's ग्रीनाथन की ब्रांड एबेसेडर भी हैं । अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने पहले ही आई बैंक को अपनी आंखे दान कर चुकी हैं । इसके अलावा यह टू हेल्प दी निडी की संस्थापक भी हैं । वहीं शबाना आजमी यूपी में मिजवां नाम का एनजीओ चलाती हैं, जो वहां के चिकनकारी के काम को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करता है। धन्यवाद ।

    आज के प्रोग्राम में पेश सभी हंसगुल्ले अच्छे लगे।

    अनिलः दोस्तो, जैसा कि हम सभी जानते हैं, हमारे मॉनिटर और पश्चिम बंगाल के श्रोता रविशंकर बसु प्रोग्राम के बारे में हमेशा टिप्पणी भेजते हैं। लेकिन इन दिनों वे बीमार हैं, उन्हें टाइफाइड हुआ है। डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। इसलिए वह टी-टाइम प्रोग्राम में पत्र नहीं भेज पाए। साथ ही रिसेप्शन रिपोर्ट भी नहीं भेज सके हैं। हम सीआरआई की ओर से जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

    उम्मीद करते हैं कि वह फिर से सीआरआई के लिए पत्र और सुझाव भेजेंगे।

    शुक्रिया।

    इसी के साथ श्रोताओं की टिप्पणी यहीं संपन्न होती है, अब पेश हैं हंसगुल्ले।

    पहला जोक....

    भारतीय मां...

    पत्रकार : आपका बेटा गूगल का CEO बन गया है। आंटी आपको कैसा लग रहा है?

    मां : ठीक है, लेकिन थोड़ी मेहनत और कर लेता तो सरकारी नौकरी लग जाती।

    दूसरा जोक...

    पत्नी - चलो आज बाहर घूमने चलते हैं और हां, बाइक मैं ड्राइव करूंगी.

    पति -अच्छा ! इसका मतलब जाएंगे कार में और आएंगे अखबार में ...

    तीसरा जोक

    टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो

    तो अपनी टीचर को मां समझोXhellip;.

    संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा

    -

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040